City Headlines

Home Business शेयर बाजार में धमाल जारी, निफ्टी 168 अंक भागा, 20,850 के पार बंद, सेंसेक्स 69,381.312 के रिकॉर्ड ऊंचाई पर

शेयर बाजार में धमाल जारी, निफ्टी 168 अंक भागा, 20,850 के पार बंद, सेंसेक्स 69,381.312 के रिकॉर्ड ऊंचाई पर

by Suyash

मुंबई। मंगलवार का दिन बाजार के लिए मंगलमय रहा। बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुले और ऊंचाई समय के साथ बढ़ती गई। निफ्टी 20,858.5 और सेंसेक्स 69,381.312 के रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे। इस तेजी में अधिकतर सेक्टरों का योगदान रहा। मेटल सेक्टर करीब 3 प्रतिशत मजबूती के साथ कारोबार करता नजर आया। बैंक निफ्टी ने भी 47,230.55 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया।
बाजार ने तो अपना रिकॉर्ड हाई बनाया ही, लेकिन इस शानदार तेजी के असली धमाल अदाणी ग्रुप के शेयरों ने मचाया। अदाणी ग्रुप के शेयरों का ओवरऑल मार्केट कैप 13.9 लाख करोड़ रुपये को पार चला गया। केवल मंगलवार के दिन अदाणी ग्रुप शेयरों के मार्केट कैप में 1,92,419 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ। अदाणी ग्रुप के 10 में 7 शेयर 10 फीसदी से ज्यादा मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आए। इसमें भी 5 शेयर अदाणी ग्रीन, अदाणी एनर्जी, अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी टोटल गैस और अदाणी पोर्ट्स में अपर सर्किट तक लगा।
अदाणी ग्रुप शेयरों में ये उछाल हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर अमेरिकी फाइनेंस कंपनी से मिली क्लीन चिट के बाद आया है। इसके साथ ही अंबुजा सीमेंट्स ने सांघी इंडस्ट्रीज में 50 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी खरीदने की खबर ने अदाणी ग्रुप शेयरों को बूस्ट दिया।
सेंसेक्स का 69,381.31 का रिकॉर्ड हाई
सेंसेक्स शानदार मजबूती के साथ 69,168.53 पर खुला। दिन में ये 69,381.31 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा। आखिर में कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स 0.63 प्रतिशत या 431 अंक चढ़कर 69,296 पर बंद हुआ। इसके 20 शेयरों में खरीदारी और 10 में बिकवाली रही।