नई दिल्ली । अफगानिस्तान ने गत चैंपियन इंग्लैंड को रविवार को 69 रन रन से हराकर एक बड़ा उलटफेर किया। इंग्लैंड के पास अफगानिस्तान के स्पिन की कोई तोड़ नहीं थी और दिल्ली में परिस्थितियों को अच्छी तरह से न समझ पाने के कारण इंग्लिश टीम को नुकसान उठाना पड़ा।
इंग्लिश टीम इस मैदान पर 285 के लक्ष्य का पीछा नहीं कर सकी, जहां दक्षिण अफ्रीका-श्रीलंका मैच में 754 रन बने थे और भारत ने चार दिन पहले ही अफगानिस्तान के 272 रनों के लक्ष्य का आसानी से पीछा किया था।
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में उदास दिख रहे जोस बटलर ने कहा, “देखिए, हम हमेशा सकारात्मक खेलना चाहते हैं और आक्रामक होना चाहते हैं और कुछ दिन आप उतना अच्छा नहीं खेल पाते जितना आप चाहते हैं।”
उन्होंने कहा, “हालांकि अफगानिस्तान ने हम पर अच्छा दबाव बनाया, लेकिन हो सकता है कि विकेट बिल्कुल वैसा नहीं था जैसा हमने सोचा था कि यह खेलेगा और हो सकता है ओस भी उतनी नहीं आई जितना हमने सोचा था। जाहिर है, हमारे स्पिनरों ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की और अफगानिस्तान ने अच्छा प्रदर्शन किया। अफगानिस्तान की टीम में कुछ शानदार स्पिनर हैं इसलिए यह हमेशा कठिन होने वाला था लेकिन हम वैसी साझेदारियां हासिल करने में कामयाब नहीं हो पाए जैसी हम चाहते थे।”
भारत-अफगानिस्तान के बीच खेले गए मैच के परिणाम ने भी इंग्लिश टीम के चयन को प्रभावित किया। धर्मशाला में, उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ खेल में पिच को सही तरीके से पढ़ा, मोईन अली के स्थान पर रीस टॉपले के रूप में एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज को शामिल किया, जबकि बांग्लादेश ने एक तीसरा स्पिनर चुना। दिल्ली में, वे इस तथ्य पर विचार करते हुए उसी एकादश पर अड़े रहे कि भारत ने भी रविचंद्रन अश्विन को बाहर कर शार्दुल ठाकुर को चुना था।
बटलर ने कहा, “हां, मोईन चयन के करीब थे और हां, चयन हुआ था… यहां पहले कुछ मैच देखने के बाद जाहिर है कि भारत अपने लाइनअप में एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज के साथ गया था। हमने सोचा था कि विकेट वैसा ही खेलेगा। और इसी तरह और शायद दूसरे हाफ में ओस आ जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।”
उन्होंने कहा, “लेकिन नहीं, मुझे लगता है कि हमारे पास जो भी लाइन-अप थी, वह खराब थी, बस हम आज उतने अच्छे नहीं थे और हमने पर्याप्त अच्छा नहीं खेला और इसका पूरा श्रेय अफगानिस्तान को जाता है, वे जीत के हकदार हैं। यह स्थितियाँ शायद बिल्कुल वैसी नहीं थीं, जैसा हमने सोचा, लेकिन मुझे लगता है कि हम वह साझेदारी हासिल करने में कामयाब नहीं हो पाए जो हम चाहते थे।”
रहमानुल्लाह गुरबाज़ की 57 गेंदों में 80 रनों की पारी ने अफगानिस्तान को मजबूती दी, जिसके बाद भारत में अपना पहला विश्व कप मैच खेल रहे इकराम अलीखिल (58) के अर्धशतक ने अफगानी टीम को वापसी दिलाई। उनकी पारी अफगानिस्तान को 284 रनों के चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाने में अहम रही, जिसमें मुजीब उर रहमान और राशिद खान का भी अहम योगदान रहा। इसके बाद मोहम्मद नबी, मुजीब और राशिद की स्पिन तिकड़ी ने इंग्लैंड के 10 में से आठ विकेट लेकर अपनी टीम को 69 रन की शानदार जीत दिलाई।
IPL 2023
गौतमबुद्धनगर । प्रेमी से मिलने के लिए पाकिस्तान से अपने चार बच्चों के साथ उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा आई पाक महिला सीमा हैदर और रबूपुरा के रहने वाले सचिन मीणा को शनिवार को यहां की एक अदालत ने सशर्त जमानत दे दी। इसके बाद सीमा अपने प्रेमी और बच्चों के साथ घर पहुंची। वह पाकिस्तान से आकर ग्रेटर नोएडा में जिस पते पर रह रही थी वहीं रहेगी और दोनों देश छोड़कर नहीं जाएंगे।
गौतमबुद्धनगर की एक अदालत में सीमा के वकील ने दलील दी कि पाकिस्तान से ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा आकर रहने वाली सीमा हैदर और उसके प्रेमी सचिन मीणा ने नेपाल स्थित काठमांडू के पशुपतिनाथ मंदिर में शादी कर चुके हैं। अब वो अपने बच्चों को लेकर पति सचिन के साथ रहना चाहती है।
