नई दिल्ली । भारत 1200.8 अंको के साथ नवीनतम फीफा रैंकिंग में 102वें स्थान पर है। हालांकि भारतीय टीम अंतरराष्ट्रीय ब्रेक के बाद एशिया में 18वें स्थान पर बनी हुई है।
भारत के अंतरराष्ट्रीय ब्रेक की शुरुआत 2026 फीफा विश्व कप क्वालीफायर राउंड 2 के ओपनर में कुवैत के खिलाफ ऐतिहासिक जीत के साथ हुई। इगोर स्टिमैक की टीम ने कुवैत को 1-0 से हराया।
भारतीय टीम का दूसरा मुकाबला ओडिशा में कतर के खिलाफ था, जहां भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। इन दो परिणामों के बाद भारत को इस महीने कुल 1200.8 के साथ 1.96 अंक प्राप्त हुए, जो कि अगली सर्वश्रेष्ठ टीम – कोसोवो से 1.97 अंक पीछे है।
वहीं, तीन बार का विश्व कप चैंपियन अर्जेंटीना नवीनतम फीफा रैंकिंग में शीर्ष पर बना हुआ है, जबकि इंग्लैंड शीर्ष तीन में पहुंच गया है। गुरुवार को फीफा द्वारा जारी नवीनतम रैंकिंग में अर्जेंटीना 1855.20 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर कायम है, उसके बाद फ्रांस है, जबकि कोलंबिया और अर्जेंटीना से लगातार हार के कारण ब्राजील, जो पहले तीसरे स्थान पर था, पांचवें स्थान पर खिसक गया।
इंग्लैंड तीसरे और बेल्जियम चौथे स्थान पर पहुंच गया। नीदरलैंड छठे स्थान पर पहुंच गया है, जबकि पुर्तगाल, स्पेन, इटली और क्रोएशिया शीर्ष दस से बाहर हो गए हैं। नवंबर 2023 में पूरी दुनिया में कुल 188 अंतरारष्ट्रीय मैच खेले गए, जिसमें 2026 फीफा विश्व कप क्वालीफायर अफ्रीका, एशिया और दक्षिण अमेरिका में हुए।
Uncategorized
कोलकाता। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरुवार को शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार के मामले में मैराथन छापेमारी की है। मुर्शिदाबाद के तृणमूल कांग्रेस के विधायक जफीकुल इस्लाम के घर जब केंद्रीय एजेंसी के अधिकारी छापेमारी करने पहुंचे तो उनके घर के पीछे दो बोरे में भरकर फेके गए संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए गए हैं। इसे जब्त कर इसकी जांच शुरू कर दी गई है।
केंद्रीय एजेंसी के एक सूत्र ने बताया है कि इन दस्तावेजों की इलेक्ट्रॉनिक जांच की जाएगी। सुबह करीब 6:30 बजे के करीब केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों का एक दल अर्ध सैनिक बलों की सुरक्षा को साथ लेकर बड़ग्या इलाके में विधायक के घर छापेमारी की। इसके बाद यहां के स्थानीय कारोबारी सुजल अंसारी के घर भी तलाशी अभियान चलाया गया है।
सूत्रों ने बताया है कि दोनों शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किए गए तृणमूल नेता कुंतल घोष के करीबी हैं। सीबीआई ने केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की मदद से विधायक के घर को चारों तरफ से घेर कर तलाशी अभियान शुरू किया है। दोपहर दो बजे खबर लिखे जाने तक अभियान चल रहा है।
नई दिल्ली। मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज मजबूती का माहौल बना हुआ है। आज के कारोबार की शुरुआत भी बढ़त के साथ हुई थी। जैसे-जैसे कारोबार बढ़ता गया, वैसे-वैसे शेयर बाजार में भी तेजी बढ़ती गई। हालांकि बीच में यदा-कदा बिकवालों ने दबाव बनाने की कोशिश भी की। इसके बावजूद शेयर बाजार में लगातार तेजी बनी रही। पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स और निफ्टी 0.62 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को सेंसेक्स 204.16 अंक यानी 0.31 प्रतिशत की मजबूती के साथ 66,174.20 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 95 अंक यानी 0.48 प्रतिशत की छलांग लगा कर 19,889.70 अंक के स्तर पर मंगलवार के कारोबार का अंत किया था।शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से हीरो मोटोकॉर्प, टेक महिंद्रा, विप्रो, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एलटी माइंडट्री के शेयर 2.82 प्रतिशत से लेकर 1.38 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर, कोल इंडिया, बीपीसीएल, डिवीज लेबोरेट्रीज, ओएनजीसी और टाइटन कंपनी 0.37 प्रतिशत से लेकर 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।
अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,007 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,411 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 596 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 28 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 2 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 43 शेयर हरे निशान में और 7 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।
बीएसई का सेंसेक्स आज 207.06 अंक की उछाल के साथ 66,381.26 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही खरीदारों ने अपना जोर बना दिया, जिसके कारण इस सूचकांक की चाल में तेजी आ गई। हालांकि बीच-बीच में बिकवाली का दबाव बनाने की भी कोशिश होती रही। इसके बावजूद चौतरफा खरीदारी के सपोर्ट से इस सूचकांक की चाल में लगातार तेजी बनी रही। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 412.62 अंक की मजबूती के साथ 66,586.82 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 86.85 अंक की तेजी के साथ 19,976.55 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही खरीदारी का जोर बन जाने के कारण इस सूचकांक की चाल में भी लगातार तेजी आती गई। बिकवाली के मामूली झटकों के बावजूद ये सूचकांक तेजी से ऊपर की ओर बढ़ता रहा और थोड़ी ही देर में इस सूचकांक ने 20 हजार अंक के स्तर को पार कर लिया। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 123.10 अंक की मजबूती के साथ 20,012.80 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज प्री ओपनिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार ने बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 146.84 अंक यानी 0.22 प्रतिशत की तेजी के साथ 66,334.07 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 92.95 अंक यानी 0.50 प्रतिशत मजबूत होकर 19,989.35 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।
नई दिल्ली । जॉब फॉर लैंड मामले में पूर्व रेलमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव के कथित सहयोगी अमित कात्याल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी इस मामले में धन शोधन जांच के सिलसिले में की गई है।
ईडी ने अमित कात्याल को पटना में देररात हिरासत में लिया था। कात्याल को स्थानीय अदालत में पेश किए जाने की संभावना है। कारोबारी अमित एके इन्फोसिस्टम के प्रमोटर हैं। यह कंपनी जमीन के बदले नौकरी मामले में मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल रही है। कात्याल और एके इंफोसिस्टम जमीन घोटाले में ईडी और सीबीआई की जांच के दायरे में हैं।
सिलीगुड़ी। राज्य में एक के बाद एक धोखाधड़ी और फर्जीवाड़ा के मामले सामने आ रहे हैं। शनिवार को केंद्रीय जांच एजेंसी ने पासपोर्ट फर्जीवाड़ा के मामले में कई जगहों पर छापेमारी शुरू की है। इसी क्रम में शनिवार को केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने सिलीगुड़ी के नक्सलबाड़ी में छापेमारी की है।
सूत्रों के अनुसार आज सुबह करीब तीन बजे सिलीगुड़ी संलग्न नक्सलबाड़ी के पानीघाटा मोड़ स्थित वरुण सिंह राठौड़ नाम के एक शख्स के घर पर अचानक सीबीआई ने छापा मारा है।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक इस ऑपरेशन में सात से दस अधिकारी शामिल है। बताया गया है कि वरुण सिंह राठौड़ पासपोर्ट फर्जीवाड़े में शामिल है।
फर्जी पासपोर्ट गिरोह पर केंद्रीय एजेंसी की नकेल
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों में चल रहे फर्जी पासपोर्ट गिरोह पर केंद्रीय एजेंसी सीबीआई ने नकेल कसना शुरू कर दिया है। पासपोर्ट फर्जीवाड़े के आरोप में सीबीआई ने राज्य के कई हिस्सों में छापेमारी की है। कोलकाता के रूबी, साल्ट लेक के अलावा हावड़ा में भी सीबीआई का तलाशी अभियान चल रहा है। खबर है कि केंद्रीय जांच एजेंसी दार्जिलिंग और सिलीगुड़ी में भी छापेमारी कर रही है। सीबीआई के एक अधिकारी के मुताबिक, शनिवार को देशभर में कम से कम 50 जगहों पर तलाशी चल रही है।
सीबीआई की छह सदस्यीय टीम शनिवार सुबह हावड़ा के उलुबेरिया के महिशाली निवासी शेख सहनूर के घर पहुंची है। सहनूर के घर को केंद्रीय बलों ने घेर रखा है और अंदर अधिकारियों की तलाशी चल रही है। उससे पूछताछ भी हो रही है।
