City Headlines

Home » भाजपा सरकार किसी को नौकरी देना ही नहीं चाहती : अखिलेश यादव

भाजपा सरकार किसी को नौकरी देना ही नहीं चाहती : अखिलेश यादव

by City Headline
BJP Government, Yogi Government, Jobs, Akhilesh Yadav, Etawah, Samajwadi Party, SP, Akhilesh, Saifai, Journalist

इटावा। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने पैतृक गांव सैफई पहुंचकर पत्रकारों से बात करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा।

उन्होंने पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले पर सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार किसी को नौकरी देना ही नहीं चाहती है, इसलिए सरकार खुद ही पेपर लीक करवाकर जांच की बात कह रही है। यह सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। राज्यसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि किसी विधायक पर कोई दवाब नहीं बनाएगा, सब अपनी मर्जी से वोट करेंगे।
सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही
अखिलेश यादव ने केंद्र की भाजपा सरकार पर निशान साधते हुए कहा कि यह सरकार दबाव बनाने के लिए सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाएगा। देश की जनता समझ चुकी है और भाजपा इस चुनाव (लोकसभा) में सत्ता से बाहर होगी।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.