इटावा । हमसफर एक्सप्रेस यात्री बोगी में आग लगने से हादसे का शिकार हो गई। ट्रैन दिल्ली से दरभंगा जा रही थी। देखते ही देखते आग ने तीन यात्री बोगियों को अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे में ट्रेन में सवार ग्यारह यात्री झुलस गए। एक यात्री की हालत ज्यादा गंभीर होने की वजह से उपचार के लिए सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी रेफर किया गया है। रेलवे ने यात्रियों को दूसरी ट्रेन में बैठाकर उनके गंतव्य के लिए रवाना किया है। राहत बचाव के दौरान दो घंटे से अधिक रेल यातायात बाधित रहा है।
मौके पर पहुंचे एडीएम अभिरंजन श्रीवास्तव ने बताया कि दिल्ली से दरभंगा जा रही ट्रेन नंबर 02507 हमसफर एक्सप्रेस की जनरल बोगियों में आग लगने की सूचना कंट्रोल रूम से मिली थी। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग और प्रशासनिक टीम ने घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। हादसे ने घायल यात्रियों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सभी यात्रियों को दूसरी ट्रेन में बैठाकर उनके गंतव्य के लिए रवाना किया जा रहा है। हादसे का शिकार हुई बोगियों को ट्रेन से अलग रेलवे ट्रैक पर बाधित यातायात को शुरू करवाने की कवायद चल रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि कंट्रोल रूम से हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। हादसे में घायल यात्रियों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
स्टेशन अधीक्षक पूरनमल मीणा ने बताया कि दिल्ली से दरभंगा जा रही हमसफर एक्सप्रेस सराय भूपत रेलवे स्टेशन के पास आग लगने से हादसे का शिकार हो गई है। सूचना मिलने के बाद आग पर काबू पाने के बाद यात्रियों का रेस्क्यू कर बचाया गया है। हादसे में घायल ग्यारह यात्रियों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे में किसी प्रकार की कोई जनहानि नही हुई है।
Etawah
औरैया। बीते दिनों ट्रक चेसिस लेकर जा रहे चालक अरशद का शव कोतवाली पुलिस ने इटावा जनपद के थाना बकेवर अंतर्गत महेवा उझियानी ओवरब्रिज के पास बनी सर्विस रोड किनारे एक खेत से बरामद कर लिया। यह सफलता पुलिस को गिरफ्तार किये आरोपितों की निशानदेही पर मिली है। पुलिस ने 11 टायरों में से नौ टायर भी बरामद कर लिए हैं। इस घटना में पुलिस शव बरामद कर लौट रही थी, तभी एक आरोपित ने दरोगा की सर्विस रिवाल्वर छीन कर फायर कर दिया। मुठभेड़ में पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लगी और वह घायल हो गया।
बीते शनिवार की सुबह झारखंड राज्य के जमशेदपुर निवासी ट्रक चालक अरशद वारसी टाटा कंपनी की जमशेदपुर प्लांट से 10 टायर के नई ट्रक चेसिस लेकर राजस्थान के अलवर जाने के लिए निकला था। गंतव्य तक पहुंचने से पहले ही चालक अरशद बदमाशों का शिकार हो गया था। बदमाशों ने उसकी हत्या कर दी थी और ट्रक चेसिस लूट लिया। पुलिस ने अजीतमल क्षेत्र के अनंतराम हाईवे के सर्विस रोड के पास से ट्रक चेसिस बरामद कर लिया था। केबिन में खून के धब्बे मिले थे। पुलिस अधीक्षक चारू निगम, अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा के निर्देशन में घटना का खुलासा करने के लिए पांच टीमें गठित की गई थीं।
पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने शनिवार की सुबह बताया कि कानपुर देहात जनपद के थाना राजपुर अंतर्गत राजपुर कस्बा निवासी सादिल उर्फ सोहेल पुत्र मुहीम, कानपुर देहात के सिकंदरा थानांतर्गत हाइवे किनारे स्थित सूर्या होटल के पास से सवारी के रूप इटावा जाने के लिए बतौर किराए एक सौ रुपए में तय कर ट्रक चेसिस में बैठा था। वहां से टोल प्लाजा अनंतराम निकलकर सादिल उर्फ सोहेल ने पीछे से अरशद पर तमंचे से फायर कर दिया और चेसिस को कंट्रोल करता हुआ इटावा जनपद के थाना बकेवर अंर्तगत महेवा उझियानी गांव के पास सर्विस रोड किनारे खड़ा कर दिया।