सीमा ने भी न्यायाधीश से अपील की कि वह अब भारत में ही रहेगी और कभी पाकिस्तान नहीं जाना चाहती। इसके बाद अदालत ने सीमा उसके पति सचिन और ससुर नेत्रपाल को सशर्त जमानत दे दी। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि जब तक मामले की सुनवाई चल रही है तब तक सचिन और सीमा अपने घर का पता नहीं बदलेंगे। देश छोड़कर नहीं जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के कराची निवासी सीमा हैदर को पबजी गेम खेलते हुए नोएडा के रबूपुरा निवासी सचिन मीणा से प्रेम हुआ था। इसके बाद दोनों ने एक साथ रहने की ठान ली। सीमा अपने चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से 13 मई को भारत आई। ग्रेटर नोएडा के रबुपुरामें किराए का मकान लेकर प्रेमी सचिन पाकिस्तानी प्रेमिका और उसके चार बच्चों के साथ रह रहा था। दोनों पति-पत्नी के रूप में रह रहे थे। जब पुलिस को इस बात की भनक लगी तो सचिन और सीमा बच्चों समेत घर छोड़कर भाग गए। काफी खोजबीन के बाद पुलिस ने सीमा हैदर, सचिन और सचिन के पिता नेत्रपाल को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया था।
आरोपितों के अधिवक्ता ने अदालत में तीनों की जमानत के लिए अर्जी दाखिल की। इसमें दलील दी गयी कि सचिन और सीमा एक दूसरे से प्रेम करते हैं। उन्होंने एक दूसरे के साथ जीने-मरने की कस्में खाई हैं। सचिन और सीमा ने काठमांडू के पशुपतिनाथ मंदिर में शादी कर ली थी। शादी के बाद ही सीमा ने नेपाल से भारत की सीमा में प्रवेश किया है। कोर्ट ने दलील सुनने के बाद सशर्त जमानत दे दी है।
नयी दिल्ली। आईपीएल का गुजरा सीजन कई डूबते खिलाड़ियों को फिर से लाइम लाइट में लाया। भारत की कई ऐतिहासिक जीतों में अहम योगदान देने वाले अजिंक्य रहाणे के सितारे आईपीएल 2023 में फिर से चमके। पिछले साल अपने बेहद ख़राब फार्म के कारण आलोचना का शिकार होते रहे लेकिन आईपीएल 2023 का ख़िताब चेन्नई सुपर किंग को जिताने के अभियान में कई महत्वपूर्ण परियां खेलीं। रहाणे के अलावा चेन्नई सुपर किंग को ख़िताब हासिल करने में एक और किरदार की परियों को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता। वह खिलाड़ी है सिक्सर किंग शिवम् दुबे, जिन्होंने सीएसके के लिए कई महत्वपूर्ण परियां खेलीं। फाइनल में भी उनकी छोटी लेकिन ताबड़तोड़ पारी ने सीएसके को ख़िताब जिताने में अहम भूमिका निभाई।
अजिंक्य रहाणे साल 2022 की शुरुआत में जब टेस्ट टीम से बाहर हुए तो वह काफी दबाव में थे। उनका आईपीएल 2022 में भी प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। रहाणे को कोलकाता नाइटराइडर्स ने भी टीम से बाहर कर दिया था। आईपीएल में उन्होंने अपना बेस प्राइस घटाया और 50 लाख के ग्रुप में खुद को शामिल किया। जब आईपीएल के लिए खिलाड़ियों की नीलामी हुई तो रहाणे पर चेन्नई सुपरकिंग्स के अलावा किसी ने बोली नहीं लगाई। सीएसके ने उन्हें 50 लाख रुपये में खरीद लिया।
रहाणे को शामिल करने के लिए चेन्नई ने नीलामी से पहले ही प्लान बना लिया था। टीम के सीईओ काशी विश्वानाथन की इस बारे में कोच स्टीफन फ्लेमिंग और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से बात भी हुई थी। रहाणे के साथ फ्लेमिंग राइजिंग पुणे सुपर जाएंट्स में काम कर चुके थे। वह उनके अनुशासन के फैन थे। वहीं, धोनी की कप्तानी में रहाणे ने टीम इंडिया में काफी खेला था। कोच और कप्तान की जोड़ी को रहाणे पसंद थे।
चेन्नई को नहीं थी यह उम्मीद
चेन्नई को उम्मीद थी कि रहाणे 50 लाख रुपये से ज्यादा में बिकेंगे। इसके लिए फ्रेंचाइजी ने तैयारी भी कर ली थी। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ। रहाणे के लिए चेन्नई के अलावा किसी ने बोली ही नहीं लगाई। चेन्नई सुपरकिंग्स ने रहाणे को 50 लाख रुपये में ही खरीद लिया। मुंबई इंडियंस के खिलाफ रहाणे को खेलने का मौका मिला। उन्हें टॉस से कुछ समय पहले तक पता नहीं था कि वह प्लेइंग इलेवन में है। बेन स्टोक्स और मोईन अली के चोटिल होने के बाद टीम को एक अनुभवी खिलाड़ी की आवश्यकता थी। रहाणे को मौका मिला और उन्होंने मौके पर चौका मार दिया।
मुंबई के खिलाफ पारी ने सबकुछ बदला
रहाणे ने मुंबई के खिलाफ 27 गेंद पर 61 रन की पारी खेली। यह उनके लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। उन्होंने 2020 के बाद आईपीएल में अर्धशतक लगाया। इस पारी के बाद अचानक से रहाणे को टीम इंडिया में लेने की बात होने लगी। हालांकि, सिर्फ यही पारी इसके पीछे वजह नहीं थी। रहाणे ने रणजी ट्रॉफी के पिछले सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया था। रहाणे ने मुंबई के लिए दो शतकों की मदद से 57.63 की औसत से 634 रन बनाए थे।
रहाणे को मिली खुलकर खेलने की सलाह
चेन्नई सुपरकिंग्स के कैंप में धोनी के अलावा कोच स्टीफन फ्लेमिंग और बल्लेबाज कोच माइकल हसी ने बिना किसी दबाव के रहाणे को खुलकर खेलने की सलाह दी । रहाणे ने इस सीजन में 32.60 की औसत 326 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 170 से ज्यादा का रहा। रहाणे ने फाइनल में गुजरात के खिलाफ 13 गेंद पर 27 रन बनाए। उन्होंने दो चौके और दो छक्के लगाए। उनकी पारी ने चेन्नई को जीत के करीब पहुंचा दिया।
