City Headlines

Home Career दरोगा भर्ती में चौंकाने वाले खुलासे, हाईस्कूल-इंटर की मार्कशीट भी फर्जी मिली

दरोगा भर्ती में चौंकाने वाले खुलासे, हाईस्कूल-इंटर की मार्कशीट भी फर्जी मिली

उत्‍तराखंड : कांग्रेस शासनकाल में सन 2015 में हुई थी भर्ती, 20 दरोगा हो चुके हैं सस्‍पेंड, 30 और पर तलवार लटकी

by City Headline
inspector recruitment, exposed, high school, inter, marksheet, fake

देहरादून। कांग्रेस के शासनकाल में हुई दरोगा भर्ती में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। अब फर्जीवाड़े के साथ-साथ कई दरोगाओं की हाईस्कूल, इंटर की मार्कशीट भी अवैध पाई गई है, जो इस बात का संकेत है कि इन नियुक्तियों में बड़ा फर्जीवाड़ा हुआ है।
इस संदर्भ में अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था वी. मुरुगेशन ने बताया कि 2015 में हुए दरोगा भर्ती घोटाले में नए तथ्य निकल कर सामने आ रहे हैं। निलंबित किए गए 20 दरोगाओं में से कई की दसवीं और बारहवीं की मार्कशीट भी जाली होने के प्रमाण मिले हैं। इस प्रकरण पर जांच विजिलेंस विभाग कर रहा है। 30 और दरोगाओं के गले पर भी प्रशासन की तलवार लटक रही है। अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था ने बताया कि मामले की तफ्तीश लगातार जारी है। समय के साथ नए साक्ष्य भी निकल कर सामने आ रहे हैं और प्रशासन साक्ष्यों के आधार पर उचित कार्रवाई कर रहा है ।