उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में पुलिस ने एक गिरोह को गिरफ्तार किया है जो गोतस्करी की वारदातों को अंजाम दे रहा था। ये बदमाश भगवा गमछा, माथे पर टीका और त्रिशूल पहनकर गोतस्करी करते थे, ताकि किसी को शक न हो। पुलिस ने 8 दिसंबर की रात सतरिख थाना क्षेत्र के कमरपुर गांव में जंगल के पास संदिग्ध वाहनों और गतिविधियों की सूचना मिलने पर दबिश दी। मौके पर पुलिस को एक पेड़ से दो पशु बंधे हुए और पास में पिकअप वाहन तिरपाल से ढका हुआ मिला। इसके साथ ही एक और वाहन और मोटरसाइकिल खड़ी थी, जिनमें तस्करी में इस्तेमाल होने वाले सामान जैसे लोहे का चापड़, चाकू, छूरी और रस्सी रखे हुए थे। पुलिस को देखकर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दो बदमाशों, गुफरान और सरवर, को गिरफ्तार कर लिया, जिनके पैरों में गोली लगी थी। इनके साथ ही पांच अन्य आरोपियों, जिनमें मो. उमर, अंकुल, इरफान, नवीजान और मो. अजीज शामिल हैं, को भी पकड़ा गया। ये सभी आरोपी लखनऊ, बाराबंकी और सीतापुर के रहने वाले हैं। एएसपी अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि उमर नाम का गोतस्कर विशेष रूप से भेष बदलकर चलता था, ताकि किसी को शक न हो। वह माथे पर टीका, गले में गमछा और त्रिशूल लेकर घूमता था और इसी रूप में वह गौवध और तस्करी की घटनाओं को अंजाम देता था।एएसपी ने यह भी बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाशों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है और इनकी क्राइम हिस्ट्री की जांच की जा रही है। जल्द ही इनकी हिस्ट्रीशीट खोली जाएगी। यह गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है, क्योंकि इन अपराधियों के खिलाफ पहले से ही जांच चल रही थी और पुलिस ने उन्हें दबोचने में सफलता हासिल की।
Barabanki
बैंक लूट की कोशिश: आरोपी बोला- तीन प्रेमिका हैं, कनाडा वाली को देना चाहता था मंहगा गिफ्ट; सुनकर पुलिस भी सन्न
_________________________________________________________
By – Kajal Tiwari
On 4 November 2024
_________________________________________________________
विस्तार!
_________________________________________________________
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में छाया चौराहे के निकट इंदिरा मार्केट स्थित पंजाब नेशनल बैंक के दरवाजे तोड़कर लॉकर को ग्लाइंडर से काटने की कोशिश की गई। सोमवार सुबह बैंक पहुंचे कर्मचारियों ने देखा तो हड़कंप मच गया। मामले में पुलिस ने तीन घंटे के अंदर आरोपी को दबोच लिया। पकड़ा गया युवक कनाडा में रहने वाली अपनी प्रेमिका को बड़ा गिफ्ट देना चाहता था। इसलिए, बैंक में करोड़ों की चोरी का प्लान बनाया था।
शहर में छाया चौराहे की निकट नगर पालिका की दो मंजिला इंदिरा मार्केट में ऊपर के तल में पंजाब नेशनल बैंक संचालित होता है। दिवाली के पर्व पर चार दिन छुट्टी के बाद सोमवार को कर्मचारी बैंक पहुंचे तो मुख्य द्वार के साथ बगल वाला दरवाजा भी टूटा मिला। दीवार से प्लास्टर तक उखड़ा पड़ा था। अंदर गए तो देखा कि मुख्य लॉकर को काटने का असफल प्रयास किया गया है।
70 दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी गई
सूचना पाकर मौके पर एएसपी उत्तरी चिरंजीव नाथ सिन्हा, सीओ सिटी सुमित कुमार त्रिपाठी, सीओ सदर हर्षित चौहान, कोतवाल आलोक कुमार त्रिपाठी, सतरिख और देवा के थानाध्यक्ष, क्राइम ब्रांच, फॉरेंसिक टीम पहुंच गई। एसपी दिनेश कुमार सिंह ने तुरंत पांच टीमों का गठन कर खुलासे के निर्देश दिए। पुलिस ने बैंक के साथ ही आसपास के 70 दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज का अवलोकन किया।