चैंपियन बनने के बाद रहाणे ने कहा, ”मैं सीएसके मैनजमेंट और माही भाई (धोनी) को धन्यवाद कहना चाहूंगा। उन्होंने हमेशा मेरा समर्थन किया । उन्होंने सीजन से पहले मुझे मेरा रोल समझा दिया था। सीएसके ने जो आजादी दी है वह बहुत बड़ी बात है। मैं अपनी बल्लेबाजी को लेकर काफी खुश हूं।” धोनी ने भी रहाणे की तारीफ की। उन्होंने कहा, ”अजिंक्य जैसे खिलाड़ी को समझाना नहीं पड़ता। वह काफी अनुभवी हैं।”
चेन्नई के नए सिक्सर किंग शिवम दुबे
रहाणे के अलावा शिवम दुबे ने भी शानदार बैटिंग से लोगों का दिल जीत लिया । दुबे ने इस सीजन में लंबे-लंबे छक्के लगाए। उन्होंने कुल 35 छक्के लगाए। वह किसी एक सीजन में चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में शीर्ष पर पहुंच गए। दुबे ने पूर्व दिग्गज शेन वॉटसन की बराबरी कर ली। वॉटसन ने 2018 में 35 छक्के लगाए थे। दुबे चेन्नई के नए सिक्सर किंग बन गए।
धोनी को काफी विश्वास है शिवम दुबे पर
शिवम दुबे चेन्नई से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स की टीम में भी शामिल थे। दुबे को चेन्नई की तरह खुलकर खेलने की आजादी कहीं नहीं मिली। दुबे के ऊपर धोनी को काफी विश्वास था। चेन्नई के कप्तान ने हमेशा कहा कि दुबे अगर खुलकर खेलते हैं तो मैच का रुख बदल देते हैं। वह लंबे-लंबे छक्के लगाकर दूसरी टीम को दबाव में ला सकते हैं। अपने कप्तान की बात को शिवम दुबे ने हमेशा सही साबित किया। उन्होंने फाइनल में भी महत्वपूर्ण पारी खेली। दुबे 21 गेंद पर 32 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने दो छक्के लगाए। आईपीएल 2023 में शिवम ने 16 मैच खेले। इसमें 14 पारियों में बैटिंग करने उतरे। शिवम ने 38 के औसत से 418 रन बनाये।
नई दिल्ली । गुजरात टाइटंस (जीटी) के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल सोमवार को सीजन में 890 रन बनाकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के ऑरेंज कैप धारक बन गए। इसी के साथ गिल ऐसा करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं।
17 मैचों में, उन्होंने 63.57 के औसत और 158.08 के स्ट्राइक रेट से 890 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और चार अर्धशतक और 129 का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के कप्तान फाफ डु प्लेसिस 14 पारियों में 730 रनों के साथ दूसरे स्थान पर पर रहे, जबकि सीएसके के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (672) ने तीसरा स्थान हासिल किया। आरसीबी के बल्लेबाज विराट कोहली 639 रनों के साथ चौथे स्थान पर हैं जबकि राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 625 रनों के साथ पांचवें स्थान पर हैं।
गिल के नाम एक आईपीएल सीजन में किसी खिलाड़ी द्वारा बनाए गए दूसरे सबसे ज्यादा रन हैं। शीर्ष पर विराट हैं, जिन्होंने 16 पारियों में 81.08 की औसत से 973 रन बनाए, जिसमें चार शतक और सात अर्द्धशतक शामिल हैं। गिल ने 2016 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 848 रन बनाने वाले डेविड वार्नर और 2022 सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए 863 रन बनाने वाले जोस बटलर को पीछे छोड़ दिया है।
इसके अलावा गिल आईपीएल सीजन में चौथे सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। उन्होंने 85 चौके और 33 छक्के लगाए, कुल मिलाकर उनके नाम 118 बाउंड्री हैं। शीर्ष पर इंग्लैंड के जोस बटलर हैं, जिन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए 2022 सीज़न में 83 चौकों और 45 छक्कों की मदद से 128 बाउंड्री लगाए थे।
मैच की बात करें तो बारिश से बाधित इस मुकाबले में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऋद्धिमान साहा (54) और साई सुदर्शन (96) के बहेतरीन अर्धशतकों व शुभमन गिल (39) और कप्तान हार्दिक पांड्या (21) की तेज पारियों की बदौलत 20 ओवर में 4 विकेट पर 214 रन बनाए।
इसके बाद सीएसके को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 15 ओवर में 171 रन का लक्ष्य मिला, जिसे सीएसके ने डेवोन कॉनवे (47), रुतुराज गायकवाड़ (26), शिवम दुबे (नाबाद 32), अजिंक्या रहाणे (27) और रवींद्र जडेजा (नाबाद 15) की महत्वपूर्ण पारियों की बदौलत 15 ओवर में हासिल कर लिया।
नई दिल्ली । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के लिए गुजरात टाइटंस (जीटी) के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने ‘पर्पल कैप’ हासिल की। 17 मैचों में शमी ने 18.64 की औसत और 8.03 की इकॉनमी रेट से 28 विकेट लिए। उनके पास टूर्नामेंट में 4/11 के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े थे। 2013 में अपनी शुरुआत के बाद से शमी का यह सबसे सफल आईपीएल सीजन है।
