आगरा। लोकसभा चुनाव को लेकर अब कुछ ही महीने शेष रह गए हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा रविवार यानी आज ताजनगरी पहुंची। यहां समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव यात्रा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ शामिल हुए। इस दौरान राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर आप गरीब हैं, तो आपको इस देश में 24 घंटे अन्याय का सामना करना पड़ेगा…नफरत की वजह अन्याय है, इसलिए हमने अपनी यात्रा में न्याय शब्द जोड़ा है।
यात्रा में आगरा पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा कि ‘आगरा’ शहर दुनिया में जाना जाता है। मुझे इस बात की खुशी है कि ये मोहब्बत की दुकान को लेकर चले हैं और यह पूरा शहर मोहब्बत का शहर है…आने वाले समय में लोकतंत्र और संविधान को बचाने की चुनौती हैं…हमें उम्मीद है कि इंडिया गठबंधन और पीडीए की लड़ाई राजग को हराने का काम करेगी। मंच से राहुल गांधी ने सवालिया अंदाज में जनता से पूछा कि इस देश में पिछड़े वर्ग के कितने लोग हैं? 50 फीसदी, दलित वर्ग के कितने लोग हैं? 15 फीसदी, इस देश में मुस्लिम, सिख-ईसाई, जैन कितने हैं ? 15 फीसदी… इन सभी को टोटल करेंगे तो कितना होगा ? राहुल ने अब आप हिंदुस्तान की बड़ी कंपनियों और उनके मालिकों की लिस्ट निकालो, तब आपको नजर आएगा कि 88 फीसदी में से एक भी मालिक नहीं आपका।