City Headlines

Home court सुप्रीम कोर्ट ने हल्द्वानी में रेलवे की जमीन से 4 हजार झुग्गियां हटाने के हाई कोर्ट के आदेश पर रोक लगायी

सुप्रीम कोर्ट ने हल्द्वानी में रेलवे की जमीन से 4 हजार झुग्गियां हटाने के हाई कोर्ट के आदेश पर रोक लगायी

7 फरवरी तक उत्तराखंड सरकार और रेलवे से जवाब तलब

by Suyash
Supreme Court, Uttar Pradesh State Legal Services Authority, UP, Jail Superintendent, Prisoners

नई दिल्ली । हल्द्वानी में रेलवे लाइन पर चार हजार झुग्गियों को हटाने के उत्तराखंड हाई कोर्ट के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है। जस्टिस संजय किशन कौल की अध्यक्षता वाली बेंच ने ये आदेश दिया। कोर्ट ने उत्तराखंड सरकार और रेलवे को नोटिस जारी किया और 7 फरवरी तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि 50 हजार लोगों को सात दिनों के अंदर हटाना संभव नहीं है। कोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ता की वकील ने कहा है कि इस मामले में कुछ लोगों ने नीलामी में जमीन खरीदी है। इसमें एक मानवीय पहलू शामिल है। किसी को इस स्थिति और समस्याओं का मूल्यांकन करना चाहिए। आप यह सुनिश्चित कीजिए कि वहां आगे से कोई अतिक्रमण न हो। जस्टिस कौल ने कहा है कि हमें इस मामले को सुलझाने के लिए व्यावहारिक रुख अपनाना होगा।
रेलवे की तरफ से पेश एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ऐश्वर्या भाटी ने कहा कि यह रातों-रात नहीं किया जा रहा है। पूरी प्रक्रिया का पालन किया गया है। उन्होंने कहा कि नियमों का पालन हुआ है। यह मामला अवैध खनन से शुरू हुआ था। याचिकाकर्ता के वकील कॉलिन गोंजाल्वेस ने कहा कि भूमि का बड़ा हिस्सा राज्य सरकार का है। रेलवे के पास भूमि कम है। सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि जिन लोगों ने नीलामी में जमीन खरीदी है, उसे आप कैसे डील करेंगे। लोग 50-60 साल से रह रहे हैं, इसलिए कोई तो पुनर्वास की योजना होनी चाहिए। कोर्ट ने कहा कि आप विकास के लिए हटा रहे हैं। आप सिर्फ अतिक्रमण हटा रहे हैं। तब रेलवे ने कहा कि ये रातों-रात नहीं हुआ है।
उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड हाई कोर्ट ने रेलवे की जमीन खाली करने का आदेश दिया था। इससे 4365 परिवार प्रभावित होंगे। हाई कोर्ट के आदेश के बाद इस क्षेत्र को खाली करने के लिए सात दिन का समय दिया जाना था। याचिका दायर करने वालों में हल्द्वानी के शराफत खान समेत 11 लोग शामिल हैं। उत्तराखंड हाई कोर्ट ने अतिक्रमण हटाने के आदेश जारी करते हुए कहा था कि अतिक्रमण हटाए बिना पुनर्वास की किसी याचिका पर सुनवाई नहीं होगी। इस मामले में रेलवे ने अखबार में भी नोटिस प्रकाशित करा दिया है।