पर्पल कैप हासिल करने के बाद शमी ने कहा, “(पावरप्ले गेंदबाजी पर) दर्शकों के लिए यह हमेशा सुखद होता है, लेकिन इसे अंजाम देना मुश्किल होता है। केवल दो क्षेत्ररक्षकों को बाहर जाने की अनुमति होती है, बहुत सारी जिम्मेदारी होती है, लेकिन टीम में मेरी भूमिका है। यदि आप लाल गेंद या सफेद गेंद से सही क्षेत्र में गेंदबाजी करेंगे तो आपको पुरस्कार मिलेगा।”
हालाँकि, फाइनल में शमी महंगे थे क्योंकि उन्होंने 9.70 की इकॉनमी रेट के साथ तीन ओवर में 29 रन दिए।
गुजरात के मोहित शर्मा 14 मैचों में 27 विकेट लेकर दूसरे नंबर पर हैं। ये विकेट 13.37 के औसत, 8.17 की इकॉनमी रेट, 5/10 के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी स्पेल के साथ आए हैं। आखिरी बार 2015 में भारत के लिए खेलने और 2020 के बाद से अपना पहला आईपीएल खेलने के बाद, मोहित ने एक यादगार वापसी की पटकथा लिखी है।
गुजरात के एक अन्य गेंदबाज, अफगानिस्तान के सुपरस्टार राशिद खान तीसरे स्थान पर हैं। 17 मैचों में, उन्होंने 20.44 के औसत और 8.23 की इकॉनमी रेट से 4/30 के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी स्पेल के साथ 27 विकेट लिए हैं। इसमें एक हैट्रिक भी शामिल है।
इनके अलावा पीयूष चावला (मुंबई इंडियंस, 22 विकेट) और युजवेंद्र चहल (राजस्थान रॉयल्स, 21 विकेट) के लिए भी यह सीजन खास रहा। पीयूष आईपीएल 2022 का हिस्सा नहीं थे और उन्होंने एमआई के साथ लीग के 2021 संस्करण में सिर्फ एक मैच खेला था। लेकिन इस बार, अनुभवी स्पिनर ने वापसी की और पेसर जसप्रीत बुमराह और जोफ्रा आर्चर की अनुपस्थिति में मुंबई के प्रमुख गेंदबाज के रूप में उभरे। चहल ने 187 विकेट के साथ आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची मेंशीर्ष पर जाकर इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया।
मैच की बात करें तो बारिश से बाधित इस मुकाबले में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऋद्धिमान साहा (54) और साई सुदर्शन (96) के बहेतरीन अर्धशतकों व शुभमन गिल (39) और कप्तान हार्दिक पांड्या (21) की तेज पारियों की बदौलत 20 ओवर में 4 विकेट पर 214 रन बनाए।
इसके बाद सीएसके को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 15 ओवर में 171 रन का लक्ष्य मिला, जिसे सीएसके ने डेवोन कॉनवे (47), रुतुराज गायकवाड़ (26), शिवम दुबे (नाबाद 32), अजिंक्या रहाणे (27) और रवींद्र जडेजा (नाबाद 15) की महत्वपूर्ण पारियों की बदौलत 15 ओवर में हासिल कर लिया।
अहमदाबाद। दिलों की धड़कन रोक देने वाले फाइनल मैच में रविंद्र जडेजा ने अंतिम गेंद पर बॉउंड्री लगा कर जी के लिए जरुरी चार हासिल कर लिए गुजरात टाइटंस को पांच विकेट से हरा कर चेन्नई सुपर किंग्स को पांचवी बार आईपीएल चैंपियन बना दिया और महेंद्र सिंह धोनी के यादगार तोहफा दिया।
गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2023 का फ़ाइनल मुक़ाबला जीतने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स को 215 रनों का टारगेट दिया है। गुजरात के लिए सबसे अधिक 96 रन साई सुदर्शन ने बनाए, वहीं रिद्धिमान साहा ने भी अर्धशतक जमाया और हार्दिक पंड्या 21 रन बना कर अंत तक आउट नहीं हुए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस ने जब पहले ओवर कि तीन गेंदों पर चार रन बनाये तेज़ बारिश शुरू हो गयी और मैच रोक दिया गया। करीब दो घंटे बाद जब मैच फिर से शुरू हुआ तो चेन्नई का टारगेट रेविसे किया गया। नया लक्ष्य 15 ओवर में 171 रन निर्धारित किया गया। सीएसके ने शुरुआत धुआंधार की। सीएसके ने छह ओवर में 72 रन बना लिए थे। लेकिन सातवें ओवर गुजरात के लेफ्ट आर्म बॉलर नूर ने दो विकेट चटकाए। नूर अहमद ने इस ओवर में पहले ऋतुराज गायकवाड़ और फिर डेवोन कॉनवे को आउट किया। ऋतुराज 16 गेंदों में 26 रन और कॉनवे 25 गेंदों में 47 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में उन्होंने दो छक्के और चार चौके लगाए। नूर ने अपने कोटे के तीन ओवर में 17 रन देकर दो विकेट लिए। दस ओवर में सीएसके ने दो विकेट खोकर 112 रन बना लिए थे। अजिंक्य रहाणे ने तेज़ी रन बना रहे थे। लेकिन ग्यारहवे ओवर में सीएसके को तगड़ा झटका लगा। मोहित शर्मा की धीमी गंद परअजिंक्य रहाणे लॉन्ग ओंन पर शंकर को कैच दे बैठे। अजिंक्य रहाणे 13 बॉल पर 27 रन बनाये, इसमें दो छक्के और दो चौक्के शामिल थे। रशीद खान कोई खास असर नहीं डाल पाए। रशीद खान ने तीन ओवर में 38 रन दिए। रशीद के तीसरे ओवर में शिवम् दुबे ने दो छक्के मारकर आवश्यक रन रेट नीचे गिरा दिया। लेकिन तेरहवे ओवर में गुजरात ने मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली। मोहित शर्मा ने अम्बाती रायडू (19) और महेंद्र सिंह धोनी को शून्य पर आउट कर दिया। अंतिम ओवर में सीएसके को जीत के लिए 13 रन चाहिए थे। अंतिम ओवर मोहित शर्मा ने किया। मोहित शर्मा की यॉर्कर गेंदों का शिवम् दुबे और जडेजा जवाब नहीं खोज पाए। लेकिन जडेजा ने पांचवी गेंद पर चक्का और अंतिम गेंद पर चौक्का मार कर गुजरात टाइटंस के जबड़े से जीत छीन ली।