सूत्रों के मुताबिक जांचकर्ता सहनूर के जवाब से संतुष्ट नहीं हुए इसके बाद उसे आगे की पूछताछ के लिए हिरासत में लेकर केंद्रीय एजेंसी के अधिकारी निजाम पैलेस पहुंचे हैंं। उधर, रूबी इलाके में स्थित पासपोर्ट कार्यालय में सुबह सात बजे सीबीआई की एक बड़ी टीम पहुंची।
सहनूर के पड़ोसियों के मुताबिक, वह वीजा और पासपोर्ट बनाने का काम करता था। उसका ऑफिस साल्ट लेक में है। शनिवार सुबह सीबीआई की टीम सहनूर के घर में दाखिल हुई तो इलाके में सनसनी फैल गई। सुबह 11 बजे तक सीबीआई की टीम उसे हिरासत में लेकर रवाना हो गई।
जांच एजेंसी के एक सूत्र के मुताबिक यह एक अलग राज्य का मामला है। फर्जी पासपोर्ट बनाने के आरोपों की जांच के लिए सीबीआई जगह-जगह तलाश कर रही है। कम से कम 24 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
नई दिल्ली । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्ला खान से जुड़े अवासीय परिसरों पर आज सुबह छापा मारा है।
ईडी ने दिल्ली के ओखला स्थित खान के आवास की तलाशी ली है। फिलहाल केंद्रीय जांच एजेंसी की कार्रवाई जारी है।
अमानतुल्लाह दिल्ली विधानसभा में ओखला निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं, उनके तथा कुछ अन्य लोगों के खिलाफ धन शोधन के एक मामले की जांच की जा रही है।
ईडी धन शोधन रोकथाम कानून के प्रावधानों के तहत परिसरों की तलाशी ले रही है। संघीय जांच एजेंसी ने दिल्ली वक्फ बोर्ड में गैरकानूनी नियुक्तियों से जुड़े कथित भ्रष्टाचार मामले में उनके खिलाफ केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की एक प्राथमिकी और दिल्ली के भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (एसीबी) की एक प्राथमिकी पर संज्ञान लिया है। विधायक अमानतुल्लाह खान दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष हैं.
दिल्ली वक्फ बोर्ड वित्तीय अनियमितता मामले में सीबीआई और दिल्ली सरकार की एसीबी दोनों ने अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं। अमानतुल्लाह खान को पिछले साल एसीबी ने गिरफ्तार किया था। तलाशी के दौरान कुछ डायरियां बरामद हुईं थी। ये डायरियां अमानतुल्लाह खान के करीबी लड्डन खान के यहां बरामद हुई। डायरियों में हवाला के जरिए लाखों के लेनदेन का जिक्र था। इनमें से अधिकांश लेनदेन अवैध मनी लॉन्ड्रिंग लेन देन थे, कुछ लेन देन विदेश के भी थे। एसीबी ने अपनी जांच ईडी से साझा की थी।
बीकानेर। राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केन्द्र के बीकानेर परिसर पर वैज्ञानिकों द्वारा भ्रूण प्रत्यर्पण तकनीक एवं हिमीकृत वीर्य का प्रयोग करते हुए भारत में पहली बार घोड़ी के बच्चे का जन्म हुआ है, वैज्ञानिकों ने इसका नाम हिमीकृत वीर्य से उत्पन्न होने के कारण “राज-हिमानी” रखा है।
इस कार्य में केंद्र के वैज्ञानिकों ने भ्रूण उत्पादन के लिए एक नर अश्व के हिमीकृत वीर्य को कृत्रिम गर्भाधान के लिए उपयोग में लिया एवं भ्रूण को औवुलेसन के पश्चात सेरोगेट घोड़ी में स्थानान्तरित किया। गुरुवार तड़के उस घोड़ी ने एक स्वस्थ मादा बच्चे को जन्म दिया। बच्चे का जन्म के समय वजन 35 किलो था। इस तकनीक से आम अश्व पालक को लाभ होगा एवं उच्च गुणवत्ता के अश्वों को पैदा करने में मदद मिलेगी। यह कार्य राष्ट्रीय पशुधन मिशन के अंतर्गत स्वीकृत परियोजना में किया गया जिसके प्रधान अन्वेषक डॉ. टी आर.तालुरी हैं एवं इस कार्य को करने में केंद्र के डॉ. यशपाल, डॉ. आर.ए. लेघा, डॉ. रमेश देदर, डॉ एस सी मेहता, डॉ जितन्द्र सिंह एवं डॉ सज्जन कुमार का सहयोग रहा। इस टीम ने आज तक 18 मारवाड़ी घोड़ियों का भ्रूण विट्रीफाई करने में सफलता प्राप्त आर ली है एवं इनसे सफल गर्भधान एवं बच्चा पैदा करने पर अनुसंधान जारी है।
डॉ. एस. सी. मेहता, प्रभागाध्यक्ष ने केंद्र की इस टीम को सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि इस तकनीक से अच्छे घोड़े एवं घोड़ियों की संख्या में वृद्धि करने में सहायता मिलेगी। साथ ही अश्व संरक्षण एवं संवर्धन में भी मदद मिलेगी।
