लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खां से गुरुवार को दिन में सीतापुर जेल में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय मुलाकात करेंगे। आजम खां को उनके बेटे अब्दुल्ला आजम के दो जन्मतिथि प्रमाण पत्र होने के मामले में अदालत से सात साल की सजा मिलने के बाद जेल भेज दिया गया है। उनकी पत्नी तजीन फातिमा इसी मामले में रामपुर जेल में, जबकि अब्दुला आजम और आजम खां को हरदोई और सीतापुर जेल में रखा गया है।
कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने मीडिया को इस बारे में जानकारी दी है कि दोपहर एक बजे आजम खां से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय सीतापुर जेल जाकर उनसे मुलाकात करेंगे। अंशू अवस्थी ने बताया कि सीतापुर जेल में बंद आजम खां ने रामपुर जेल से शिफ्ट होते समय अपने एनकाउंटर की आशंका जताई थी। आजम खां प्रदेश की सियासत की बड़ी हस्ती हैं। संकट के इस समय में कांग्रेस पार्टी उनके साथ है।
Sitapur
सीतापुर। तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के प्राइवेट कोच में लगी आग हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में उत्तर प्रदेश के सीतापुर के दो लोगों की मौत हो गई है। अन्य लोग घायल है। जिस ट्रैवेल एजेंसी ने यात्रियों की बुकिंग की थी, उसके कर्मचारी भी मौजूद थे।
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, भसीन टूर एण्ड ट्रैवल्स एजेंसी ने चारधाम यात्रा के लिए सीतापुर और लखीमपुर के कई यात्रियों की टिकट बुक की थी। सभी यात्रा पर थे। 26 अगस्त की सुबह मदुरै यार्ड जंक्शन के पास पुनालुर-मदुरै एक्सप्रेस आग लग गई। इस हादसे में अभी तक 10 लोगों की मौत हो गई है। इनमें दो लोगों, सीतापुर के आदर्शनगर निवासी मिथिलेश कुमारी (62) और शत्रुदमन सिंह (65) के रूप में पहचान हुई है। इनके साथ ही आदर्शनगर के आठ अन्य लोग झुलसे हुए हैं जो वहां के आसपास अस्पतालों में भर्ती बताए जा रहे हैं। ट्रैवेल् एजेंसी कर्मी भी इस हादसे का शिकार हुए हैं। वह इन यात्रियों को तीर्थयात्रा पर ले जा रहा था। इसके अलावा लखीमपुर के भी कुछ यात्री है।
सीतापुर के ये लोग हुए हैं घायल
मिथिलेश के दामाद ने बताया कि उनकी सास मिथिलेश (50) रामेश्वरम के दर्शन के लिए काफी उत्साहित थीं। उनकी मौत की जानकारी परिजनों को दे दी गई है। हादसे में मिथिलेश के पति शिव प्रताप घायल हैं। शत्रुदमन की पत्नी भी घायल हैं। दोनों का इलाज चल रहा है। जिले की नीरज मिश्रा व उनकी पत्नी सरोजनी गंभीर रूप से घायल हैं। शिव प्रताप की साली सुशीला सिंह भी गंभीर घायल हैं।
यूपी: लखनऊ में शराब पीकर स्कूटी पर स्कॉर्पियो चढ़ाने से पति-पत्नी और दो बच्चों सहित चार की मौत
लखनऊ। लखनऊ के विकास नगर थाना क्षेत्र में शराब पीकर वाहन चला रहे स्कॉर्पियो ने अलीगंज की गुलाचीन मंदिर के पास बीती रात एक स्कूटी पर वाहन चढ़ा दिया। जिसमें घर जा रहे पति राम सिंह, पत्नी ज्ञान देवी और दो बच्चे समेत चारों की मौत हो गई। इस सड़क हादसे में स्कॉर्पियो में फंसकर दम्पति और दो बच्चे करीब 100 मीटर तक घिसटते रहे।
इस घटना के बाद मौके पर स्कार्पियो वाहन छोड़कर भागे लोगों की शिनाख्त कर उनकी गिरफ्तारी में विकास नगर थाने की पुलिस लगी हुई है। विकास नगर थाने के निरीक्षक शिवानंद मिश्रा ने बताया कि मौके पर मिली स्कॉर्पियो का नंबर प्लेट लखनऊ का ही है। जिसके आधार पर एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है। घटना के समय वाहन में और भी लोगों के होने की जानकारी मिली है।
घटना में मृत हुए राम सिंह मूल रूप से सीतापुर जिले के रहने वाले थे और लखनऊ के अलीगंज में नौकरी करते थे। वह देर रात अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ घर को लौट रहे थे, तभी यह दुर्घटना हो गई।