इसके पहले फ़ाइनल मैच में टॉस जीत कर चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया। पावरप्ले में शुभमन गिल और रिद्धिमान साहा ने ज़ोरदार बल्लेबाज़ी की और बिना कोई नुकसान 62 रन जोड़ दिए। लेकिन इसके ठीक बाद रवींद्र जडेजा की गेंद पर महेंद्र सिंह धोनी ने शुभमन गिल को स्टंप्स आउट कर गुजरात टाइटंस को पहला और बहुत बड़ा झटका दिया। गिल ने 20 गेंदों पर सात चौके की मदद से 39 रन का योगदान दिया। गिल और साहा ने पहले विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी निभाई। इसके बाद रिद्धिमान साहा भी मैच के 14वें ओवर में दीपक चाहर की गेंद पर धोनी के हाथों कैच आउट हुए। साहा ने 39 गेंदों पर 54 रन बनाए। दूसरे विकेट के लिए साहा और सुदर्शन ने भी अर्धशतकीय (64 रनों की) साझेदारी निभाई. साई सुदर्शन ने भी अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने केवल 33 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया।
अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद साई सुदर्शन और भी घातक हो गए और 20वें ओवर में आउट होने से पहले केवल 47 गेंदों पर 96 रन बनाए। अपनी पारी में सुदर्शन ने छह छक्के और आठ चौके जड़े।
गुजरात टाइटंस ने मैच के पहले ओवर में दीपक चाहर ने केवल तीन रन बनने दिए लेकिन इसके बाद पहले रिद्धिमान साहा और फिर शुभमन गिल ने तेज़ी से रन जुटाने से शुरू किए।
हालांकि दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर चेन्नई सुपर किंग्स के पास शुभमन गिल को आउट करने का मौक़ा था. तब तुषार देशपांडे की गेंद को गिल ने फ़्लिक किया जो स्क्वायर लेग पर खड़े दीपक चाहर के हाथों में गया लेकिन उनसे ये कैच छूट गया। तीसरा ओवर दीपक चाहर डालने आए और बहुत महंगे साबित हुए. उनके इस ओवर में रिद्धिमान साहा ने एक छक्का और तीन चौका जड़ा और कुल 20 रन बनाए. चौथे ओवर में शुभमन गिल ने अपने बल्ले का मुंह खोला और लगातार तीन चौके जड़े. पांच ओवरों तक गुजरात टाइटंस ने 52 तो पावरप्ले के छह ओवर के ख़त्म होने तक 62 रन बना लिए।
पावरप्ले के तुंरत बाद रवींद्र जडेजा को गेंदबाज़ी के लिए बुलाया गया और दूसरी ही गेंद पर एक बार फिर शुभमन गिल को रन आउट करने के मौक़ा था लेकिन उन्हें तब गेंद जडेजा के हाथों से छूट गई लेकिन अगली ही गेंद पर शुभमन स्टंप्स आउट हो गए।
साई सुदर्शन की तूफ़ानी बल्लेबाज़ी
इसके बाद पिच पर साई सुदर्शन आए और उन्होंने 12वें ओवर की पहली गेंद पर चौके के साथ गुजरात टाइटंस का स्कोर 100 रन पर पहुंचाया।
गुजरात टाइटंस के दूसरे सलामी बल्लेबाज़ रिद्धिमान साहा ने 13वें ओवर में चौके के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया. रिद्धिमान ने 36 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से अपना अर्धशतक बनाया।
इसके अगले ओवर में ही धोनी ने दीपक चाहर को वापस गेंदबाज़ी के लिए बुलाया और उन्होंने साहा और सुदर्शन की जोड़ी तोड़ दी. इस ओवर की आख़िरी गेंद चाहर ने धीमी डाली जिसे साहा लेग साइड में स्लॉग करना चाहते थे लेकिन चूक गए और बल्ले का ऊपरी किनारा लेती हुई विकेट के पीछे ऊंची चली गई। धोनी ने कोई चूक नहीं की और साहा आउट हो गए।
इसके बाद हार्दिक पंड्या पिच पर आए. मैच के 15वें ओवर में साई सुदर्शन ने तीक्षणा की गेंद पर दो छक्के लगाए और 16वें ओवर में केवल 33 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किय। अर्धशतक पूरा करने के बाद साई सुदर्शन 17वें ओवर में और भी घातक हो गए. तुषार देशपांडे के इस ओवर में उन्होंने तीन चौका और एक छक्का जड़ा।
18वें ओवर में मथीशा पथिराना ने 9 रन बनने दिए. 19वें ओवर में गुजरात टाइटंस ने 18 रन बनाए और कप्तान हार्दिक पंड्या ने इसकी आख़िरी गेंद पर छक्के के साथ टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया।
चेन्नई सुपर किंग्स की गेंदबाज़ी
चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से मथीशा पथिराना ने सबसे अधिक दो विकेट लिए। हालांकि अपने चार ओवरों में 44 रन देकर वो महंगे भी साबित हुए। वहीं चार ओवरों में बग़ैर कोई विकेट 56 रन देकर सबसे महंगे तुषार देशपांडे साबित हुए। धोनी ने रवींद्र जडेजा को सातवें ओवर में गेंदबाज़ी के लिए बुलाया था और उन्होंने लगातार चार ओवर डाले। 13वां ओवर ख़त्म होने पर रवींद्र जडेजा ने भी अपने कोटे के चार ओवर पूरे कर लिए और 38 रन देकर शुभमन गिल का विकेट हासिल किया।
वहीं इसके बाद महीश तीक्षणा ने भी अपने कोटे के चार ओवर पूरे किए। तीक्षणा ने 36 रन दिए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। दीपक चाहर ने अपने चार ओवरों में 38 रन दिए और साहा का विकेट लिया।
रविवार को होना था फ़ाइनल
आईपीएल 2023 के फ़ाइनल में महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीत कर गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या से पहले बल्लेबाज़ी करने को कहा। दोनों टीमों के बीच आईपीएल 2023 का फ़ाइनल मुक़ाबला रविवार को खेला जाना था लेकिन अहमदाबाद में लगातार हो रही बारिश के बाद इसे रिज़र्व दिन सोमवार को खेले जाने का फ़ैसला किया गया था।
अहमदाबाद। शुभमन गिल के तूफानी शतक (129 रन ) और मोहित शर्मा (5 विकेट/ 10 run ) की जबरदस्त गेंदबाजी बदौलत गत वर्ष की आईपीएल विजेता गुजरात टाइटंस ने पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस को 62 रन से हराकर फाइनल में जगह बना ली। फाइनल में गुजरात टाइटंस का मुकाबला 28 मई रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स से इसी मैदान पर होगा। गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दूसरा क्वालीफायर मुकाबला खेला गया । इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए गुजरात टाइटंस ने तीन विकेट पर 233 रन बनाये।
234 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत ख़राब रही। मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा और नेहल वढेरा ओपनिंग करने आए। नेहल महज 4 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मोहम्मद शमी ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। नेहाल की जगह बैटिंग करने आये कैमरून ग्रीन हार्दिक पांड्या की गेंद से चोटिल हो गए। उनके हाथ पर गेंद लगी। रिटायर्ड हर्ट होकर ग्रीन बाहर चले गए। उस समय मुंबई ने 1.5 ओवरों में 17 रन बनाए थे।अब ग्रीनकी जगह सूर्यकुमार यादव बैटिंग करने पहुंचे। मुंबई इंडियंस का दूसरा विकेट तीसरे ओवर में 21 रन के स्कोर पर गिरा। रोहित शर्मा 8 रन बनाकर शमी किए गेंद पर आउट हुए। सूर्य कुमार और तिलक वर्मा ने खेल को आगे बढ़ाते हुए तेजी से रन बनाये। लेकिन तिलक वर्मा 14 गेंदों में 43 रन बनाकर आउट राशिद खान की बॉल पर आउट हो गए। तिलक की जगह ग्रीन वापस बैटिंग करने आये। ग्रीन आकर्षक बैटिंग कर रहे थे। लेकिन वह लम्बी पारी नहीं खेल पाए। मुंबई इंडियंसका चौथा विकेट कैमरून ग्रीन के रूप में गिरा। ग्रीन ने 20 गेंदों में 30 बनाये थे। उन्हें जोशुआ लिटिल ने आउट किया। ग्रीन ने दो चौके और दो छक्के लगाए। सूर्य कुमार एक तरफ से मोर्चा संभाले हुए थे। सूर्यकुमार ने 33 बॉल पर अपना अर्ध शतक सिक्सर मार कर लिया। उन्होंने दो चौके और दो छक्के लगाए। लेकिन पन्द्रहवें ओवर में मुंबई को दो झटके लगे। सूर्यकुमार 61 रन बनाकर बोल्ड आउट हो गए। इसी ओवर विनोद भी आउट हो गए। दोनों विकेट मोहित शर्मा ने झटके। agle ओवर में रशीद खान ने टीम डेविड को दो रन के निजी स्कोर पर एलबीडब्लू आउट कर दिया। इस समय मुंबई का स्कोर सात विकेट पर 157 रन हो गया। मोहित शर्मा ने 16 वे ओवर में दो विकेट लेकर स्कोर 162 रन पर 9 विकेट कर दिया। मोहित शर्मा ने 18 ओवर की दूसरी गेंद पर मुंबई का 171 के स्कोर पर अपना पांचवा विकेट लेकर आल आउट कर दिया। इस तरह यह मुकाबला गुजरात ने 62 रन से जीत लिया।
गुजरात ने मुंबई को दिया 234 रनों का लक्ष्य, शुभमन गिल ने खेली 129 रनों की तूफानी पारी
टॉस जीत कर मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस पहले बल्लेबाजी के लिए कहा। गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 233 रनों का स्कोर बनाया है. गुजरात की तरफ से ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल के बल्ले से बेहतरीन 129 रनों की तूफानी पारी देखने को मिली। मुंबई की तरफ से पीयूष चावला और अकाश मधवाल ने 1-1 विकेट हासिल किया।
साहा और गिल ने मिलकर गुजरात को दी तेज शुरुआत
