City Headlines

Home Crime मोरंग खनन में एनजीटी की गाइड लाइन का उल्लंघन करने का सपा ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया

मोरंग खनन में एनजीटी की गाइड लाइन का उल्लंघन करने का सपा ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया

by City Headline
Illegal morang mining, prevention, BJP government, NGT, guideline, violation, SP, Yogi government

लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने मोरंग खनन को लेकर एनजीटी के गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए योगी सरकार की निगरानी पर सवाल उठाया है। सपा के मीडिया सेल से नदी की धारा रोककर पोकलैंड मशीनों से हमीरपुर में खनन करने वाला वीडियो पोस्ट करते हुए अवैध खनन करने की बात कही गई है।
समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल से ट्वीट के जरिए उप्र की भाजपा सरकार को घेरा है। कहा कि “भाजपा सरकार में होता ये अवैध खनन योगी सरकार के भ्रष्टाचार मुक्ति के जीरो टॉलरेंस के दावों पर सवाल है। प्रतिबंधित पोकलैंड मशीनों को लगाकर छह सालों से अनवरत होता ये अवैध खनन योगी सरकार के दावों की धज्जियां उड़ा रहा है। ये वीडियो साक्षात भ्रष्टाचार का उदाहरण और एनजीटी के गाइडलाइंस का उल्लंघन है।”