उसने गाड़ी में पड़ी एक मैट में अरशद के शव को लपेटकर हाइवे किनारे खेत में फेंक दिया। वहां से वह चेसिस ट्रक लेकर वापस कानपुर देहात के राजपुर कस्बे पहुंचा, जहां दूसरे साथी राजपुर निवासी शीबू खान पुत्र अबसार के साथ मिलकर ट्रक चेसिस के टायर बदले। उसके बाद सादिल उर्फ सोहेल चेसिस को लेकर फिर से अनंतराम टोल प्लाजा क्रास करते हुए अनंतराम गांव के पास हाइवे की सर्विस रोड तक लेकर आया। वह चेसिस ट्रक खड़ा कर वापस हो गया। वहां से सादिल उर्फ सोहेल, साथी शीबू के साथ टायर को बेचने के लिए कानपुर देहात जनपद के थाना सिकंदरा अंर्तगत महमूदपुर कस्बे में आकर महमूदपुर निवासी सुखनंदन राजपूत पुत्र रामपाल राजपूत के पास पहुंचा और पांच टायर उसके पास बेच दिए। बाकी के टायर कहीं और बेचने के लिए शीबू के साथ लोडर पर रख कर जा रहा था। शव फेंकने, टायर बदलने और ट्रक चेसिस को फिर से छोड़ने के पीछे मकसद पुलिस को आंखों में धूल झोंकना था।
एसपी ने बताया कि पुलिस टीम को शुक्रवार को मुखबिर से एक लोडर में टायर बेचने के लिए ले जाने की सूचना मिली। मुखबिर की निशानदेही पर पुलिस क्षेत्राधिकारी भरत पासवान, कोतवाल अजीतमल ललित कुमार और एसओजी की टीम ने पुलिस बल के बदमाशों की धरपकड़ के लिए घेराबंदी की। टीम ने औरैया जनपद के भगौतीपुर गांव के पास से लोडर को पकड़ लिया। जिसमें सादिल उर्फ सोहेल, शीबू को गिरफ्तार कर लिया। सादिल उर्फ सोहेल ने पहले किसी दूसरे ड्राइवर द्वारा घटना किया जाने की बात कहकर गुमराह किया। कड़ाई से पूछताछ के बाद वह टूट गया। उसकी निशानदेही पर महमूदपुर निवासी सुखनंदन को भी गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद पकड़े गए बदमाशों की निशानदेही पर इटावा जनपद के थाना बकेवर अंतर्गत महेवा उझियानी हाइवे के अंडर पास के समीप स्थित एक खेत से चालक अरशद का शव बरामद कर लिया गया। घटना क्षेत्र इटावा जनपद में होने के कारण इटावा पुलिस को सूचना देते हुए पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गई है।
एसपी चारू निगम ने बताया कि आरोपितों को पुलिस वाहन से अजीतमल लाया जा रहा था। अजीतमल क्षेत्र के फूटाकुंआ के पास से सर्विस रोड होते हुए रसूलपुर गांव के पास सर्विस रोड किनारे पहुंचते ही आरोपी सादिल उर्फ सोहेल ने पेशाब जाने की बात कही। गाड़ी रुकते ही जैसे ही सोहेल उतारा उसने उपनिरीक्षक संतोष कुमार की सर्विस रिवाल्वर छीन ली और जान से मारने की धमकी देते हुए भागने लगा। पुलिस टीम के पीछा करने पर उसने सर्विस रिवाल्वर से पुलिस पर फायर झोंक दिया। गोली अजीतमल कोतवाल पुलिस की गाड़ी में लगा। दूसरा फायर मिस हो गया। बचाव करते हुए पुलिस की ओर से की गई जवाबी फायरिंग में सादिल उर्फ सोहेल के दाहिने पैर में गोली जा लगी। उसे सीएचसी अजीतमल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सैफई रेफर किया गया है। घटना के बारे में सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। सीओ की टीम को 25 हजार रुपया का इनाम दिया गया है। टीम को प्रोन्नति करने के लिए संस्तुति की गई है।
नेताजी की पुण्यतिथि पर अखिलेश बोले, ‘जो बसते हैं दिल में लोगों के, वो जाकर भी कहीं न जाते‘
सैफई। समाजवाद के प्रतीक ‘धरती पुत्र’ मुलायम सिंह यादव की प्रथम पुण्यतिथि पर सैफई स्थित समाधि स्थल पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत तमाम नेता पुष्प अर्पित करने पहुंचे। सपा अध्यक्ष ने समाधि स्थल पर पहुंचकर नेताजी को याद करते हुए उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए। इस दौरान राम गोपाल यादव, शिवपाल यादव समेत परिवार व पार्टी नेतागण के साथ भारी संख्या में जनता की उपस्थित भीड़ ने नेताजी को श्रद्धासुमन अर्पित कर याद किया।
