नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 सीजन के लिए राजस्थान रॉयल और गुजरात टाइटन्स की टीम में एक-एक बदलाव देखने को मिला है। गुजरात टाइटन्स ने चोट के चलते आईपीएल से बाहर हुए विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन मिंज के प्रतिस्थापन के रूप में बीआर शरथ को अपनी टीम में शामिल किया है। इसी तरह राजस्थान रॉयल ने स्पिनर एडम जम्पा के स्थान पर तनुश कोटियन को टीम में शामिल किया है। एडम जम्पा निजी कारणों से आईपीएल 2024 से हट गए हैं।
आईपीएल ने शुक्रवार को आधिकारिक रूप से बताया कि बीआर शरथ एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, वह घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने अब तक 20 प्रथम श्रेणी मैच और 43 लिस्ट ए मैच के अलावा 28 टी20 मैच खेले हैं और उनके नाम 328 टी20 रन दर्ज हैं। वह अपने बेस प्राइस 20 लाख रुपये में जीटी से जुड़ेंगे।
हरफनमौला खिलाड़ी तनुश कोटियन ने हाल ही में मुंबई को 42वां रणजी ट्रॉफी खिताब दिलाने में योगदान दिया। वह 20 लाख रुपये के आधार मूल्य पर राजस्थान रॉयल में शामिल हुए। उन्होंने 23 टी-20, 26 प्रथम श्रेणी और 19 लिस्ट ए मैचों में मुंबई का प्रतिनिधित्व किया है।
आईपीएल 2024 सीजन की शुरुआत आज से हो रही है। पहला मैच चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) के बीच खेला जाएगा।
RAJASTHAN ROYALS
फाफ डुप्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल की जोरदार बल्लेबाजी , आरसीबी की राजस्थान रॉयल्स पर सात रन से जीत
बैंगलोर। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल-2023) में रविवार को खेले गए 32वें मैच में राजस्थान रॉयल्स को 7 रन से हरा दिया। मुकाबले में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए फाफ डुप्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल के अर्धशतकों की बदौलत 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 189 रन बनाए। जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 182 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ ही आरसीबी की टीम अंक तालिका में पांचवें नंबर पर पहुंच गई। आरसीबी को 7 मैचों में चार में जीत और तीन में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं राजस्थान की टीम 7 मैचों में 4 जीत और 3 हार के साथ अब भी अंकतालिका में टॉप पर है ।
190 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज जोस बटलर बिना खाता खोले आउट हो गए। मोहम्मद सिराज ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। पहला विकेट गिरने के बाद यशस्वी जायसवाल और देवदत्त पडीक्कल ने पारी को संभाला। पडीक्कल ने अपना अर्धशतक पूरा कर करते हुए टीम को 100 रन के करीब ले गए। हालांकि इसके बाद वह 34 गेंदों में 52 रन बनाकर आउट हो गए। राजस्थान का तीसरा विकेट यशस्वी जायसवाल के रूप में गिरा। यशस्वी ने 37 गेंद में 47 रन बनाए। फिर 125 रन के कुल स्कोर पर कप्तान संजू सैमसन भी 15 गेंद में 22 रन बनाकर आउट हो गए। इस बार शिमरोन हेटमायर भी कुछ खास नहीं कर पाए और 9 गेंदों में 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। आखिरी ओवर में राजस्थान को जीत के लिए 20 रन चाहिए थे। रविचंद्रन अश्विन ने दो बाउंड्री लगाई, लेकिन वह भी 6 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हो गए। अंत में राजस्थान 7 रन से यह मुकाबला हार गई।
आरसीबी की ओर से हर्षल पटेल ने 3 विकेट, मोहम्मद सिराज और डेविड विली ने एक-एक विकेट लिया।
इससे पहले, मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी की। आरसीबी की शुरुआत खराब रही। मैच में कप्तानी कर रहे विराट कोहली बिना खाता खेले आउट हो गए। उन्हें तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने आउट किया। बोल्ट ने आरसीबी का दूसरा विकेट भी झटका। बोल्ट ने शाहबाज अहमद को कैच आउट किया। शाहबाज ने 4 रन बनाए। इसके बाद फाफ डुप्लेसिस ने ग्लेन मैक्सवेल के साथ मिलकर टीम को संभाला। दोनों ने अच्छी बल्लेबाजी की। दोनों ने अर्धशतक जमाते हुए टीम का स्कोर 13 ओवर में 130 के पार पहुंचा दिया। आरसीबी का 139 रन के स्कोर पर तीसरा विकेट गिरा है। फाफ डुप्लेसिस 39 गेंद में 62 रन बनाकर रन आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में आठ चौके और दो छक्के लगाए। आरसीबी का चौथा विकेट मैक्सवेल के रूप में गिरा। मैक्सवेल ने 44 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 77 रन बनाए। मैक्सवेल का विकेट गिरने के बाद कोई और बल्लेबाज कुछ कमाल नहीं कर सका। टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 189 रन बनाए। महिपाल लोमरोर 8 रन, दिनेश कार्तिक 16 रन, वनिंदू हसरंगा 6 रन बनाए। राजस्थान की ओर से ट्रेंट बोल्ट और संदीप शर्मा ने दो-दो, रविचन्द्रन अश्विन और यजुवेन्द्र चहल ने एक-एक विकेट लिया।
