City Headlines

Home Crime सुरक्षा का जायजा लेने निकलीं महिला आयोग की अध्यक्ष को कार से घसीटा

सुरक्षा का जायजा लेने निकलीं महिला आयोग की अध्यक्ष को कार से घसीटा

by City Headline
Security, Delhi Commission for Women, President, Car, DCW

नई दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के साथ बीती देर रात बदसलूकी का मामला सामने आया है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि मालीवाल को कार से 10-15 मीटर तक घसीटा गया। यह घटना करीब बीती रात 3.11 बजे एम्स गेट 2 के सामने हुई। दिल्ली के दक्षिण जिले की डीसीपी चंदन सिंह ने कहा कि आज हौज खास थाने में एक कॉल आई, एक महिला को एक कार वाले ने गलत इशारे किए और 10-15 मीटर तक घसीटा।
पुलिस ने बताया कि गरुणा वैन की मदद से आरोपी को पकड़ लिया है। उन्होंने बताया कि आरोपित की उम्र 47 साल है और उसने शराब का सेवन कर रखा था। वहीं डीसीडब्ल्यू की अध्यक्ष ने ट्वीट कर कहा कि- “कल देर रात मैं दिल्ली में महिला सुरक्षा के हालात का जायजा ले रही थी। एक गाड़ी वाले ने नशे की हालत में मुझसे छेड़छाड़ की और जब मैंने उसे पकड़ा तो गाड़ी के शीशे से मेरा हाथ बंद कर मुझे घसीटा। भगवान ने जान बचाई। यदि दिल्ली में महिला आयोग की अध्यक्ष सुरक्षित नहीं, तो हाल सोच लीजिए।”