नेताजी की प्रथम पुण्यतिथि पर उनकी समाधि पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद सैफई स्थित आवास पर हवन-पूजन का आयोजन हुआ। इस दौरान सांसद डिम्पल यादव समेत परिवार के सभी सदस्यों ने हवन में आहूति देते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नेताजी की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट कर लिखा कि ‘जो बसते हैं दिल में लोगों के, वो जाकर भी कहीं न जाते हैं।’ आपके सिद्धांतों और प्रयासों को नमन करते हुए उन्हें और भी साकार और सार्थक करने की वचनबद्धता के साथ श्रद्धांजलि!
इसी तरह समाजवादी पार्टी के सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट कर कहा गया कि समाजवाद के प्रेरणापुंज, न्याय और बराबरी के पक्षधर, हर मजदूर, दलित, वंचित, शोषित की मुखर आवाज, जिनके विचारो का प्रकाशपुंज हमेशा हमें आलोकित करता है। ऐसे महान व्यक्तित्व, सरल हृदय और जमीन से सदा जुड़े रहे धरतीपुत्र नेताजी मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन। हम हमेशा आपके दिखाए मार्ग पर चलते रहेंगे।
नेताजी की प्रथम पुण्यतिथि पर सपा महासचिव प्रो. राम गोपाल यादव ने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा ‘आज नेताजी की प्रथम पुण्य तिथि के अवसर पर कृतज्ञ समाजवादी उन्हें सादर नमन करते हैं। नेता जी के द्वारा सत्ता के अन्याय के ख़िलाफ़ किया गया संघर्ष पीढ़ी दर पीढ़ी लोग याद करेंगे और उससे प्रेरणा लेंगे। नेता जी हमारे बीच नहीं हैं लेकिन वे एक विचार के रूप में न केवल हमारे बीच रहेंगे बल्कि देश के शोषित, वंचित और पीड़ित लोगों को संघर्ष की राह दिखाते रहेंगे। उन्हें शत शत नमन!’
शिवपाल यादव ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स से पोस्ट कर लिखा ठहरी-ठहरी सी जिंदगी है, सबकी आंखों में नमी है…, एक धोखा है ये सब रंग और सवेरा, बिन सूरज ये उजाला है तो अंधेरा क्या है? हम सभी के ऊर्जा के स्रोत और अभिभावक नेता जी हमारी स्मृतियों व विचारों में सदैव जीवित रहेंगे। विनम्र श्रद्धांजलि।
सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट कर कहा कि समाजवादी किसान आंदोलन के माध्यम से सदैव गरीबों-मजदूरों, किसानों की लड़ाई लड़ने वाले महान नेता, पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्रीय रक्षामंत्री, धरती पुत्र नेताजी मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।
इसी तरह सपा नेताओं द्वारा नेताजी को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी जा रही है। उनकी समाधि स्थल पर पहुंचने वालों को तांता लगा हुआ और सभी पुष्प अर्पित कर नेताजी को भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट करते हुए पूर्व रक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी है।
सरकार में वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर उन्हें सादर नमन किया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह ‘नेताजी’ को याद किया। उन्होंने मुलायम सिंह की पहली पुण्यतिथि के अवसर पर मंगलवार को पोस्ट करते हुए उन्हें सदर नमन किया है।
समाजवादी पार्टी के संस्थापक, देश के पूर्व रक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ‘पद्म विभूषण’ मुलायम सिंह यादव की आज प्रथम पुण्यतिथि है।
