City Headlines

Home » मजबूती का रिकॉर्ड बनाने के बाद फिसला शेयर बाजार, मामूली बढ़त के साथ बंद हुए सेंसेक्स और निफ्टी

मजबूती का रिकॉर्ड बनाने के बाद फिसला शेयर बाजार, मामूली बढ़त के साथ बंद हुए सेंसेक्स और निफ्टी

बाजार में बढ़त के बावजूद निवेशकों को 25 हजार करोड़ का घाटा

by Rashmi Singh

नई दिल्ली, 28 अगस्त – घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को एक बार फिर मजबूती का रिकॉर्ड बना। खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी ने आज ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाया। इसी तरह सेंसेक्स भी ऑल टाइम हाई के रिकॉर्ड के काफी करीब पहुंचा लेकिन बाद में मुनाफा वसूली शुरू हो जाने की वजह से ऊपरी स्तर से गिरावट आ गई। इसके बावजूद सेंसेक्स 0.09 प्रतिशत और निफ्टी 0.14 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए।

आज दिन भर के कारोबार के दौरान आईटी, फार्मास्यूटिकल और टेलीकॉम सेक्टर की कंपनियों में खरीदारी होती रही। बैंकिंग, ऑटोमोबाइल, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, एफएमसीजी, मेटल, ऑयल एंड गैस और पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज के शेयरों में बिकवाली का दबाव बना रहा। ब्रॉडर मार्केट में भी आज दबाव नजर आया, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.04 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के कारोबार का अंत किया।

Also Read-अडानी फॉउंडेशन ने टीबी के 80 मरीजों को दिया पोषण किट

आज ब्रॉडर मार्केट में बने दबाव की वजह से स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में करीब 25 हजार करोड़ रुपये की कमी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद घट कर 462.89 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 463.14 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 25 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हो गया।

आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 4,056 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 1,831 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 2,133 शेयरों में गिरावट का रुख रहा और 92 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,342 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 944 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 1,398 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 11 शेयर बढ़त के साथ और 19 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 21 शेयर हरे निशान में और 29 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बीएसई का सेंसेक्स आज 68.08 अंक की मामूली बढ़त के साथ 81,779.84 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में बिकवाली का दबाव बनने की वजह से ये सूचकांक 133.44 अंक की कमजोरी के साथ 81,578.32 अंक तक गिर गया। इस गिरावट के बाद खरीदारों ने लिवाली शुरू कर दी। लगातार हो रही लिवाली के सपोर्ट से ये सूचकांक निचले स्तर से 460 अंक से अधिक की रिकवरी करके 327.50 अंक की मजबूती के साथ 82,039.26 अंक तक पहुंच गया। हालांकि, कारोबार के आखिरी घंटे में मुनाफा वसूली शुरू हो जाने की वजह से ये सूचकांक ऊपरी स्तर से फिसल कर 73.80 अंक की तेजी के साथ 81,785.56 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 13.05 अंक की बढ़त के साथ 25,030.80 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में बिकवाली का दबाव बनने की वजह से ये सूचकांक 53.10 की कमजोरी के साथ 24,964.65 अंक तक लुढ़क गया। इसके बाद खरीदारी शुरू हो जाने पर इस सूचकांक की चाल में भी तेजी आ गई। लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी 111.85 अंक की मजबूती के साथ अभी तक के सर्वोच्च स्तर 25,129.60 अंक तक पहुंच गया। हालांकि, आखिरी घंटे में बिकवाली शुरू हो जाने के कारण ये सूचकांक भी ऊपर स्तर से लुढ़क कर 34.60 अंक की मजबूती के साथ ऑल टाइम हाई क्लोजिंग का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 25,052.35 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

पूरे दिन के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से एलटी माइंडट्री 6.54 प्रतिशत, विप्रो 3.37 प्रतिशत, डिवीज लेबोरेट्रीज 2.61 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 2.35 प्रतिशत और भारती एयरटेल 2.21 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। एशियन पेंट्स 1.29 प्रतिशत, अडाणी एंटरप्राइज 1.27 प्रतिशत, नेस्ले 1.15 प्रतिशत, मारुति सुजुकी 1.12 प्रतिशत और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज 1.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.