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) केंद्रीय चुनाव समिति ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर होली से पूर्व रविवार की शाम उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। इस सूची में कई वर्तमान सांसदों को टिकट नहीं दिया गया है। यूपी सहित अन्य राज्यों में आज भाजपा ने 111 उम्मीदवारों के नाम घोषित किये हैं।
सहारनपुर से राघव लखनपाल, मुरादाबाद से सर्वेश सिंह, मेरठ सीट से रामायण धारावाहिक में राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल को टिकट मिला है। गाजियाबाद से जनरल वीके सिंह की जगह अतुल गर्ग को चुनाव मैदान में उतारा है। वीके सिंह ने आज ही ट्वीट कर अब चुनाव नहीं लड़ने की बात कह दी थी।
ताला नगरी अलीगढ़ से सतीश गौतम, हाथरस (अजा) अनूप वाल्मीकि, बदायूं सीट पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार शिवपाल यादव के सामने भाजपा ने दुर्विजय सिंह शाक्य को टिकट दिया है। बरेली में भी संतोष गंगवार का टिकट काटते हुए छत्रपाल सिंह गंगवार, योगी सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद को पीलीभीत लोकसभा सीट से टिकट मिला है। सुलतानपुर से एक बार फिर मेनका गांधी पर भाजपा हाई कमान ने मुहर लगाई है। हालांकि सियासी गलियारों में चर्चा थी कि उनकी सीट को बदल दिया जाएगा।
कानपुर से भाजपा ने टिकट में बड़ा उलटफेर करते हुए वर्तमान सांसद सत्यदेव पचौरी की जगह वरिष्ठ पत्रकार रमेश अवस्थी को सक्रिय राजनीति में पैर जमाने का बड़ा मौका दिया है। पचौरी ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से इस बार चुनाव नहीं लड़ने का अनुरोध किया था। बाराबंकी (अजा) सीट से राजरानी रावत, बहराइच (अजा) डॉ. अरविन्द गोंड को टिकट दिया है।
मोदी वाराणसी, अमित शाह गांधीनगर से तो राजनाथ सिंह लखनऊ से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव
- 28 महिला
- 47 उम्मीदवार 50 साल के
- एससी – 27
- एसटी – 18
- ओबीसी – 57
लखनऊ/नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा की। भाजपा की पहली सूची में 195 उम्मीदवारों का नाम घोषित किया गया है। इनमें 51 उम्मीदवार उत्तर प्रदेश की विभिन्न लोकसभा सीटों से चुनाव मैदान में उतरेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार वाराणसी लोकसभा सीट से तो रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को एक बार फिर लखनऊ लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया गया है।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट से एक बार फिर कमल खिलाने के लिए ताल ठोकेंगे। स्मृति ईरानी अमेठी सीट से फिर चुनाव मैदान में उतरेंगी तो वहीं केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी लखीमपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाए गए हैं। गोरखपुर लोकसभा सीट से रवि किशन को पुनः टिकट दिया गया है।
उत्तर प्रदेश की 51 लोकसभा सीटों के उम्मीदवार
1- वाराणसी – नरेन्द्र मोदी
2- कैराना – प्रदीप कुमार
3- मुज़फ्फरनगर – संजीव बालियान
4- नगीना – ओम कुमार
5- रामपुर – घनश्याम लोधी
6- सम्भल – परमेश्वर सैनी
7- अमरोहा – कंवर सिंह तंवर
8- नोएडा – डॉ. महेश शर्मा
9- बुलन्दशहर – भोला सिंह
10- मथुरा – हेमा मालिनी
11- आगरा- एसपी सिंह बघेल
12- फतेहपुर – राजकुमार चाहर
13- एटा – राजवीर सिंह राजू
