City Headlines

Home Bihar रैपर यो यो हनी सिंह बोले, सुशांत सिंह परिवार के साथ होते तो नहीं उठाते खौफनाक कदम

रैपर यो यो हनी सिंह बोले, सुशांत सिंह परिवार के साथ होते तो नहीं उठाते खौफनाक कदम

by City Headline
rapper, yo yo honey singh, sushant singh, family, creepy steps, suicide, film

फेमस रैपर यो यो हनी सिंह ने दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह के आत्महत्या करने पर एक इंटरव्यू में खुलकर अपने विचार रखे। नशे की लत छोड़ने के लिए कड़े संघर्ष से निकले हनी सिंह ने उस मुश्किल समय के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि अगर ऐसे समय में आपके साथ परिवार का सपोर्ट हो तो आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम उठाने की बात दिमाग में नहीं आ सकती। उन्होंने कहा कि सुशांत सिंह के साथ उनका परिवार रह रहा होता तो वे शायद सुसाइड नहीं करते।
एक मीडिया प्लेटफॉर्म पर दिए इंटरव्यू के दौरान हनी सिंह ने बढ़ते सुसाइड के मामलों को लेकर कहा, “आत्महत्या करना बहुत गलत बात है, अगर आप गौर करें तो खुदकुशी करने वाले अक्सर अपने परिवार से दूर रहे हैं। जब सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या की थी, तब वह अपने परिवार से दूर थे। अगर वे अपने परिवार के साथ होते, तो वे आत्महत्या नहीं करते। मैं अपने मुश्किल दिनों में अपने परिवार के साथ था, इसलिए मैं आज आपके सामने खड़ा हूं।”
हनी सिंह के वर्कफ्रंट की बात करें, वे 9 साल बाद एक एल्बम ला रहे हैं, जिसका टाइटल हनी 3.0 है। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि सॉन्ग के टाइटल का मतलब है कि ये उनकी जीवन का थर्ड वर्जन है।