इटावा। जनपद में रहने वाली एक महिला ने अहमदाबाद में रह रहे पति की हत्या अपने प्रेमी से करवायी है। इसका खुलासा महिला के मोबाइल की कॉल रिकार्डिंग से हत्या के बाद प्रेमी द्वारा खबर देने के दौरान हुई बातचीत से हुई है। बेटे के परिवार की तहरीर पर पुलिस ने दोनों आरोपितों को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में अहमदाबाद पुलिस से सम्पर्क किया है। वहां की पुलिस अब दोनों को गिरफ्तार करने जनपद आ रही है।
ऊसराहार थाना क्षेत्र में रहने वाला 40 वर्षीय हाकिम परिवार के भरण-पोषण के लिए गुजरात के अहमदाबाद में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था, जबकि उसकी पत्नी किरण अपने चार बच्चों के साथ ससुराल में अन्य परिवार के संग रहती थी। उनकी शादी को 12 साल बीत चुके हैं।
हाकिम के मामा सतपाल सिंह ने बताया कि सोमवार को आधी रात किरण ने परिवार को बताया कि अधिक शराब पीने से उसके पति हाकिम की मौत हो गई है। गांव का ही दीपू पति के शव को लेकर घर लौट रहा है। इधर मौत की खबर पाकर परिवार में रोना-पीटना मच गया। घरवालों को शक था कि बेटे की हत्या बहू ने करवायी है। पुष्टि करने के लिए किरण के मोबाइल को जब चेक किया तो किरण और दीपू की बातचीत की कॉल रिकार्डिंग सुनकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।
ऑडियो में किरण, दीपू से कह रही है कि मर गयो। इस पर दीपू ने उससे कहा रहा है कि बड़ी मुश्किल से मर पाया है। आंखें मीचकर हमने उसका गला दबाया है। यह सुनकर किरण दीपू से कह रही है यह बातें हमसे न करो मेरी हिम्मत उखड़ जायेगी। हमसे प्यार भरी बातें करो। हमे रोना तो पड़ेगा, अगर रोएंगे नहीं तो घरवालों को शक हो जायेगा। दीपू किरण को आश्वस्त कर रहा है कि वह उसके बच्चों को पढ़ाएगा और शादी भी करेगा। इसे सुनकर परिवार ने जब किरण से पूछा तो उसने कबूला कि उसका दीपू से प्रेम प्रसंग चल रहा है। उन दोनों के बीच रोड़ा बन रहे पति को रास्ते से हटाने के लिए नौकरी का बहाना बनाकर दीपू अहमदाबाद गया था। वहां पर पति हाकिम के साथ रहकर नौकरी के बहाने बीती सोमवार को मौका पाकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।
मंगलवार को शव लेकर पहुंचे हाकिम को घरवालों ने पकड़ लिया। शव को चौराहे पर रखकर परिवार ने हंगामा किया। किरण और दीपू के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की। साक्ष्य के तौर पर दाेनों के बीच हुई बातचीत की कॉल रिकार्डिंग पुलिस को सुनाई।
पुलिस ने कॉल रिकॉर्डिंग सुनने के बाद गुजरात के खंडवा थाना पुलिस से संपर्क कर घटना के संबध में जानकारी दी। थाना प्रभारी निरीक्षक ऊसराहार विवेक कुमार सिंह ने बुधवार को बताया कि कॉल रिकॉर्डिंग से यह पुष्ट होता है कि दोनों ने सुनियोजित तरीके से हाकिम की हत्या की है। शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद पत्नी किरण और उसके प्रेमी दीपू को हिरासत में लेकर अहमदाबाद की खंडवा थाना पुलिस को सूचना दे दी गई है। गुजरात पुलिस दोनों की गिरफ्तारी के लिए इटावा आ रही है।
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से गुजरने पर अब वाहन सवारों को देना होगा टोल टैक्स
जालौन। बुंदेलखंड के सात जिलों चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, औरेया, इटावा से होकर गुजरने वाले 296 किमी. लंबे इस एक्सप्रेसवे पर पिछले 12 महीनों से मुसाफिरों को कोई टोल टैक्स नहीं चुकाना पड़ रहा था लेकिन टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब यहां पर वाहनों को टोल टैक्स चुकाना होगा। पांच अलग-अलग श्रेणी के वाहनों के लिए टोल टैक्स की दरें तय की गई हैं।