मुंबई इंडियंस ने इस मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। गुजरात की तरफ से पारी की शुरुआत करने उतरे शुभमन गिल और रिद्धिमान साहा ने मिलकर टीम को तेज शुरुआत देने का काम किया। दोनों ने मिलकर 6 ओवरों का खेल खत्म होने पर बिना किसी नुकसान के स्कोर को 50 रनों तक पहुंचा दिया। गुजरात को इस मुकाबले में पहला झटका 54 के स्कोर पर रिद्धिमान साहा के रूप में लगा जो 16 गेंदों में 18 रनों की पारी खेलकर पीयूष चावला की गेंद पर स्टंप आउट हो गए।
रिद्धिमान साहा के पवेलियन लौटने के बाद शुभमन गिल का साथ देने मैदान पर साई सुदर्शन बल्लेबाजी के लिए उतरे। दोनों ने मिलकर रन गति को बिल्कुल भी धीमा नहीं पड़ने दिया। गिल और सुदर्शन ने मिलकर 10 ओवरों का खेल खत्म होने तक टीम का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 91 रनों तक पहुंचा दिया। इसके बाद दोनों के बीच में जल्द ही 50 रनों की साझेदारी भी पूरी हो गई। 12 ओवरों गुजरात की टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 119 रन बना लिए थे।
इस सीजन गिल ने लगायाअपना तीसरा शतक, 129 रन बनाकर हुए आउट
शुभमन गिल ने इस सीजन में अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए मुंबई के खिलाफ गेंदबाजों को बिल्कुल भी वापसी का मौका नहीं दिया। गिल ने इस मुकाबले में अपना सीजन का तीसरा शतक सिर्फ 50 गेंदों में ही पूरा कर लिया. शुभमन गिल के बल्ले से 60 गेंदों में 7 चौके और 10 छक्कों की मदद से 129 रनों की बेहतरीन पारी देखने को मिली। गिल और सुदर्शन के बीच में दूसरे विकेट के लिए 64 गेंदों में 138 रनों की साझेदारी हुई। गुजरात की टीम को इस मुकाबले में दूसरा झटका 192 के स्कोर पर लगा।
कप्तान हार्दिक ने स्कोर पहुंचाया 230 के पार
शुभमन गिल के पवेलियन लौटने के बाद गुजरात की तरफ से बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान हार्दिक पांड्या ने साई सुदर्शन के साथ मिलकर स्कोर को आगे बढ़ाना जारी रखा। हालांकि गुजरात पारी के 18वें ओवर में 7 रन ही बनाने में कामयाब हो सकी। जबकि 19वें ओवर में टीम ने 9 रन ही बना सकी. 20वें ओवर की शुरुआत से पहले साई सुदर्शन ने खुद को 43 रनों पर रिटायर आउट कर लिया। 20वें ओवर में गुजरात की टीम 19 रन बनाने में कामयाब हुई।
गुजरात की टीम ने 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 233 रनों का स्कोर बनाया। हार्दिक ने 28 रन जबकि राशिद खान ने भी 5 रनों की पारी खेली। मुंबई की तरफ से गेंदबाजी में पीयूष चावला और आकाश मधवाल ने 1-1 विकेट हासिल किया।
चेन्नई। आईपीएल के प्लेऑफ मुकाबले में मंगलवार की रात पहले क्वालिफायर में चेन्नई सुपरकिंग्स ने गुजरात टाइटंस को 15 रन से हरा दिया । चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। चेन्नई ने 20 ओवर में सात विकेट पर 172 रन बनाए। जवाब में गुजरात की टीम 20 ओवर में 157 रन पर सिमट गई।
चेन्नई सुपरकिंग्स ने गुजरात टाइटंस को हराकर 10वीं बार आईपीएल के फाइनल में अपनी जगह बना ली। चेन्नई ने 15 रन से जीत हासिल की। चार बार चैंपियन बनने वाली चेन्नई की टीम ने शानदार वापसी की है। वह पिछले सीजन में नौवे स्थान पर रहते हुए प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच पाई थी। धोनी की कप्तानी में अब टीम पांचवीं बार चैंपियन बनने के लिए 28 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उतरेगी। दूसरी ओर, गुजरात इस हार के बाद बाहर नहीं हुई है। उसे फाइनल में पहुंचने का दूसरा अवसर मिलेगा। वह 26 मई अमहादाबद में क्वालिफायर-2 में खेलेगी। वहां उसका मुकाबला मुंबई इंडियंस या लखनऊ सुपर जाएंट्स से होगा। मुंबई और लखनऊ के बीच बुधवार (24 मई) को एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा। इस मैच में जीतने वाली टीम क्वालिफायर-2 में जाएगी।
इसके पहले टॉस जीत कर हार्दिक पंड्या ने महेंद्र सिंह धोनी से पहले बल्लेबाज़ी करने को कहा।आईपीएल के पहले क्वालिफ़ायर मुक़ाबले को जीतने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस के सामने 173 रनों का लक्ष्य रखा। चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने अर्धशतक (44 गेंदों पर 60 रन) बनाया, तो दूसरे सलामी बल्लेबाज़ डेवन कॉनवे ने 34 गेंदों पर 40 रनों की पारी खेली. वहीं रवींद्र जडेजा ने 16 गेंदों पर 22 रन बनाए।
चेन्नई सुपर किंग्स के दोनों ओपनर डेवन कॉनवे और ऋतुराज गायकवाड़ ने संभल कर शुरुआत की। पहले ओवर में केवल चार रन बने। मैच के दूसरे ओवर में दर्शन नालकंडे की गेंद पर ऋतुराज गायकवाड़ का कैच लपक लिया गया लेकिन ये हूटर बज गया और ये नोबॉल हो गई। अगले दो गेंदों पर गायकवाड़ ने पहले छक्का और फिर चौका जड़ा. दूसरे ओवर में 15 रन बने। इसके बाद दोनों बल्लेबाज़ों ने अपने बल्ले का मुंह खोल दिया.