मैक्सवेल बने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’
आरसीबी की ओर से मैक्सवेल ने 44 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से सबसे बड़ी 77 रनों की पारी खेली। उन्हें इस पारी के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। मैक्सवेल ने मैच के बाद कहा, “नंबर चार बल्लेबाज़ी करने में कोई दिक्कत नहीं। मैंने ऑस्ट्रेलिया के लिए ऐसा किया है जब हम शुरुआती विकेट खो देते हैं। उन्होंने मुझे वहां जाकर खुद को व्यक्त करने की आज़ादी दी है। अच्छे फॉर्म के साथ सीजन में आए थे और चेंजरूम से वह भरोसा है, इससे फर्क पड़ता है। ”
आईपीएल : राजस्थान रॉयल्स की दिल्ली कैपिटल्स पर 57 रन से जीत , यशस्वी, बटलर ने की धमाकेदार बैटिंग
गुवाहाटी । इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने शानदार आल राउंड प्रदर्शन करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को 57 रनों से हरा दिया। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए यशस्वी जायसवाल (60) और जोस बटलर (79) के बेहतरीन अर्धशतकीय पारियों की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 199 रन बनाए। जवाब में दिल्ली की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट पर 142 रन ही बना सकी।
200 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरूआत खराब रही और पॉवरप्ले में दिल्ली की टीम ने केवल 36 रनों के कुल स्कोर पर पृथ्वी शॉ (00), मनीष पांडेय (00) और रीले रोसौव (14) के रुप में 3 विकेट खो दिये। तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने पहले ही ओवर में शॉ और पांडेय को आउट कर दिल्ली को दोहरा झटका दिया, जबकि अश्विन ने छठें ओवर में रोसौव को पवेलियन भेजा।
तीन विकेट जल्दी गिर जाने के बाद ललित यादव और डेविड वार्नर ने संभलकर खेलना शुरु किया और चौथे विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी कर टीम का स्कोर 100 तक ले गए। इसी स्कोर पर बोल्ट ने ललित को बोल्ड कर यह साझेदारी तोड़ी। ललित ने 24 गेंदों पर 5 चौकों की बदौलत 38 रन बनाए। ललित के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए अक्षर पटेल (02) और रोवमेन पॉवेल (02) जल्दी-जल्दी पवेलियन लौट गए। अक्षर को युजवेंद्र चहल और पॉवेल को अश्विन ने पवेलियन भेजा। दिल्ली ने 118 के कुल स्कोर पर 6 विकेट खो दिए। 19वें ओवर में 138 के कुल स्कोर पर चहल ने अभिषेक पोरल को आउट कर राजस्थान को सातवीं सफलता दिलाई। चहल ने इसी ओवर में वार्नर को भी पवेलियन भेज दिया। वार्नर ने 55 गेंदों में 7 चौकों की बदौलत 65 रन बनाए। संदीप शर्मा ने 140 के कुल स्कोर पर एनरिक नॉर्ट्जे (00) को बोल्ड कर दिल्ली को नौवां झटका दिया। मुकेश कुमार 1 और कुलदीप यादव 3 रन बनाकर नाबाद रहे। दिल्ली की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 142 रन ही बना सकी।
राजस्थान की तरफ से ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल ने 3-3, रविचंद्रन अश्विन ने 2 और संदीप शर्मा ने 1 विकेट लिए।
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की टीम को यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर ने तेज शुरुआत दिलाई। यशस्वी ने खलील अहमद के पहले ही ओवर में 5 चौके जड़कर अपने इरादे जता दिये। दोनों ने पहले विकेट 8.2 ओवर में 98 रन जोड़े। इसी स्कोर पर मुकेश कुमार ने यशस्वी को आउट कर दिल्ली को पहली सफलता दिलाई। यशस्वी ने 31 गेंदों पर 11 चौकों और एक छक्के की बदौलत 60 रन बनाए। हालांकि इसके बाद बल्लेबाजी करने आए संजू सैमसन कुछ खास नहीं कर सके और बिना खाता खोले कुलदीप यादव का शिकार बने।
