City Headlines

Home » अखिलेश ने कहा, राजनीतिक एजेंडे वाली फिल्में बनाना आस्था से खिलवाड़

अखिलेश ने कहा, राजनीतिक एजेंडे वाली फिल्में बनाना आस्था से खिलवाड़

by City Headline
SP, Akhilesh, Political, Film, Faith, Censor Board, Dhritarashtra, Twitter, Account

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राजनीतिक एजेंडे वाली फिल्में बनाए जाने पर सेंसरबोर्ड द्वारा रोक लगाए जाने की बात कही है। उन्होंने ऐसे फिल्मों को लोगों की आस्था से खिलवाड़ करने वाला बताया है।

अखिलेश यादव ने सोमवार को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर कहा कि जो राजनीतिक आकाओं के पैसों से, एजेंडे वाली मनमानी फिल्मों को बनाकर लोगों की आस्था से खिलवाड़ कर रहे हैं, उनकी फिल्मों को सेंसर बोर्ड का प्रमाणपत्र देने से पहले, उनके ‘राजनीतिक-चरित्र’ का प्रमाण पत्र देखना चाहिए। क्या सेंसर बोर्ड धृतराष्ट्र बन गया है?

हाल में ही आदिपुरुष फिल्म भारत के साथ कई देशों रिलीज हुई है। फिल्म को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है। फिल्म में कई डॉयलाग और कहानी को घुमा-फिरा कर दिखाए जाने पर आपत्ति जताई जा रही है।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.