यूपी बोर्ड का परीक्षा परिणाम जारी : हाईस्कूल में सीतापुर की प्रियांशी सोनी और इण्टरमीडिएट में महोबा के शुभ छापरा ने टॉप किया
हाईस्कूल में कुल 89.78 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए। इनमें 86.64% लड़के और 93.34% लड़कियां हैं। 10वीं में सीतापुर की प्रियांशी सोनी ने 98.33 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया है। दूसरे नंबर पर 97.83 प्रतिशत अंकों के साथ संयुक्त रूप से दो टॉपर रहे। कानपुर देहात के कुशाग्र पांडेय और अयोध्या की मिस्खत नूर रहीं। तीसरे नंबर पर संयुक्त रूप से तीन टॉपर रहे। इसमें मथुरा के कृष्णा झा, पीलीभीत के अर्पित गंगवार, सुल्तानपुर की श्रेयसी सिंह और अयोध्या के आंशिक दुबे हैं। इन सभी को 97.67 प्रतिशत अंक मिले हैं।
12वीं में 75.52 प्रतिशत परक्षार्थी पास हुए। इसमें 69.54% बालकों और 83 प्रतिशत बालिकाओं का परिणाम रहा। इंटरमीडिएट में 97.80 प्रतिशत अंकों के साथ महोबा के शुभ छापरा ने टॉप किया। दूसरे नंबर संयुक्त रूप से दो टॉपर रहे। इसमें 97.20 प्रतिशत अंकों के साथ पीलीभीत के शुभम गंगवार हैं। शुभम को प्रतिशत अंक मिले। तीसरे नंबर पर इटावा की अनामिका रहीं। अनामिका को 97.20 प्रतिशत अंक मिले हैं।
सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में सोमवार को बेकाबू रोडवेज बस पटरी दुकानदारों पर चढ़ गई। हादसे में तीन लोगों के मरने की खबर है। इस घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है।
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, कमालपुर थाना क्षेत्र स्थित राष्ट्रीय राज्यमार्ग-24 पर चालक का नियंत्रण खोने पर बेकाबू बस पटरी दुकानदारों को रौंदते हुए निकल गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों की शिनाख्त का प्रयास शुरू कर दिया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद सीतापुर में हुए सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।
लखनऊ। हजरतगंज में ई-रिक्शा को टक्कर मारकर भाग रहे कार सवार को पकड़ने में सीतापुर निवासी जीतू की जान गई थी। इस मामले में बुधवार को पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस उपायुक्त मध्य ने बताया कि हजरतगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार को जीतू के परिवार की ओर से तहरीर दी गई थी। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर चौराहे पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई तो पता चला कि जीतू कार के खिड़की का हैंडल पकड़कर लटका हुआ और कार तेजी से दौड़ रही है। इस दौरान जीतू की गिरकर मौत हो गई । सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने कुछ धाराएं बढ़ाते हुए कार चालक की तलाश शुरू कर दी। बुधवार को पुलिस ने कार चालक रायबरेली निवासी सौरभ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है।
लखनऊ। गोसाईगंज थाना क्षेत्र में एक मकान में जेलकर्मी का शव मिला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सीतापुर जिला जेल में तैनात प्रधान बंदी रक्षक कृष्ण कुमार कनौजिया (48) का शव बीती रात गोसाईंगंज इलाके के हबुआपुर स्थित पेट्रोल के पास मकान में मिला। जेलकर्मी की ड्यूटी केजीएमयू में भर्ती बंदी की निगरानी में लगाई गई थी। ड्यूटी पूरी करने के बाद वह अपने आवास गोसाईंगंज के मोहारी खुर्द स्थित जेल कॉलोनी में पहुंचे थे। देर शाम को वह दवा लेने के लिए निकले और रात तक वापस नहीं आये। फोन भी नहीं उठा रहे थे।
परिवार की सूचना के बाद पुलिस ने सर्विलांस की मदद से एक मकान में पहुंची, जहां देखा जेलकर्मी का शव पड़ा हुआ था। मौत की खबर सुनते ही परिवार में रोना-पीटना मच गया। पुलिस मामले की जांच की जा रही है।
