मेरठ । सरधना रोड पर कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में आपसी लड़ाई में कुछ बदमाशों ने मिलकर एक हिस्ट्रीशीटर की ईंट से पीट-पीटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को घर के पास फेंक दिया। पुलिस ने शव को पोस्मार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के सरधना रोड गली नंबर दो निवासी राहुल थाने का हिस्ट्रीशीटर था। गुरुवार की रात अज्ञात बदमाशों ने उसकी ईंट से पीट-पीटकर हत्या कर दी। इसके बाद राहुल के शव को उसके घर के पास नाले में फेंक दिया। शुक्रवार को लोगों ने नाले में शव पड़ा देखा तो कंकरखेड़ा पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पड़ताल की और लोगों द्वारा शिनाख्त करने के बाद परिजनों को सूचना दी। राहुल के सिर में गहरी चोटों के निशान थे। पुलिस का अनुमान है कि संभवतः ईंट से पीट-पीटकर उसकी हत्या की गई है।
शव को पोस्मार्टम के लिए भेजकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। फोरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। लोगों ने पुलिस को बताया कि मृतक राहुल का अपने भाई से भी विवाद चल रहा था। राहुल पर सात मुकदमे दर्ज थे। परिजनों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। कंकरखेड़ा थाने के एसएसआई कृष्णपाल सिंह के अनुसार, राहुल नशे का आदी था और कुछ समय पहले उसने अपने हिस्से की जमीन बेच दी थी। पुलिस को घटनास्थल से कुछ दूरी पर खून से सनी ईंट भी बरामद हुई। पुलिस सर्विलांस और सीडीआर के जरिए जांच में जुटी है।
Meerut
मेरठ। सरधना थाना क्षेत्र के खिर्वा गांव में गुरुवार की देर रात सपा नेता के घर के बाहर फायरिंग की गई। इसके बाद घर के बाहर तोड़फोड़ कर दी। सपा नेता के भाई ने भागकर अपनी जान बचाई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
खिर्वा गांव निवासी अब्बास जैदी समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव हैं। गुरुवार की देर रात सपा नेता के घर के बाहर अज्ञात लोगों ने फायरिंग कर दी। घटना के समय सपा नेता का भाई कुत्ते को खाना डाल रहा था। फायरिंग की आवाज सुनकर वह अपनी जान बचाकर घर के अंदर छिप गया। पहले तो परिजनों ने फायरिंग को आतिशबाजी की आवाज समझा। इसके बाद अज्ञात लोगों ने घर के बाहर तोड़फोड़ की और फरार हो गए।
उनके भागने के बाद परिजन घर से बाहर निकले और दीवार में गोली के निशान देखे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घर के बाहर से कई खोखे बरामद किए। सपा नेता के पिता मुस्तफा हुसैन ने सरधना थाने में तहरीर दी। सरधना थाना प्रभारी प्रताप सिंह के अनुसार मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जल्दी ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
मेरठ। दस वर्ष से अधिक पुराने डीजल और 15 वर्ष से पुराने पेट्रोल वाहनों के संचालन पर मेरठ में सख्ती बरती जाएगी। परिवहन विभाग ने ऐसे वाहन मालिकों को एनओसी कटवाने के लिए कहा है। ऐसा नहीं होने पर वाहन मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
इस समय दिल्ली और एनसीआर में प्रदूषण के कारण हालात बहुत खराब हैं। दिल्ली में बीएस-4 डीजल बसों के प्रवेश पर रोक लग चुकी है तो नोएडा में भी बीएस-3 और बीएस-4 वाहनों के संचालन पर सख्ती की जा रही है। ऐसे में मेरठ का परिवहन विभाग पुराने वाहनों के संचालन पर सख्त हो गया है।
मेरठ के सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन कुलदीप सिंह ने बताया कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश से 15 वर्ष पुराने पेट्रोल वाहन एवं 10 वर्ष पुराने डीजल वाहनों का एनसीआर क्षेत्र में संचालन बंद किया गया है। ऐसे वाहनों की एनओसी जारी करने और पंजीकरण रद्द करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद प्रदेश के परिवहन आयुक्त ने ऐसे वाहनों के खिलाफ सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं। मेरठ के ऐसे वाहन स्वामी अपने वाहनों की अन्य जिलों के लिए एनओसी कटवा लें या पंजीकृत स्क्रैप डीलर का प्रमाण पत्र संलग्न करके पंजीयन निरस्तीकरण के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करें। ऐसा नहीं करने वाले वाहनों का पंजीकरण रद्द कर उन पर कार्रवाई की जाएगी।