पावरप्ले के शुरुआती छह ओवरों में चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 49 रन पर जा पहुंचा। 9वें ओवर में गायकवाड़ ने चौके से अपना अर्धशतक 36 गेंदों पर पूरा किय। । 10 ओवरों तक दोनों बल्लेबाज़ों ने स्कोर बिना नुकसान 85 पर पहुंचा दिया लेकिन अगले ही ओवर में मोहित शर्मा ने ऋतुराज गायकवाड़ को (60 रन पर) आउट कर दिया। पांच गेंद बाद ही शिवम दुबे भी केवल तीन रन बना कर नूर मोहम्मद की गेंद पर बोल्ड हो गए। दो ओवर बाद दर्शन नालकंडे ने अजिंक्य रहाणे को भी चलता कर दिया. रहाणे केवल 17 रन बना सके। अगले ओवर में मोहम्मद शमी ने कॉनवे को भी पवेलियन लौटा दिया।
महेंद्र सिंह धोनी केवल एक रन ही बना सके। चेन्नई सुपर किंग्स का पहला विकेट 87 रन पर आउट हुआ लेकिन अगले 38 रनों में ही चार बल्लेबाज़ आउट हो गए. चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज़ इस दौरान क़रीब 8 की औसत से बल्लेबाज़ी करते रहे। दोनों ओपनर के अलावा रवींद्र जडेजा ने नाबाद 24 रन बनाए. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी केवल एक रन बना कर आउट हुए। चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी टीम 20 ओवरों में सात विकेट पर केवल 172 रन बना सकी।
गुजरात टाइटंस की ओर से बेहतरीन गेंदबाज़ी हुई। मोहम्मद शमी ने अपने चार ओवरों में केवल 28 रन देकर दो विकेट लिए तो मोहित शर्मा ने अपने चार ओवरों में 29 रन देकर दो विकेट लिए. वहीं नूर अहमद ने चार ओवरों में 29 रन दिए। वहीं दर्शन नालकंडे के चार ओवरों में सबसे अधिक 44 रन बने और राशिद ख़ान ने अपने चार ओवरों में 37 रन दिए। इन तीनों गेंदबाज़ों ने एक एक विकेट लिए.।
आईपीएल में विराट कोहली ने लगाया सातवां शतक , सर्वाधिक शतक लगाने का क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ा
नई दिल्ली । महान बल्लेबाज विराट कोहली ने अपनी शानदार फार्म जारी रखते हुए रविवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ 61 गेंद में नाबाद 101 रन बनाकर इंडियन प्रीमियर लीग में सर्वाधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
यह कोहली का आईपीएल में सातवां शतक था, जिससे वह लीग के इतिहास में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। पिछले गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने पिछले मैच में उन्होंने शतक लगाकर वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज क्रिस गेल के छह आईपीएल शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी की थी।
इसके अलावा कोहली आईपीएल में बैक-टू-बैक शतक (गुजरात के खिलाफ नाबाद 101 और हैदराबाद के खिलाफ 100) बनाने वाले केवल तीसरे बल्लेबाज बन गए। इससे पहले यह कारनामा 2020 में शिखर धवन ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए जोस बटलर ने पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए किया।
कोहली की इस रिकॉर्ड-तोड़ उपलब्धि की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने 20 ओवर में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 5 विकेट पर 197 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। हालांकि शुभमन गिल (52 गेंदों पर नाबाद 104) के सनसनीखेज शतक की मदद से गुजरात ने 19.1 ओवर में छह विकेट शेष रहते लक्ष्य का पीछा कर लिया। इस हार के साथ ही आरसीबी सीजन से बाहर हो गई। आरसीबी की टीम अंकतालिका में 14 अंकों के साथ छठे स्थान पर रही।
आईपीएल: पहले क्वालीफायर में सीएसके का मुकाबला गुजरात टाइटंस से , एलिमिनेटर में मुंबई और लखनऊ आमने सामने
नई दिल्ली । आईपीएल का रोमांच अब अपने चरम की और बढ़ रहा है। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ गुजरात टाइटन्स की जीत के साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली चारो टीमों की स्थिति साफ हो गई । प्लेऑफ में पहुँचने वाली गुजरात के अलावा अन्य तीन टीमें हैं लखनऊ सुपर जाइंट्स , चेन्नई सुपर किंग और मुम्बई इंडियंस
क्वालीफायर 1 गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मंगलवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं, बुधवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम में लखनऊ सुपरजाइंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच एलिमिनेटर खेला जाएगा।
क्वालिफायर 1 की हारने वाली टीम और एलिमिनेटर में जीतने वाली टीम शुक्रवार को गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्वालीफायर 2 में आमने-सामने होंगी।
आईपीएल 2023 का फाइनल मैच क्वालीफायर 1 और क्वालीफायर 2 के विजेता के बीच 28 मई को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।