City Headlines

Home » टी 20 इतिहास का पहला डबल सुपर ओवर मैच भारत ने अफगानिस्तान को हराकर जीता

टी 20 इतिहास का पहला डबल सुपर ओवर मैच भारत ने अफगानिस्तान को हराकर जीता

रोहित शर्मा ने लगाया तूफानी शतक तो रिंकू सिंह ने भी जड़ा धमाकेदार अर्ध शतक

by Rashmi Singh

बेंगलुरु । भारत और अफगानिस्तान का टी 20 सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला गया आज का मैच डबल सुपर ओवर में गया। पहले सुपर ओवर में अफगान टीम ने 16 रन बनाए, भारत ने भी 5 गेंद में 15 रन बनाए और अंतिम गेंद पर एक ही रन आया और फिर मैच टाई हुआ, दूसरी बार मैच सुपर ओवर में गया। दूसरे सुपर ओवर में भारत आउट, रिंकू बिना खाता खोले आउट हुए और रोहित रन आउट हो गए, इस तरह भारत की पारी 11 रन पर समाप्त हो गयी । बिश्नोई ने सुपर ओवर में पहली गेंद पर नबी को लॉन्गऑफ पर रिंकू से कैच कराया तीसरी गेंद पर गुरबाज को भी रिंकू ने कैच किया और भारत ने टी 20 इतिहास का पहला डबल सुपर ओवर मैच भारत की झोली में डाल दिया। भारतीय टीम ने इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान को क्लीन स्वीप भी कर दिया है। टीम इंडिया ने इस सीरीज को 3-0 के अंतर से जीता। सीरीज के तीसरे मैच में रोहित शर्मा जीत के सबसे बड़े हीरो रहे, वहीं रिंकू सिंह ने भी दमदार पारी खेली।
कैसा रहा मैच का हाल
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लेने के बाद भारतीय टीम के विकेट लगातार गिरे। जायसवाल 4 और कोहली गोल्डन डक पर चलते बने। उनके बाद शिवम दुबे से उम्मीदें थीं लेकिन वह भी 1 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद सैमसन गोल्डन डक पर आउट हुए, स्कोर 22/4 हो गया। राजस्थान के इस मंदिर से अयोध्या जाएंगे तीन लाख प्रसाद के लिए लड्डू यहाँ से कप्तान रोहित शर्मा और रिंकू सिंह ने मोर्चा संभाला। आँखें जमने के बाद इन दोनों ने अपने शॉट खेले और अफगानी गेंदबाजी की धज्जियां उड़ाकर रख दी। रोहित फिफ्टी के बाद और ज्यादा तेज हो गये और शतक जड़कर माने। टी20 इंटरनेशनल में वह 5 शतक वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। रोहित ने 69 गेंद में 11 चौके और 8 छक्कों से नाबाद 121 रन बनाए। रिंकू सिंह ने 6 छक्के और 2 चौकों से 39 गेंद में नाबाद 69 रन बनाए। दोनों ने मिलकर अंतिम ओवर में 36 रन बनाते हुए टीम इंडिया को 4 विकेट पर 212 तक पहुंचा दिया। जवाबी पारी में खेलते हुए अफगानिस्तान ने अच्छी शुरुआत की। जादरान और गुरबाज ने रन बनाने का मौका नहीं जाने दिया। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय भागीदारी की। 6 ओवर में स्कोर बिना कोई विकेट गंवाए 51 रन था। दोनों लगातार रन बनाते चले गए। 10 ओवर में स्कोर 85 रन था। गुरबाज फिफ्टी जड़कर खतरनाक लग रहे लेकिन 50 के स्कोर पर उनको कुलदीप यादव ने आउट कर भागीदारी तोड़ दी। जादरान भी 50 रन के बाद सुंदर की गेंद पर स्टम्पिंग हो गए। अगली गेंद पर ओमरजई भी आउट होकर चले गए।
नबी ने आकर तबाही मचाने वाली बैटिंग की। उनको वॉशिंगटन सुंदर ने 34 पर आवेश के हाथों कैच कराया। गुलबदीन ने तेजी से रन बनाए। इस बीच जनत रन आउट हो गए और नजीबुल्लाह को आवेश खान ने आउट कर दिया, अंतिम ओवर में अफगानिस्तान को 19 रन चाहिए थे। अंतिम गेंद पर 3 रन की दरकार थी लेकिन नैयब दो रन भाग गए, यहाँ मैच टाई हो गया। ।
रोहित शर्मा की कप्तानी पारी
रोहित शर्मा इस मैच पहले रंग में नजर नहीं आ रहे थे। इस मुकाबले में रोहित शर्मा एक छोर से टिके हुए थे, लेकिन दूसरी छोर से लगातार विकेट गिरते जा रहे थे। लेकिन रोहित ने हार नहीं मानी और टीम इंडिया को एक बड़े मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला। एक समय भारतीय टीम ने इस मैच में 22 रन के स्कोर पर 4 विकेट खो दिए थे। हर किसी को लग रहा था कि टीम इंडिया इस मैच में बड़ा स्कोर नहीं बना पाएगी, लेकिन रोहित शर्मा इस मैच में अगल ही मिजाज में थे। उन्होंने रिंकू सिंह के साथ मिलकर भारतीय पारी को संभाला और भारत के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया। जो टीम इंडिया इस मैच में मुश्किल से 150 रन का स्कोर बना पाती। उसने रोहित शर्मा के शतक के दमपर अफगानिस्तान को 213 रनों का लक्ष्य दे दिया।
रिंकू सिंह ने दिया साथ
अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में रिंकू सिंह अगर रोहित शर्मा का साथ न देते तो शायद टीम इंडिया इस मैच 200 के स्कोर को पार नहीं कर पाती न ही रोहित शर्मा शतक जड़ पाते। रोहित शर्मा का साथ देते हुए रिंकू ने इस मुकाबले में अर्धशतक जड़ा। रिंकू ने इस मैच में 39 गेंदों पर 69 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 176.92 की स्ट्राइक से 6 छक्के और 2 चौके भी जड़े। ऐसे में रोहित शर्मा के शतक के पीछे रिंकू सिंह का रोल काफी अहम रहा। वह न होते तो हिट मैन अपना ऐतिहासिक शतक शायद न लगा पाते।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, अवेश खान
अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, शराफुद्दीन अशरफ, कैस अहमद, मोहम्मद सलीम सफी, फरीद अहमद मलिक

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.