यूपी: स्मार्ट मीटर में गड़बड़ियां बेशुमार, कुछ रिवर्स व नो डिस्प्ले तो कुछ बेहद तेज चलते मिले
लखनऊ। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पश्चिमाचंल विद्युत वितरण निगम की जांच में हाईटेक विद्युत मीटर कबाड़ निकले। कोई आगे भागता मिला, तो कुछ पीछे की तरफ ही भागते रहे। यही नहीं कुछ मीटर तो नो डिस्प्ले बताने लगे। बड़े मात्रा में बिजली मीटरों की गड़बड़ी ने उपभोक्ता परिषद द्वारा उठाये जा रहे गड़बड़ी की बात को भी खुद सिद्ध भी कर दिये हैं। अब उपभोक्ता परिषद ने पूरे प्रदेश के स्मार्ट मीटरों की जांच की मांग उठाई है।
स्मार्ट मीटर बनाने वाली कंपनी तीन साल की गारंटी देती है। इस तीन साल के पीरियड में पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम ने स्मार्ट मीटरों की जांच कराई, जिसमें 7167 मीटर आगे भागते हुए मिले। वहीं 4911 मीटर पीछे भागने लगे। वहीं 8238 मीटर नो डिस्प्ले हो गये। इतने बड़े पैमाने पर मीटरों की खराबी मिलने पर राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने सवाल उठाए हैं और कहा है कि यह मुद्दा परिषद वर्षों से उठा रहा है। इसमें बड़ा घोटाला है। मीटरों की जांच पूरे प्रदेश में होनी चाहिए। दोषियों को सख्त सजा दी जानी चाहिए। इसके साथ ही मीटर निर्माता कंपनी को ब्लैक लिस्टेड करने की भी मांग उठायी।
पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम ने पिछले तीन वर्षों में विभिन्न कंपनियों से जो मीटर खरीदा, उसमें गारंटी पीरियड में 30268 मीटर खराब पाए गए। इसमें से सबसे बड़ा चौकाने वाला मामला यह आ रहा है कि 7167 मीटर केवल पश्चिमांचल कंपनी में पिछले तीन वर्षों में रीडिंग जंप वाले पाए गए। यही नहीं 4911 मीटर स्वत: बैक होते पाए गए। यानी की पीछे चल गए। इसी प्रकार से लगभग 8238 मीटर नो डिस्पले के पाए गए। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश की बिजली कंपनियों में किस प्रकार के मीटर खरीदे जा रहे हैं और उसका खामियाजा प्रदेश की जनता भुगत रही है।
उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष व राज्य सलाहकार समिति के सदस्य अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि प्रमुख रूप से जिन मीटर निर्माता कंपनियों के मीटर सबसे ज्यादा गारंटी पीरियड में खराब पाए गए। उनमें प्रमुख रूप से पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के अंतर्गत मॉडर्न ट्रांसफार्मर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के सबसे ज्यादा गारंटी पीरियड में कुल लगभग 14696 मीटर गारंटी अवधि में खराब पाए गए। इसी प्रकार एचपीएल इलेक्ट्रिक एंड पावर कंपनी के सिंगल फेस व थ्री फेस के कुल गारंटी अवध में 4902 मीटर खराब पाए गए, जिसमें 254 मीटर जंप के पाए गए और लगभग 237 मीटर स्वत बैक के पाए गए 1570 नो डिस्पले आरटीसी व अन्य कारणों से खराब पाए गए इसी प्रकार से एवन मीटर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कुल लगभग थ्री फेस व सिंगल फेस के जो मीटर गारंटी अवधि में खराब पाए गए उनकी संख्या लगभग 3048 थी जिसमें जंप के लगभग 124 और स्वता बैक के 214 मीटर पाए गए व 836 नो डिस्प्ले पाये गये।
मेरठ । पश्चिम उत्तर प्रदेश के शहर मेरठ में आज सुबह लोहिया नगर थाना क्षेत्र में सत्यकाम इंटरनेशनल स्कूल के पास एक मकान में चल रही साबुन बनाने की फैक्टरी की छत भरभरा कर गिर गई। इसका मलबा हटाते समय भीषण विस्फोट हो गया। इस दौरान चार लोगों की मौत हो गई। कई लोग घायल हो गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुःख जताते हुए अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य के निर्देश दिए हैं।
पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। यह मकान संजय गुप्ता का है। आलोक गुप्ता और गौरव गुप्ता मकान के किरायेदार हैं। इस मकान में साबुन बनाने की फैक्टरी चल रही थी। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि आसपास के दो-तीन मकान धराशायी हो गए। स्कूल की इमारत के शीशे भी टूट गए।
सूचना मिलते ही जिलाधिकारी दीपक मीणा और एसएसपी रोहित सिंह सजवाण समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे। मलबे में अभी भी कई लोगों के दबे होने की आशंका है। इस तेज धमाके से 33 केवी की विद्युत लाइन के खंभे भी टूट गए। गंभीर रूप से घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जिलाधिकारी दीपक मीणा का कहना है कि मृतकों की अभी पहचान नहीं हो सकी है। ये सभी फैक्टरी में काम करने वाले मजदूर हो सकते हैं। बताया गया कि रिहायशी इलाके में यह फैक्टरी पिछले छह वर्ष से चल रही थी। रेस्क्यू के दौरान इमारत का बाकी हिस्सा भी भरभराकर ढह गया। इससे एक जेसीबी चालक घायल हो गया। यह तो अच्छा है कि सत्यकाम स्कूल में बच्चे नहीं आए थे। अगर स्कूल में बच्चे होते तो बड़ा हादसा हो सकता था। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का कहना है अभी तक जानकारी में आया है कि साबुन में इस्तेमाल करने वाले किसी केमिकल से विस्फोट हुआ है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।
उधर, मेरठ हादसे पर मुख्यमंत्री योगी ने दुख जताते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे में हुई जनहानि पर दुख जताया है। साथ ही घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।
मेरठ। मेरठ में बुधवार की देर रात बदमाशों ने बच्चा पार्क से पनीर कारोबारी का अपहरण कर लिया। इस अपहरण को कारोबारी की भाभी ने ही कराया था। पुलिस के सक्रिय होने के बाद बदमाश जानी थाना क्षेत्र के सिसोला में कारोबारी को सड़क पर फेंककर फरार हो गए।
पूर्वा महावीर निवासी शमशाद अली ने बताया कि उनका बेटा वासिब अली डेयरी और पनीर का काम करता है। बुधवार की देर रात वासिब स्कूटी से बच्चा पार्क स्थित इलेक्ट्रानिक शोरूम में अपने दोस्त बासित से मिलने पहुंचा था। वासिब के शोरूम के बाहर स्कूटी रोकते ही पीछे से आई ईको कार सवार पांच लोगों ने वासिब की पिटाई शुरू कर दी। इसके बाद उसे कार में डालकर फरार हो गए। यह देखकर वासिब के दोस्त बासित ने कार का नंबर नोट कर लिया और 112 नंबर पर पुलिस व वासिब के परिजनों को घटना की सूचना दी। इसके बाद पुलिस सक्रिय हो गई।
वासिब के पिता का कहना है कि उनके बड़े बेटे आसिफ का अपने ससुराल पक्ष से विवाद चल रहा है। इसमें मुकदमेबाजी भी चल रही है। उनके बेटे का कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं है। यह बात सुनकर पुलिस को आसिफ के ससुराल वालों पर शक हुआ। पुलिस ने ससुराल पक्ष के लोगों से पूछताछ की तो उन्होंने अपहरण की बात स्वीकार कर ली। इसके बाद पुलिस सक्रिय हो गई तो बदमाशों ने जानी थाना क्षेत्र के सिसोला में सड़क पर ही वासिब को फेंक दिया। पुलिस ने वासिब को सकुशल बरामद कर लिया।
पुलिस को वासिब ने बताया कि पहले बदमाश उसे कार में सिवालखास ले गए और इसके बाद दोबारा सिसोला ले गए। पुलिस द्वारा अपना पीछा किए जाने पर बदमाशों ने उसे सड़क किनारे फेंक दिया। उसका अपहरण भाभी आबतारा और बहनोई आदिल ने कराया। कार में उसकी भाभी, बहनाई, भाभी के दो भाई और मामा थे। भाभी उनसे 13 लाख रुपए मांग रही थी। इसे लेकर परिवार को धमकी भी दी थी।
अपहरणकर्ताओं ने ढाई घंटे में तीन गाड़ियां बदलीं। वैन में अपहरण करने के बाद पहले परतापुर ले गए। वहां से सिवालखास में आर्टिगा गाड़ी बदली। इसके बाद फिर से सिवालखास में डिजायर कार में उसे डाला और सिसोला पहुंच गए। सीओ कैंट पूनम सिरोही ने बताया कि कारोबारी को उसके ही रिश्तेदारों ने विवाद के चलते उठाया था। युवक को सकुशल बरामद कर लिया गया। आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