14- आंवला – धर्मेंद्र कश्यप
15- शाहजहांपुर – अरुण सागर
16- लखीमपुर – अजय मिश्रा टेनी
17- धौरहरा – रेखा वर्मा
18- सीतापुर – राजेश वर्मा
19- हरदोई – जय प्रकाश रावत
20- मिश्रिख – अशोक रावत
21- उन्नाव – साक्षी महाराज
22- मोहनलालगंज – कौशल किशोर
23- लखनऊ – राजनाथ सिंह
24- अमेठी – स्मृति ईरानी
25- प्रतापगढ़ – संगम लाल गुप्ता
26- फर्रूखाबाद – मुकेश राजपूत
27- इटावा – राम शंकर कठेरिया
28- कन्नौज – सुब्रत पाठक
29- अकबरपुर – देवेंद्र सिंह भोले
30- जालौन – भानु प्रताप सिंह वर्मा
31- झांसी – अनुराग शर्मा
32- हमीरपुर – पुष्पेंद्र सिंह चंदेल
33- बांदा – आरके सिंह पटेल
34- फतेहपुर – निरंजन ज्योति
35- बाराबंकी – उपेंद्र रावत
36- अयोध्या – लल्लू सिंह
37- अम्बेडकरनगर – रितेश पांडेय
38- श्रावस्ती – साकेत मिश्रा
39- गोंडा – कीर्तिवर्धन सिंह
40- डुमरियागंज – जगदम्बिका पाल
41- बस्ती – हरीश द्विवेदी
42- संतकबीरनगर – प्रवीण निषाद
43- महराजगंज – पंकज चौधरी
44- गोरखपुर – रवि किशन
45- कुशीनगर – विजय दुबे
46- बांसगांव – कमलेश पासवान
47- लालगंज – नीलम सोनकर
48- आज़मगढ़ – दिनेश लाल यादव निरहुआ
49- सलेमपुर – रविन्द्र कुशवाहा
50- जौनपुर – कृपा शंकर सिंह
51- चंदौली – महेंद्र पांडेय
बाराबंकी। लखनऊ-गोंडा हाइवे मार्ग पर बने संजय सेतु पुल में लोहे का गर्डर तीन स्थानों पर टूट गया है। जिसके चलते आवागमन प्रभावित हो गया है। वन साइड आवागमन प्रभावित होने के चलते वाहनों की लंबी कतार लग गई हैं। एनएचएआई के अधिकारियों ने एक टीम मौके पर भेजी है। मरम्मत कार्य शुरू हो गया है।
लखनऊ-बहराइच मार्ग पर जरवल रोड में संजय सेतु पुल स्थित है। इस पुल से लखनऊ, गोंडा, बहराइच, श्रावस्ती और बलरामपुर, नेपाल के लोगों का आवागमन होता है। इस मार्ग पर बड़े और छोटे भार वाहन संचालित होते हैं। शुक्रवार सुबह नौ बजे घाघरा नदी पर बने संजय सेतु में चार स्थानों पर लोहे का गर्डर टूट गए। जिसके चलते पुलिस ने वाहनों का आवागमन रोक दिया। आवागमन रुकने के चलते लखनऊ-बहराइच मार्ग पर वाहनों का जाम लग गया।
प्रभारी निरीक्षक बृज प्रसाद ने मौके पर पहुंच कर आवागमन कर रहे वाहनों को वन साइड करवाया। इसके बाद सूचना एनएचएआई के अधिकारियों को दी गई। एनएचएआई के अधिकारियों के निर्देश पर सुपरवाइजर बाबूराम टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पुल के मरम्मत का कार्य शुरू हुआ। गर्डर को एनएचएआई की ओर से जोड़ा जा रहा है। हालांकि मरम्मत कार्य के चलते लगभग 24 घंटे आवागमन एक तरफ से चलाए जाने की संभावना है।
बाराबंकी। जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पत्नी के अवैध संबंधों से नाराज पति ने उसकी बांका से गर्दन काट कर हत्या कर दी। वारदात के बाद कटा हुआ सिर हाथ में लेकर वह थाने की ओर जा रहा था, तभी सूचना पर पहुंची पुलिस ने रास्ते में गिरफ्तार कर लिया। फतेहपुर के एएसपी चिरंजीवी नाथ सिन्हा ने बताया कि मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुकदमा दर्ज करते हुए उससे पूछताछ कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
फतेहपुर थाना अंतर्गत ग्राम बसारा में रहने वाले अनिल कुमार कनौजिया ने आज सुबह अपनी पत्नी वंदना 26 वर्ष की कमरे के अंदर गर्दन काटकर हत्या कर दी। उसका सिर धड़ से अलग कर एक हाथ में बांका व दूसरे हाथ में कटा सिर लेकर वह पैदल थाने की ओर जाने लगा। इस बीच पुलिस ने उसे चौकी के पास ही दबोच लिया। आरोपित पति की शादी आठ वर्ष पहले वंदना से हुई थी और दो बेटे भी हैं। बताया जा रहा है कि वंदना किसी दूसरे पुरूष से लगातार फोन पर बात करती रहती थी। जिसका पति अनिल विरोध करता था। उसने कई बार पत्नी को समझाया वह नहीं मानी। इससे परेशान होकर आज आवेश में आकर अनिल ने पत्नी की गर्दन काट हत्या कर दी।
