मुंबई। सनी देओल की आनेवाली फिल्म ग़दर 2 भी सेंसर बोर्ड की कैंची से बच नहीं सकी। खबर आई है कि सेंसर बोर्ड की कैंची सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ पर भी चल गई है।
मिल रतहि जानकारी के अनुसार ‘गदर 2’ को सेंसर बोर्ड ने UA सर्टिफिकेट दे दिया है। लेकिन इसके लिए फिल्म के कुछ सीन पर कैंची चली है तो कुछ में बदलाव के सुझाव दिए गए हैं। फिल्म के कई डायलॉग्स पर भी सेंसर बोर्ड ने कैंची चलाई है। जिसमें टीजर में नजर आया दंगों के दौरान ‘हर हर महादेव’ के जयकारों वाला सीन और तिरंगे वाला सीन भी शामिल हैं।
2 घंटे 50 मिनट का है रन टाइम
सेंसर बोर्ड ने सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म का रन टाइम 2 घंटे 50 मिनट पास किया है। यानी फिल्म इंटरवल मिलाकर तकरीबन पूरे 3 घंटे की हो जाएगी। हालांकि फिल्म ‘गदर’ भी नॉर्मल फिल्मों की तुलना में लंबी थी। तो अब देखना यह होगा कि इतनी लंबी फिल्म में डायरेक्टर अनिल शर्मा दर्शकों को बांधकर रखने में कितने सफल होते हैं।