मेरठ। हापुड़ जनपद के धौलाना थाना क्षेत्र के देहरा गांव में धौलाना-मसूरी मार्ग पर बुधवार की देर रात एक अनियंत्रित ट्रक दीवार तोड़कर ढाबे में घुस गया। इस दुर्घटना में ढाबे में खाना खा रहे चार लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
धौलाना थाना क्षेत्र में धौलाना-मसूरी मार्ग पर जुबैदा मैरिज होम के पास देहरा गांव के निकट एक ढाबे पर बुधवार की देर रात कुछ लोग बैठे खाना खा रहे थे। अचानक एक अनियंत्रित डीसीएम ट्रक दीवार तोड़कर ढाबे में घुस गया। इस दुर्घटना में ढाबे में खाना खा रहे चार लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया।
रात में ही एसपी अभिषेक वर्मा, एएसपी राजकुमार, सीओ वरुण मिश्रा मौके पर पहुंचे। मृतकों में से अभी दो लोगों की शिनाख्त हो पाई है। इनमें एटा जनपद गांव गंगापुर का अरुण, कासगंज के कुंवरपुर के जितेंद्र के रूप में हुई। पुलिस अधिकारियों ने रात में ही बचाव कार्य किया। दीवार के मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला। आशंका व्यक्त की गयी है कि ट्रक चालक शराब के नशे में था। सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त कराई जा रही है। ट्रक और चालक को कब्जे में ले लिया गया है।
मेरठ। पूर्व आईपीएस अधिकारी और आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने प्रदेश के जलशक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने राज्य मंत्री पर अपने पद का दुरुपयोग करने और सरकारी कामों का ठेका अपने रिश्तेदारों को दिलाने, अवैध कॉलोनी निर्माण हिस्सेदारी के आरोप लगाए।
सर्किट हाउस में बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में अमिताभ ठाकुर ने कहा कि राज्य मंत्री दिनेश खटीक अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश शासकीय नियमावली के अनुसार कोई विधायक और मंत्री अपने विधानसभा क्षेत्र में सरकारी कामों या सरकारी लाभ के लिए ठेका किसी सगे संबंधी, रिश्तेदार को नहीं दिला सकते। इसके बावजूद प्रदेश के राज्य मंत्री दिनेश खटीक अपने पद का दुरुपयोग कर नियमों के विपरीत जाकर सगे रिश्तेदारों को काम दिलवा रहे हैं।
पूर्व आईपीएस ने आरोप लगाया कि अधिकारियों पर दबाव बनाकर यह ठेके दिलवाए गए हैं। पत्रकारों को दो लिस्ट देते हुए उन्होंने राज्य मंत्री के संबंधियों को मिले ठेकों का जिक्र किया है। इसकी शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से करके जांच कराकर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने सीना गांव के एक युवक को फोन पर धमकी देने के मामले में भी राज्य मंत्री पर कार्रवाई की मांग की और पुलिस पर भी सवाल उठाए।
मेरठ। मेरठ के चौधरी चरणसिंह विश्वविद्यालय के हॉस्टल में बीटेक के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसके बाद छात्रों ने हॉस्टल में जमकर हंगामा किया और विश्वविद्यालय का गेट बंद कर दिया। छात्रों ने कुलपति को मौके पर बुलाने की मांग को लेकर शव को नहीं उठने दिया। पुलिस अधिकारी छात्रों से बातचीत कर रहे हैं।
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय छात्रावास के रूम नंबर 99 में मंगलवार सुबह बनारस के रहने वाले प्रशांत ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रशांत बीटेक तृतीय वर्ष का छात्र था। सुबह प्रशांत के साथ रूम में रहने वाले दो छात्र क्लास के लिए चले गए लेकिन प्रशांत ने क्लास में जाने से मना कर दिया था। इसके बाद जब प्रशांत ने दरवाजा नहीं खोला तो उसे फोन किया गया। फोन नहीं उठने पर चिंतित छात्रों ने कमरे का दरवाजा तोड़ा तो प्रशांत का शव लटका हुआ था।
इसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई। सूचना पर मेडिकल थाना पुलिस मोके पर पहुंची। चर्चा है कि प्रशांत की चार विषयों में बैक थी। पुलिस ने शव को नीचे उतारा। मौके से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दी है। छात्र के आत्महत्या करने की खबर फैलते ही अन्य छात्र इकट्ठा हो गए और हॉस्टल के मुख्य द्वार पर हंगामा शुरू कर दिया। छात्रों ने कहा कि यह सुसाइड नहीं बल्कि हत्या है। छात्रों का एक गुट मौके पर कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला को बुलाने की मांग पर अड़ गया और शव उठवाने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि कुलपति मौके पर आएं और जवाब दें कि आखिर छात्र ने सुसाइड क्यों किया ? जबकि छात्रों का दूसरा गुट कह रहा था कि पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है। इसलिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाए।
छात्रों ने मौके पर पहुंचे डिप्टी रजिस्ट्रार और चीफ वार्डन को घेर कर अपने बीच बैठा लिया। छात्रों ने विश्वविद्यालय के गेट बंद कर दिए और लोगों का आना-जाना बंद कर दिया। छात्रों का आरोप है कि छात्र को कुछ विषयों में कम अंक मिले थे, इसलिए वह तनाव में था। एसपी सिटी पीयूष कुमार भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। एसपी सिटी के अनुसार, बीटेक छात्र की आत्महत्या की सूचना मिली है। छात्र कुलपति को बुलाने की मांग पर अड़े है। छात्रों से बातचीत की जा रही है।
मेरठ। सम्राट मिहिर भोज को लेकर मेरठ जनपद में फिर से विवाद छिड़ गया है। सोमवार को मवाना में गुर्जर समाज द्वारा बिना अनुमति मिहिर भोज जयंती यात्रा निकालने पर पुलिस ने यात्रा रोक दी। इस पर गुर्जर समाज के लोगों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान उनकी पुलिस के साथ धक्कामुक्की हुई। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने भी इस यात्रा का विरोध किया। पुलिस ने सपा विधायक अतुल प्रधान समेत कई लोगों को हिरासत में ले लिया। इसके बाद प्रदेश के राज्य मंत्री दिनेश खटीक और सपा विधायक ने मिहिर भोज की मूर्ति पर माल्यार्पण किया।
सम्राट मिहिर भोज को लेकर गुर्जर समाज ने सोमवार को मवाना में यात्रा निकालने की तैयारी कर ली थी। पुलिस प्रशासन ने इस यात्रा को निकालने की अनुमति नहीं दी थी। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने भी इस यात्रा को निकालने का विरोध किया। करणी सेना ने कहा कि मिहिर भोज को लेकर मामला कोर्ट में विचाराधीन है। इसलिए यात्रा न निकाली जाए। पुलिस प्रशासन ने यात्रा नहीं निकालने देने की तैयारी कर ली थी, लेकिन सरधना के सपा विधायक अतुल प्रधान, मुखिया गुर्जर, कुलविंदर गुर्जर समेत गुर्जर समाज के युवाओं ने बिना अनुमति ही यात्रा शुरू कर दी। जिस पर पुलिस ने यात्रा को रुकवा दिया।
इस पर गुर्जर समाज के लोगों ने जमकर हंगामा किया और पुलिस के साथ धक्कामुक्की की। पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए सपा विधायक अतुल प्रधान समेत कई लोगों को हिरासत में ले लिया। एडीएम प्रशासन अमित कुमार, एसपी देहात कमलेश बहादुर, एसडीएम मवाना, सीओ मवाना आशीष शर्मा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने धारा 144 लगी होने का हवाला देकर यात्रा निकालने की अनुमति देने से इनकार कर दिया। केवल पैदल जाकर ही मिहिर भोज की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने की अनुमति दी गई।
अधिकारियों से वार्ता के बाद सपा विधायक और अन्य लोगों को पुलिस की गाड़ी से प्रतिमा तक जाने पर सहमति दी। इसके बाद लोगों को दो बसों में भरकर माल्यार्पण के लिए प्रतिमा तक ले जाया गया। गुर्जर समाज के लोगों ने हंगामा करते हुए बस के शीशे फोड़ दिए। इसके पुलिस ने सख्ती करते हुए लोगों को रोक दिया। कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर तैनात रही और ड्रोन के जरिए पूरे हालात पर निगाह रखी।
इसके बाद प्रदेश के जलशक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पैदल जाकर ही मिहिर भोज की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद सपा विधायक ने भी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। एसपी देहात कमलेश बहादुर के अनुसार, धारा 144 लगी होने के कारण यात्रा निकालने की अनुमति नहीं दी गई थी।