मेरठ। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में एसएससी परीक्षाओं में फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह के तीन बदमाशों को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। एसटीएफ इन आरोपितों को बुलंदशहर से गिरफ्तार करके लाई है और उनसे पूछताछ में जुटी है।
एसटीएफ मेरठ यूनिट ने सरकारी नौकरियों की परीक्षा में फर्जीवाड़ा कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। एसटीएफ ने बुलदंशहर से तीन लोगों को गिरफ्तार करके फर्जीवाड़े का खुलासा किया है। एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश सिंह के अनुसार, बुलंदशहर के गुलावठी से तीनों आरोपितों को पकड़ा गया है और मेरठ लाकर उनसे पूछताछ की जा रही है। पकड़े गए आरोपितों में तरुण पुत्र सत्यवीर सिंह निवासी विकास कॉलोनी गुलावठी जनपद बुलंदशहर, रोबिन सिंह पुत्र रविंद्र सिंह निवासी ग्राम बंबोई थाना गुलावठी जनपद बुलंदशहर और सचिन कुमार पुत्र मुकेश कुमार निवासी ग्राम भटौना थाना गुलावठी जनपद बुलंदशहर शामिल हैं।
एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ये तीनों मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की एसएससी जीडी की परीक्षा में अभ्यर्थियों को पास कराने के नाम पर पैसा वसूलते थे। इन राज्यों में एसएससी जीडी एग्जाम में मेरिट कम जाती है। इन परीक्षाओं में उत्तर प्रदेश के युवा भी आवेदन करते हैं। तीनों आरोपित उत्तर प्रदेश के युवाओं से इन परीक्षाओं में पास कराने के नाम पर पांच लाख रुपए लेते हैं।
इन युवाओं को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के फर्जी डोमेसाइल, जाति प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र और आधार कार्ड बनाकर देते थे। रोबिन का काम तरुण और मनोज को भर्ती होने के लिए अभ्यर्थी लाकर देना था। तरुण और मनोज दोनों मिलकर एसएससी की परीक्षाओं में अन्य राज्य के फर्जी आधार कार्ड व फर्जी मूल निवास प्रमाण सचिन से बनवाते हैं। आरोपितों के पास से पांच मोबाइल फोन, लैपटॉप, फर्जी कागजात मिले हैं। एसटीएफ आरोपितों से पूछताछ में जुटी है।