नयी दिल्ली। एशियन गेम्स 2023 में भारतीय पुरुष वॉलीबॉल टीम बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रही है। टीम ने अपने पहले मैच में कंबोडिया को 3-0 से हराया था। अब भारतीय वॉलीबॉल टीम ने पिछले बार की उपविजेता साउथ कोरिया को हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया है। भारतीय प्लेयर्स ने साउथ कोरिया के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया और लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
भारत ने जीता मैच
भारतीय पुरुष वॉलीबॉल टीम ने साउथ कोरिया को पांच सेट तक चले रोमांचक मुकाबले में हराकर उलटफेर किया और इसी के साथ ग्रुप में टॉप पर रहते हुए एशियाई खेलों के नॉकआउट राउंड में जगह बनाई। भारतीय टीम ने ग्रुप-सी के अंतिम मैच में कोरिया को दो घंटे 38 मिनट में 3-2 (25-27 29-27 25-22 20-25 17-15) से हराया। साउथ कोरिया ने वॉलीबॉल में तीन गोल्ड मेडल जीते हैं। वहीं, भारत की पिछले 10 सालों में कोरियाई टीम के खिलाफ यह पहली जीत है। भारत की मौजूदा रैंकिंग 73 है और साउथ कोरिया की टीम 27वें नंबर पर काबिज है।
ग्रुप-सी में टॉप पर रहा भारत
भारत ने पहले मैच में कंबोडिया को 3-0 से और दूसरे मैच में साउथ कोरिया को 3-2 से हराया। इसी वजह से उसके पांच प्वाइंट्स हैं और ग्रुप में टॉप पर है। ग्रुप-सी में दूसरे नंबर पर साउथ कोरिया की टीम रही है, जिसका एक अंक है। कोरिया के खिलाफ भारतीय टीम के लिए अमित गुलिया और अशवाल राय ने शनदार प्रदर्शन करते हुए टीम को महत्वपूर्ण अंक दिलाए। भारत अगले दौर में चीनी ताइपे या मंगोलिया से भिड़ेगा।
पिछले सीजन 12वें नंबर पर रही थी टीम
भारत ने एशियाई खेलों में अपना पिछला पदक 1986 में ब्रॉन्ज मेडल के रूप में जीता था। इससे पहले 1962 में सिल्वर और 1958 में ब्रॉन्ज हासिल किया था। भारत ने अभी तक एशियन गेम्स में वॉलीबॉल में कुल तीन पदक अपने नाम किए हैं। इंडोनेशिया के जकार्ता में पिछले सीजन में भारतीय वॉलीबॉल टीम 12वें स्थान पर रही थी।
कनाडा के पीएम के बयान को भारत ने किया सिरे से खारिज, विदेश मंत्रालय ने आरोप को बेतुका बताया
नई दिल्ली । भारत ने मंगलवार को कनाडा की संसद में वहां के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की ओर से दिए गए बयान और वहां की विदेश मंत्री के बयान को पूरी तरह खारिज कर दिया है। कनाडा के प्रधानमंत्री ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत की संलिप्तता का आरोप लगाया था।
विदेश मंत्रालय ने इन आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि कनाडा लगातार भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के खिलाफ काम करने वाले खालिस्तान गुटों को पनपने दे रहा है। अपनी कमजोरी से ध्यान भटकाने के लिए वह इस तरह के आरोप लगा रहा है।
मंत्रालय के अनुसार, “कनाडा में हिंसा के किसी भी कृत्य में भारत सरकार की संलिप्तता का आरोप बेतुका और प्रेरित हैं। इसी तरह के आरोप कनाडा के प्रधानमंत्री ने हमारे प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) के समक्ष उठाए थे, जिन्हें पूरी तरह से खारिज कर दिया गया था। हम कानून के शासन के प्रति मजबूत प्रतिबद्धता वाली लोकतांत्रिक देश हैं।”
भारत ने मांग की है कि कनाडा सरकार अपनी धरती से सक्रिय सभी भारत विरोधी तत्वों के खिलाफ त्वरित और प्रभावी कानूनी कार्रवाई करे।
भारत ने आरोप लगाया कि कनाडा की ओर से लगातार खालिस्तानी चरमपंथियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करना चिंता का विषय बना हुआ है। यह भी गहरी चिंता का विषय है कि कनाडा की राजनीतिक हस्तियां इन खालिस्तान तत्वों के साथ सहानुभूति दिखा रही हैं।
भारत ने कहा कि कनाडा में हत्या, मानव तस्करी और संगठित अपराध सहित कई अवैध गतिविधियों को संरक्षण मिलना कोई नई बात नहीं है। विदेश मंत्रालय भारत सरकार को ऐसे घटनाक्रम से जोड़ने के किसी भी प्रयास को अस्वीकार करता है।
कनाडाई पत्रकार ने उठाया सवाल
कनाडा के वरिष्ठ पत्रकार ताहिर असलम गोरा ने निज्जर हत्याकांड में कनाडा सरकार के आरोपों पर सवाल उठाया है। गोरा का कहना है कि हाल ही में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो जी 20 सम्मेलन में हिस्सा लेकर भारत से वापस आए हैं। उनके भारत में रहते मीडिया में कई तरह की विवादित खबरें सामने आई थी। ऐसे समय में निज्जर हत्याकांड को लेकर भारत पर लगाया जा रहा आरोप क्या संकेत देता है?
