City Headlines

Home » प्रधानमंत्री मोदी आज कई रेल परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे

प्रधानमंत्री मोदी आज कई रेल परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे

by Rashmi Singh

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 41,000 करोड़ रुपये से अधिक की लगभग 2,000 रेलवे बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री कुछ परियोजनाएं भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम का संक्षिप्त ब्योरा भारतीय जनता पार्टी ने अपने एक्स हैंडल पर साझा किया है। साथ ही पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) ने भी इस कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर विज्ञप्ति जारी कर विस्तार से जानकारी साझा की है।
पत्र सूचना कार्यालय की विज्ञप्ति के अनुसार, इससे पहले प्रधानमंत्री ने लगातार रेलवे स्टेशनों पर विश्वस्तरीय सुविधाएं प्रदान करने के महत्व पर जोर दिया है। इस प्रयास के बड़े कदम के रूप में प्रधानमंत्री आज अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 553 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास करेंगे। 27 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में स्थित इन स्टेशनों का 19,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से पुनर्विकास किया जाएगा। ये स्टेशन शहर के दोनों किनारों को एक साथ मिलाते हुए ‘शहर के केंद्र’ के रूप में कार्य करेंगे। इन स्टेशनों पर आधुनिक यात्री सुविधाएं उपलब्ध होगी।
विज्ञप्ति के मुताबिक, इनमें छत प्लाजा, सुंदर भूदृश्य, इंटर मॉडल कनेक्टिविटी, बेहतर आधुनिक फेकेड, बच्चों के खेलने का क्षेत्र, कियोस्क, फूड कोर्ट आदि शामिल हैं। साथ ही इन्हें पर्यावरण और दिव्यांगों के अनुकूल पुनर्विकसित किया जाएगा। इन स्टेशन भवनों का डिजाइन स्थानीय संस्कृति, विरासत और वास्तुकला से प्रेरित होगा।
पीआईबी के अनुसार, इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तर प्रदेश में गोमती नगर स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। लगभग 385 करोड़ रुपये की लागत से इसका पुनर्विकास किया गया है। भविष्य में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इस स्टेशन पर आगमन और प्रस्थान सुविधाओं को अलग कर दिया गया है। यह शहर के दोनों हिस्सों को जोड़ता है। इस केंद्रीय वातानुकूलित स्टेशन में आधुनिक यात्री सुविधाएं जैसे कि एयर कॉनकोर्स, कंजेशन फ्री सर्कुलेशन, फूड कोर्ट और ऊपरी व निचले बेसमेंट में पर्याप्त पार्किंग स्थान है।
पत्र सूचना कार्यालय के अनुसार, इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 1500 रोड ओवरब्रिज और अंडरपास का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। ये रोड ओवरब्रिज और अंडरपास 24 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में स्थित हैं। लगभग 21,520 करोड़ रुपये की लागत से इन परियोजनाओं का निर्माण किया गया है। इन परियोजनाओं से भीड़ कम होगी, सुरक्षा व कनेक्टिविटी बढ़ेगी और रेल यात्रा की क्षमता और दक्षता में सुधार होगा।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.