बाराबंकी। लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जनता महंगाई बेरोजगारी से त्रस्त हो चुकी है। इसलिए जनता इस बार लोकसभा चुनाव में बदलाव के लिए वोट करेगी।
राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव गुरुवार की रात को सपा नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप के घर एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने बाराबंकी आये थे। उन्होंने हाल ही में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजों को लेकर अखिलेश ने कहा कि इस बार परिवर्तन के लिये जनता ने वोटिंग की है और हम सभी ने उसी का असर देखा। ऐसे में भाजपा की चिंता बढ़नी चाहिये। जनता भाजपा की खोखली बातों में नहीं आने वाली। प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक सब झूठ बोलने वाले हो, उनको जनता वर्ष 2024 में सबक सिखाएगी।
बाराबंकी। जैदपुर में दुकानों के साथ भवन को जर्जर बताकर बिना नोटिस ढहाने के मामले में उच्च न्यायालय के कड़े रुख के बाद एसपी ने शनिवार को जैदपुर के कोतवाल, चौकी प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया है। कोतवाल समेत चार पुलिस कर्मियों और दो अन्य के खिलाफ जैदपुर थाने में डकैती की धारा में केस दर्ज किया गया है, जिसकी जांच सीओ फतेहपुर करेंगे। दुकानदार ने पुलिस कर्मियों पर दुकान का सामान व गल्ला उठा ले जाने का आरोप लगाया है। एएसपी डॉ. अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि मुकदमे की विवचेना सीओ फतेहपुर रघुवीर सिंह को दी गई है।
जैदपुर के मोहल्ला नानपजान के इमामबाड़ा बाजार में बड़ापुरा निवासी फजरूल रहमान की ओर से वर्ष 1975 में एक भवन व चार दुकानें बनाई गई थीं। इसी में बड़ापुरा के जलील अहमद कई साल से कपड़े की दुकान संचालित कर रहे थे। इसे लेकर दुकान के मालिकानों से उसका दुकान खाली करने को लेकर केस चल रहा था। जलील के अनुसार सिविल कोर्ट ने उनके पक्ष में फैसला किया था।
सितंबर में फतेहपुर में जर्जर मकान गिरने की घटना के बाद जैदपुर पुलिस ने अपने स्तर से कस्बे में सर्वे कर इमामबाड़ा बाजार में स्थित इस भवन व दुकानों को जर्जर बताया था। 14 अक्टूबर को पुलिस ने जेसीबी से भवन व दुकानों को ध्वस्त करा दिया। इसी को लेकर दुकानदार जलील अहमद ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की, जिसे लेकर गत दिनों हाईकोर्ट ने राजस्व विभाग की अनुपस्थिति में बुलडोजर चलवाने को लेकर पुलिस को फटकार लगाई।
गुरुवार को मामला गंभीर होते देख एसपी दिनेश कुमार सिंह ने जैदपुर के कोतवाल अनिल पांडेय, कस्बा चौकी प्रभारी सतीश कुमार दीक्षित, सिपाही जितेंद्र कुमार राय व प्रमोद कुमार गुप्ता को लाइन हाजिर कर दिया है। कोतवाल, चौकी प्रभारी, दो पुलिस कर्मियों व अतीकुर्रहमान व फसीउर्रहमान के खिलाफ डकैती व षडयंत्र रचने का केस दर्ज किया गया है।
इधर एसपी ऑफिस बुलाया, उधर ढहा दीं दुकानें
दुकानदार जलील अहमद ने बताया कि वह दुकानें ढहाने का विरोध कर रहे थे। इस दौरान 14 अक्टूबर को उसे एसपी ऑफिस बुलाया गया। दुकानदार अपने पुत्र के साथ एसपी ऑफिस में ही था कि कस्बे से फोन आया कि दुकानें ढहा दी गईं। आरोप है कि दुकान का माल भी बाहर नहीं निकालने का मौका दिया। करीब एक लाख के कपड़े बर्बाद हो गए।
बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में सोमवार की सुबह तीन मंजिला मकान भरभरा कर गिर गया। मलवे में 15 लोग दब गए। दो लोगों की मौत हो गई। आठ लोगों का लखनऊ के केजीएमयू और दो का इलाज सीएचसी फतेहपुर में चल रहा है। मलबे से तीन लोगों को बाहर निकालने के लिए एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू कर रही हैं।
पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि फतेहपुर कस्बे के मोहल्ला काजीपुर वार्ड दो में रहने वाले हाशिम का तीन मंजिला मकान सोमवार की सुबह ढह गया। सूचना पाकर एसपी, सीडीओ एकता सिंह, एडीएम अरुण कुमार सिंह सहित अन्य प्रशासन अधिकारी मौके पर पहुंचे। सभी की मौजूदगी में पुलिस, एसडीआरएफ-एनडीआरएफ ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू शुरू किया।
मलबे से अभी तक 12 लोगों को निकाला गया है, जिसमें 10 लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के उपरान्त आठ लोगों को केजीएमयू लखनऊ रेफर किया गया है। दो लोगों की उपचार के दौरान जिला अस्पताल बाराबंकी में मृत्यु हो गयी तथा दो लोगों का उपचार सीएचसी फतेहपुर में चल रहा है, जिनकी स्थिति सामान्य है।
इनकी हुई मौत
हादसे में जिन दो लोगों की मौत हुई है, उनमें मोहम्मद हासिम की बेटी रोशनी (22) और हकीमुद्दीन (28) है। शवों को पोस्टमार्टम भेज दिया गया है। इधर, अस्पताल में भर्ती दो लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है।
बाराबंकी। जनपद के रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक शादीशुदा युवक के प्रेम में दीवानी युवती का प्रेमी के साथ फांसी पर लटकता मिलने से सनसनी फैल गई। पेड़ पर फंदे से लटके प्रेमी युगलों के शवों को देखकर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आशुतोष मिश्रा व पुलिस क्षेत्राधिकारी रामनगर हर्षित चौहान, प्रभारी निरीक्षक रामनगर सुरेश पांडे घटनास्थल पर पहुंचे और मौका मुआयना कर दोनों शवों को कब्जे में लेकर कार्रवाई की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम साधारणपुर निवासी शालिनी (18) पुत्री श्रीराम का गांव के ही स्वजातीय विवाहित युवक मंगल (22) पुत्र रामाश्रय के साथ पिछले कई महीनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस संबंध में कई बार दोनों परिवारों में विवाद भी हुआ, जिसके चलते मंगल को जेल भी जाना पड़ा था। इसके बाद भी दोनों में प्रेम प्रसंग चलता रहा। बृहस्पतिवार की दोपहर करीब 12:00 बजे प्रेमी युगल अपने-अपने घरों से अचानक गायब हो गए। दोनों परिवारों में दोनों की काफी खोजबीन की लेकिन वे नहीं मिले।
शव एक दूसरे से लिपटे थे: लापता प्रेमी युगल के शव शुक्रवार सुबह गांव के बाहर एक पेड़ से लटके देख ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। दोनों के शव एक दूसरे से लिपटे थे। ग्रामीणों की सूचना पर रामनगर थाना प्रभारी सुरेश पांडे ने पहुंचकर घटना से अपने उच्च अधिकारियों को अवगत कराया।
सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी रामनगर हर्षित चौहान व अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आशुतोष मिश्रा घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों से जानकारी जुटाई। एएसपी श्री मिश्रा ने बताया कि फांसी पर लटके प्रेमी युगल के शवों को कब्जे में लेकर जांच कर साक्ष्य जुटाए गए हैं। शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजते हुए अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।