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर मुफ्त सफर करने के बाद अब टोल टैक्स भरने को तैयार हो जाइए। यूपीडा की बोर्ड बैठक में तीन कंपनियों के प्रस्ताव पेश किए गए थे, जिसमें इंद्रदीप कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रस्ताव पर मुहर लगी है। इस कंपनी ने सबसे ज्यादा 68.38 करोड़ रुपये का ऑफर किया है। टोल टैक्स की अनुमानित दरें माने तो सामान्य ट्रक व निर्माण में काम आने वाले भारी मशीनों को करीब 3000 और सात एक्सेल से ज्यादा बड़े वाहनों को लगभग 3900 रुपये टोल देना होगा। वहीं, यात्री बसों को लगभग 950 और चार पहिया वाहनों को 600 रुपये टोल चुकाना होगा।
टोल टैक्स वसूलने वाली कंपनी इंद्रदीप कंस्ट्रक्शन को एक्सप्रेसवे की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई हैं। नियमों के मुताबिक कंपनी हर साल 10 फीसदी टैक्स में बढ़ोतरी करेगी। एक्सप्रेस वे पर छह टोल प्लाजा और सात रैंप प्लाजा तैयार हो गए हैं। एक्सप्रेस वे पर जल्द छह एंबुलेंस और 12 पेट्रोल वाहन रात-दिन गश्त करेंगे।
औरैया। जनपद के यमुना रोड पर स्थित इटावा सहकारी बैंक के जीर्णोद्धार के बाद मंगलवार को शुभारंभ करने आए इटावा जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष आदित्य यादव एवं मुख्य अतिथि शिवपाल यादव पहुंचे। उन्होंने फीता काटकर सहकारी बैंक का शुभारंभ किया। इसके उपरांत उन्होंने वार्ता की। वार्ता में सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने कहा कि विपक्ष एकत्रित होकर भारतीय जनता पार्टी को आने वाले लोकसभा चुनाव में हराने का काम करेगा।
शिवपाल यादव ने निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने किसी भी वर्ग के लिए कोई भी काम नहीं किया है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने पूरी रणनीति बना ली है और उप्र की सभी सीटों पर कार्यक्रम आयोजित कर भाजपा को हराए जाने का काम किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में पूरी तरह से भ्रष्टाचार व्याप्त है, महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गई है। उन्होंने कहा प्रदेश में कानून व्यवस्था बिल्कुल समाप्त हो गई है, अपराधों की बाढ़ आ गई है। अपराध मुक्त समाज स्थापित करने का भाजपा का वादा पूरी तरह से खोखला साबित हुआ है। इसके अलावा उन्होंने अन्य मुद्दों पर भी भारतीय जनता पार्टी सरकार पर जमकर प्रहार किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता इटावा सहकारी बैंक के अध्यक्ष आदित्य यादव ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में विश्वनाथ सेंगर मौजूद रहे। कार्यक्रम में सर्वप्रथम नितेंद्र सिंह ने मुख्य अतिथि शिवपाल यादव एवं अध्यक्ष आदित्य यादव का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया।
इस मौके पर उपाध्यक्ष नितेंद्र सेंगर, हाफिज अब्दुल सत्तार, अशोक चौबे, शफीउल्लाह, गुड्डू यादव, सपा जिला अध्यक्ष सर्वेश बाबू, सहकारी संघ के अध्यक्ष सुरेश दुबे, उमा सिंह यादव, सुभाष यादव, बृजेंद्र चौहान, शिवम मिश्रा, कन्हैया दुबे सहित आधा सैकड़ा से अधिक लोग मौजूद रहे।
इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद में एक निजी शोरूम का उद्घाटन करने पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसान बुरी तरह से परेशान हैं। न बिजली मिल पा रही है और न पानी। प्रदेश में युवा बेरोजगार हैं। सरकार रोजगार नहीं दे पा रही है। आदिपुरुष फिल्म पर रोक लगाने की मांग करते हुए कहा कि इस फिल्म पर सरकार को रोक लगानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि भगवान राम तो कण-कण में हैं। राम सबके हैं और भाजपा राम को सीमित रखना चाहती है । यह भाजपा की विफलता है। उन्होंने कहा कि 23 जून को बिहार में होने वाली बड़ी बैठक में सभी सेक्युलर पार्टियां एकजुट होकर लोकसभा चुनाव में भाजपा को देश से भगाने का काम करेंगी। शिवपाल सिंह यादव ने आदिपुरुष फिल्म पर रोक लगाने की मांग की है। इतिहास से छेड़छाड़ कर इस फिल्म को बनाया गया है।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में किसान और बेरोजगार युवा परेशान हैं। सरकार किसानों को बिजली और सिंचाई के लिए नहरों में पानी नहीं दे पा रही है और युवा रोजगार की तलाश में परेशान होकर घूम रहे हैं। आगामी लोकसभा चुनाव में सभी दल मिलकर भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बाहर करने के लिए एकजुट होकर चुनाव लडे़ंगे।