माना जा रहा है कि भारत पर कनाडाई प्रधानमंत्री ट्रूडो का ताजा आरोप वहां बड़ी संख्या में रह रहे खालिस्तान समर्थक तत्वों के दबाव में दिया गया है। काफी संख्या में खालिस्तान समर्थक वहां की राजनीतिक व्यवस्था में सक्रिय हैं।
अमित शाह बोले, भाजपा-राजग गठबंधन को बिहार की जनता ने सभी 40 लोकसभा सीटें को देने का मन बनाया
पटना। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि बिहार की जनता ने 2024 के लोकसभा चुनाव में सभी 40 सीटें भाजपा-राजग गठबंधन को देने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि बिहार में जनता अराजकता और माफिया राज से त्रस्त है। लालू-नीतीश की सरकार ने फतवा जारी किया था कि रक्षाबंधन, जन्माष्टमी को छुट्टी नहीं होगी। जनता ने उनको ठिकाने लगा दिया।
अमित शाह शनिवार दोपहर बिहार में मधुबनी जिले के झंझारपुर शहर में एक जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बिहार में लालू और नीतीश की सरकार चल रही है। बिहार में गोलीबारी, लूट, अपहरण, पत्रकार-दलितों की हत्या के किस्से बढ़ रहे हैं। ये जो स्वार्थी गठबंधन बना है, वो बिहार को फिर से जंगलराज की दिशा में ले जाने वाला है। लालू सक्रिय और नीतीश निष्क्रिय हो गए हैं। अब आप समझ सकते हैं कि बिहार कैसा चल रहा है।
अमित शाह ने कहा कि आप लोगों ने नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया। उन्होंने कई काम किए। जब हमारा चंद्रयान चंद्रमा पर उतरा तो सभी का मन आनंद से भर गया। जी-20 में हमारे देश का पीएम दुनियाभर के राष्ट्राध्यक्ष के बीच में हथौड़ा लेकर अफ्रीकन यूनियन को शामिल करता है। जी-20 ने गरीब, युवा, किसान सबके लिए अनेक मौके खोलने का काम किया। गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेसियों ने, गठबंधन वालों ने इतने साल राम मंदिर नहीं बनवाया। अब जब बन रहा है तो इनके पेट में दर्द हो रहा है। दस साल तक यूपीए सरकार में लालू यादव रहे। बिहार को सिर्फ दो लाख करोड़ रुपये दिए। मोदी सरकार में बिहार को नौ साल में पांच लाख करोड़ रुपये दिए।
अमित शाह ने कहा कि नीतीश कुमार यूपीए से डर गए हैं। लालू यादव ने अरबों-खरबों का भ्रष्टाचार किया और नीतीश उनके साथ जाकर बैठे हैं। नीतीश कुमार यूपीए के नाम से साथ नहीं आ सकते। इसलिए आईएनडीआईए के नाम से आ रहे हैं। इस अलायंस के कुछ लोग रामचरितमानस का अपमान कर रहे हैं। जदयू और राजद का मेल तेल और पानी जैसा है। ये कभी एक नहीं हो सकते।
अमित शाह ने कहा कि मधुबनी पेंटिंग का दुनिया में जलवा है। मैं सीता मैया की भूमि पर आया हूं। यहीं से उन्होंने देश-दुनिया को बताया कि पतिव्रता धर्म क्या होता है। यह जननायक कर्पूरी ठाकुर जैसे कई वीरों की भूमि है। इसी धरती ने पेंटिंग से न केवल मिथिलांचल, बल्कि भारत सहित पूरी दुनिया में पहचान दिलाई।