संजू के बाद बल्लेबाजी करने आए रियान पराग भी असफल रहे और केवल 7 रन बनाकर रोवमेन पॉवेल का शिकार बने।19वें ओवर में 175 के कुल स्कोर पर मुकेश कुमार ने बटलर को आउट कर दिल्ली को चौथी सफलता दिलाई। बटलर ने 51 गेंदों पर 11 चौकों और एक छक्के की बदौलत 79 रन बनाए।
इसके बाद सिमरोन हेटमायर और ध्रुव जुरेल ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया और टीम का स्कोर 20 ओवर में 199 रनों तक पहुंचा दिया। हेटमायर 21 गेंदों में 4 छक्के और 1 चौके की बदौलत 39 और जुरेल 3 गेंदों में 1 छक्के की बदौलत 8 रन बनाकर नाबाद रहे।
दिल्ली की ओर से मकेश कुमार ने 2, रोवमेन पॉवेल और कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट लिया।
आईपीएल: राजस्थान रॉयल्स की जोरदार शुरुआत , सनराइजर्स हैदराबाद को 72 रन के बड़े अंतर से दी शिकस्त
हैदराबाद । हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में रविवार को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के चौथे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 72 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 203 रन बनाए। इसके जवाब में हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 131 रन ही बना सकी।
राजस्थान रॉयल के 204 रनों के बड़े लक्ष्य पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रहीं। पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी बिना खाता खेले आउट हो गए। तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने दोनों बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। इसके बाद मयंक अग्रवाल और हैरी ब्रूक ने पारी को संभाला और पावरप्ले में 30 रन बनाए। 34 रन के स्कोर पर हैरी ब्रूक भी पवेलियन लौट गए। ब्रूक ने 21 गेंद में 13 रन बनाए। हैदराबाद का चौथा विकेट वाशिंगटन सुंदर के रूप में गिरा। वाशिंगटन ने एक रन बनाया। सनराइजर्स को 48 के स्कोर पर ग्लेन फिलिप्स के रूप में पांचवां झटका लगा। फिलिप्स केवल 8 रन बना सके। हैदराबाद का छठा विकेट मंयक अग्रवाल के रूप में गिरा। मंयक ने 27 रन बनाए। इसके बाद भी हैदराबाद के विकेट गिरते रहे। 81 रन के स्कोर पर हैदराबाद का सातवां और 95 रन पर आठवां विकेट गिरा। आदिल राशिद 18 रन और भुवनेश्वर कुमार 6 रन बनाकर आउट हो गए। 20 ओवर तक हैदराबाद की टीम 8 विकेट पर 131 रन ही बना सकी। राजस्थान की तरफ से यजुवेंद्र चहल ने 4, ट्रेंट बोल्ट ने 2, जेसन होल्डर और रविचंद्रन अश्विन ने 1-1 विकेट लिया।
इससे पहले मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 203 रन बनाए। राजस्थान रॉयल को सलामी बल्लेबाज जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल ने ताबड़तोड़ शुरुआत की। दोनों ने मिलकर शुरुआती चार ओवर में ही टीम का स्कोर 50 के पार पहुंचा दिया। बटलर ने तेज बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ दिया। 85 रन के स्कोर पर राजस्थान रॉयल्स का पहला विकेट गिरा। बटलर 22 गेंद में 54 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और तीन छक्के लगाए। राजस्थान की टीम ने पावरप्ले में एक विकेट खोकर 85 रन बनाए। इसके बाद कप्तान संजू सैमसन ने यशस्वी के साथ टीम के स्कोर बोर्ड को आगे बढ़ाया। यशस्वी जायसवाल ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। हालांकि यशस्वी भी 37 गेंद में 54 रन बनाकर आउट हो गए। 14 ओवर तक राजस्थान टीम का स्कोर 2 विकेट पर 150 रन के पार हो गया। टीम का तीसरा विकेट देवदत्त पडीक्कल के रूप में गिरा। पडीक्कल केवल दो रन बना सके। इसके बाद मैदान पर आए रियान पराग भी कुछ ज्यादा नहीं कर सके और छह गेंद में सात रन बनाकर आउट हो गए। दूसरे छोर पर कप्तान संजू सैमसन ने 28 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। 187 रन के स्कोर पर संजू सैमसन भी 55 रन बनाकर आउट हो गए। अंत में शिमरोन हेटमायर ने कुछ बड़े शॉट खेलकर टीम के स्कोर को 203 तक पहुंचाया।
हैदराबाद की ओर से फजलहक फारूकी ने दो, टी नटराजन ने दो और उमरान मलिक ने एक विकेट लिया।
मैच से पहले सलीम दुर्रानी को दी गई श्रद्धांजलि
इस मुकाबले की शुरुआत से पहले भारत के पूर्व क्रिकेटर सलीम दुर्रानी को श्रद्धांजलि दी गई। दुर्रानी का रविवार को उम्र संबंधी बीमारियों के कारण उनके जामनगर स्थित घर में निधन हो गया। वह 88 वर्ष के थे।