इटावा। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अतीक और अशरफ हत्याकांड को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि यह हत्याएं जानबूझकर करवाई गई हैं। लोकतंत्र के इतिहास में किसी भी देश में पुलिस अभिरक्षा में इस तरह की हत्या नहीं हुई है। उन्होंने इस हत्याकांड को लोकतंत्र की हत्या बताया है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो.रामगोपाल यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि अतीक अहमद के लड़के की हत्या हो सकती है, तो देखिए अतीक का लड़का असद मार दिया गया। वह कोई एनकाउंटर नहीं था, सब फर्जी एनकाउंटर किया गया।
कहाकि अतीक अहमद ने सुप्रीम कोर्ट में स्वयं रिट दायर की थी कि मेरी पुलिस अभिरक्षा में हत्या हो सकती है, मुझे सुरक्षा दी जाए। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहाकि यह जानबूझकर की हुई हत्या है।
इसे सुनियोजित हत्या करार देते हुए रामगोपाल ने कहा कि अगर इस हत्याकांड की कोई निष्पक्ष एजेंसी जांच करेगी, तब वहां मौजूद सात पुलिस कर्मी भी 120बी के मुलजिम बनेंगे। उन्होंने कहा कि सत्ता में पहुंचने के लिए किसी भी एक धर्म के लोगों को चुन-चुन कर मारना अच्छी बात नहीं है। अतीक अहमद के मेडिकल करवाने पर कहा कि रात को 10 बजे कौन सा मेडिकल होता है।
सपा नेता ने कहा कि प्रयागराज के लोगों का कहना है कि अतीक के पांच बच्चों में से एक को सुनियोजित एनकांउटर में मार दिए, शेष बचे चार बच्चों को भी सरकार सुनियोजित मुठभेड़ में मरवा देगी। कहा कि चाहे देश बर्बाद हो जाय, ये लोग सत्ता में बैठने के लिए कुछ भी कर सकते हैं।
इटावा । पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी एसटीएफ द्वारा माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम के एनकाउंटर पर सवाल उठाए हैं। अखिलेश यादव ने झांसी में हुए एनकाउंटर को झूठा बताते हुए भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर निशाना साधा है।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को झांसी में माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम के एनकाउंटर को झूठा और फर्जी बताते हुए प्रदेश की पुलिस पर सवाल उठाए हैं। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर दोहरे एनकाउंटर को झूठा बताया है। उन्होंने अपने ट्वीट पर लिखा है कि “झूठे एनकाउंटर कर भाजपा सरकार सच्चे मुद्दों से ध्यान भटकाना चाह रही है। भाजपाई न्यायालय में विश्वास ही नहीं करते हैं। आज के व हालिया एनकाउंटरों की भी गहन जांच-पड़ताल हो व दोषियों को छोड़ा न जाए। सही-गलत के फैसलों का अधिकार सत्ता का नहीं होता है भाजपा भाईचारे के खिलाफ है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादवद्वारा एनकाउंटर पर सवाल उठाए जाने के बाद प्रदेश में राजनीति शुरू हो गई है।
उल्लेखनीय है कि प्रयागराज में हुए उमेशपाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी असद और गुलाम की तलाश में यूपी पुलिस और एसटीएफ की टीम जुटी थी और प्रदेश की पुलिस ने असद और गुलाम पर पांच-पांच लाख का इनाम घोषित किया था और गुरुवार को एसटीएफ को मिली इनपुट के बाद एसटीएफ की टीम और दोनों आरोपितों के बीच मुठभेड़ हुई है, जिसमें पुलिस की गोली लगने से असद और गुलाम की मौत हुई है।