City Headlines

Home » ईडी ने सट्टेबाजी ऐप के जरिए 400 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले में चार लोगों को किया गिरफ्तार

ईडी ने सट्टेबाजी ऐप के जरिए 400 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले में चार लोगों को किया गिरफ्तार

by Rashmi Singh

नई दिल्‍ली, 16 अगस्‍त – प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ऑनलाइन सट्टेबाजी और गेमिंग ऐप के जरिए 400 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

ईडी ने शुक्रवार को जारी बयान में बताया कि ऑनलाइन सट्टेबाजी और गेमिंग ऐप के जरिए 400 करोड़ रुपये के “धोखाधड़ी” मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह कथित तौर पर कुछ चीनी नागरिकों से जुड़ा हुआ है। ये ऐप चीनी नागरिक कुछ भारतीयों के साथ मिलकर चला रहे थे।

Also Read-एसडीजी इंडेक्स में प्रथम स्थान बरकरार रखे उत्तराखंड, मुख्य सचिव बोलीं- कुछ इंडिकेटर में सुधार की जरूरत

केंद्रीय जांच एजेंसी के मुताबिक ‘फीविन’ नाम के ऐप से संबंधित इस मामले में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत अरुण साहू, आलोक साहू, चेतन प्रकाश और जोसेफ स्टालिन को हिरासत में लिया गया है। हालांकि, ईडी ने यह नहीं बताया कि इन लोगों को कब गिरफ्तार किया गया। कोलकाता की विशेष पीएमएलए कोर्ट ने इन चारों को 14 दिनों की ईडी की हिरासत में भेज दिया है।

उल्‍लेखनीय है कि ऐप के जरिए बड़ी संख्या में ऑनलाइन गेमर से धोखाधड़ी और साजिश रचने के लिए कुछ लोगों के खिलाफ कोलकाता के कोसीपुर थाने में दर्ज प्राथमिकी के संबंध में धन शोधन का यह मामला सामने आया। केंद्रीय जांच एजेंसी ने जांच में पाया कि चीनी नागरिक भारतीय नागरिकों की मदद और समर्थन से ये ऐप चला रहे थे।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.