देहरादून। कांग्रेस के शासनकाल में हुई दरोगा भर्ती में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। अब फर्जीवाड़े के साथ-साथ कई दरोगाओं की हाईस्कूल, इंटर की मार्कशीट भी अवैध पाई गई है, जो इस बात का संकेत है कि इन नियुक्तियों में बड़ा फर्जीवाड़ा हुआ है।
इस संदर्भ में अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था वी. मुरुगेशन ने बताया कि 2015 में हुए दरोगा भर्ती घोटाले में नए तथ्य निकल कर सामने आ रहे हैं। निलंबित किए गए 20 दरोगाओं में से कई की दसवीं और बारहवीं की मार्कशीट भी जाली होने के प्रमाण मिले हैं। इस प्रकरण पर जांच विजिलेंस विभाग कर रहा है। 30 और दरोगाओं के गले पर भी प्रशासन की तलवार लटक रही है। अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था ने बताया कि मामले की तफ्तीश लगातार जारी है। समय के साथ नए साक्ष्य भी निकल कर सामने आ रहे हैं और प्रशासन साक्ष्यों के आधार पर उचित कार्रवाई कर रहा है ।
Exposed
https://cityheadlines.in/2023/01/15/terror-plot-religious-place-stone-pond-dead-body/
नई दिल्ली। दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके से गुरुवार को गिरफ्तार दोनों आतंकवादी लंबे समय से दिल्ली में रुके हुए थे और किसी बड़े हिंदू नेता को मारने की तैयारी कर रहे थे। इस बात का खुलासा दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के एडिशनल सीपी प्रमोद कुशवाहा ने किया है।
रविवार को प्रेस वार्ता कर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के एडिशनल सीपी प्रमोद कुशवाहा ने दो आतंकियों की गिरफ्तारी पर अधिकारिक पुष्टि की। उन्होंने बताया कि गुरुवार को दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके से दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था जिनका नाम नौशाद और जगजीत सिंह है। दोनों आतंकियों के पास से 3 पिस्टल, 22 कारतूस और दो जिंदा हैंड ग्रेनेड बरामद किए थे। दोनों आतंकवादी लंबे समय से दिल्ली में रुके हुए थे और एक बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे। इससे पहले ही स्पेशल सेल ने इनके मंसूबों पर पानी फेरते हुए इनको जहांगीरपुरी इलाके से गिरफ्तार कर लिया।
एडिशनल सीपी कुशवाहा ने कहा कि ये दोनों आतंकी किसी बड़े हिंदू लीडर को मारने की तैयारी कर रहे थे। इन दोनों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद सेल को एक सबूत मिला कि दोनों आतंकवादियों ने भलस्वा डेरी इलाके में एक कमरा किराए पर लिया है। जिसके बाद एक शुक्रवार देर शाम सेल की टीम इन दोनों आतंकियों को भलस्वा डेरी इलाके लेकर पहुंची। कमरे को देखकर पता चला कि इस कमरे में कुछ समय पहले किसी व्यक्ति की हत्या की गई थी। दीवारों पर खून के धब्बे बने हुए थे, साथ ही वहां से दो जिंदा हैंड ग्रेनेड भी बरामद किए गए।
पूछताछ में पता चला कि भलस्वा डेरी के इस किराए के कमरे में 21 से 22 साल के एक हिंदू लड़के की हत्या की गई थी। सूत्रों के मुताबिक उन्होंने वीभत्स तरीके से उसकी हत्या कर दी। दूसरे आतंकी ने वीडियो बनाया और उसे पाकिस्तान में बैठे अपने आका को भेजा। जिससे विदेशों में बैठे आकाओं को भरोसा हो सके कि दोनों आतंकी भारत के अंदर बड़ी साजिश को अंजाम देने के लिए पूरी तरह तैयार हो चुके हैं।
स्पेशल सेल इनकी गिरफ्तारी को एक बड़ी कामयाबी मान रही है। दोनों से पूछताछ की जा रही है साथ ही यह पता लगाया जा रहा है पिस्टल कारतूस और दो हैंड ग्रेनेड कहां से इनके पास पहुंचे थे। गणतंत्र दिवस से कुछ दिन पहले इतनी बड़ी वारदात और हथियार मिलना किसी बड़ी आतंकी साजिश की तरफ इशारा करता है।
गाजियाबाद। गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच एवं नंद ग्राम पुलिस ने 19 दिसंबर को स्क्रैप कारोबारी से हुई 44 लाख 93 हजार रुपये की लूट का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जबकि कई आरोपित फरार हैं। गिरफ्तार लोगों में एक आरोपित पीड़ित का खास है और उसे उसकी गतिविधियों के बारे में पूरी जानकारी थी। अपने साथियों के साथ मिलकर उसने पहले रेकी की और उसके बाद लूट की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से लूटे गए 22 लाख 45 हजार रुपये बरामद कर लिये हैं।
पुलिस उपायुक्त (नगर) निपुण अग्रवाल ने बताया कि 19 दिसंबर को मेरठ रोड पर मिग्सन्स बिल्डर्स के पास मोटरसाइकिल पर सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने मुरादनगर निवासी स्क्रैप कारोबारी फरमान मलिक से उसकी एसयूवी कार का शीशा तोड़कर बैग लूट लिया था। बैग में 44 लाख 93 हजार थे। घटना की रिपोर्ट फरमान मलिक ने नंद ग्राम थाने में दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस कमिश्नर अजय मिश्रा ने इस घटना के खुलासे के लिए कई टीमों का गठन किया। पुलिस पहुंची और फरमान मलिक के खास दोस्त आतिफ निवासी शविस्वा जलालपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ।
आरोपित आतिफ ने पुलिस को बताया कि पहले वह फरमान मलिक के साथ काम करता था। इसलिए उसे उसकी तमाम गतिविधियों के बारे में जानकारी थी। अपने साथियों के साथ लूट की योजना बनाई, जिसमें पूजा कॉलोनी निवासी आमिर, नदीम तथा जलालपुर निवासी दानिश के साथ मिलकर घटना को अंजाम दे डाला। इस घटना में लूट में इस्तेमाल करने के लिए नोएडा से नदीम के जरिए एक मोटरसाइकिल चुराई गई। उसके बाद सबने मिलकर घटना को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आतिफ उर्फ युसूफ तथा आमिर को गिरफ्तार कर लिया। इस मौके पर सहायक पुलिस आयुक्त आलोक दुबे भी उपस्थित थे।