सीतापुर। थाना मछरेहटा क्षेत्र के बीहट बीरम गांव के पूरब तालाब के किनारे संदिग्ध अवस्था में 23 वर्षीय युवती का शव पड़ा मिला। मृत युवती की पहचान हो गयी है । युवती का नाम रीना पुत्री सरजू राम निवासी बीहट बीरम है।
जानकारी के अनुसार युवती का प्रेम प्रसंग काफी दिनों से चौहाननपुरवा निवासी विनीत के साथ चल रहा था जिस संबंध में लगभग तीन माह पूर्व थाने में मुकदमा पंजीकृत हुआ थ। न्यायालय में युवती के बयान के आधार पर उसे माता पिता के सुपुर्द कर दिया गया था। इसके बावजूद युवती पुनः अपने प्रेमी विनीत के साथ चली गई थी। बताते चलें कि विनीत शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे हैं। इन सब के बावजूद रीना उसी के साथ रह रही थी । इसको लेकर रीना के माता पिता ने न्यायालय में मुकदमा दायर किया था जिसका नोटिस विनीत यादव को न्यायालय से भेजा गया था । लेकिन न्यायालय में हाजिर नहीं हुए थे जिसकी तारीख दोबारा 17:नवंबर को लगी थी जिसमें इन दोनों प्रेमियों को न्यायालय में हाजिर होना था। लेकिन इससे पहले ही रीना की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई , रीना के चचेरे भाई राहुल ने बताया कि जब वह सोच के लिए गांव के बाहर तालाब पर गए तो देखा कि किसी युवती का शव पड़ा हुआ है जब नजदीक जाकर देखा तो उनकी चचेरी बहन रीना का ही था जिसको देख कर अपने परिजनों को सूचना दी लेकिन धीरे-धीरे यह खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई और लोगों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया ।
सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद में शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री के काफिले में चल रही एम्बुलेंस की पुलिस वाहन से टक्कर हो गई। यह हादसा लखीमपुर जाते वक्त हुआ, जिसमें डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी और पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
जानकारी के मुताबिक, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक लखीमपुर खीरी की गोला गोकरननाथ एक निर्धारित कार्यक्रम में जा रहे थे। काफिले में जिला अस्पताल के डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी, सभी लोग एंबुलेंस में थे। इसी दौरान एम्बुलेंस की पुलिस वाहन से टक्कर हो गई। हादसे में सवार दारोगा प्रमोद कुमार, आरक्षी राजवीर सिंह, इंद्रसेन सिंह और एम्बुलेंस में सवार डॉ. नवी, अरशद जमाल, डा.पीसी, विनय सिंह एवं आईटी के राजीव कुमार को चोट लगी है।
खबर मिलने पर महोली विधायक शशांक त्रिवेदी और सीएमओ डा. मधु गैरोला भी जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया। विधायक का कहना है कि साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ है। घटना में तीन पुलिसकर्मी और डाक्टर सहित तीन स्वास्थ्यकर्मी घायल हुए हैं। सभी की हालत ठीक है।
सीतापुर (उत्तर प्रदेश)। नैमिषारण्य स्थित कालीपीठ संस्थान में माता धूमावती का मंदिर है, जिनके दर्शन करना अति दुर्लभ है। माता धूमावती के दर्शन 06 माह के बाद पड़ने वाले नवरात्र के शनिवार को ही होते हैं। कालीपीठ मंदिर के संस्थापक ब्रह्मलीन पं. जगदंबा प्रसाद ने माता धूमावती की स्थापना की थी। वे सिद्धपीठ दतिया से दीक्षित थे।
नवरात्रि में पड़ने वाले शनिवार के अलावा अन्य दिनों में माता धूमावती के दर्शन सम्भव नहीं हैं। प्रधान पुजारी गोपाल शास्त्री ने बताया कि दस महाविद्याओं में उग्र देवी धूमावती का स्वरूप विधवा का है। कौवा इनका वाहन है। वह श्वेत वस्त्र धारण किये हुये हैं। खुले केश उनका रूप और विकराल बनाते हैं।
पुजारी ने बताया कि मां का स्वरूप कितना ही उग्र क्यों न हो, संतान के लिए वह हमेशा कल्याणकारी होता है। छह माह में नवरात्रि के अवसर पर ही उनके दर्शन किये जाते हैं। उनके दर्शन कर अभीष्ट फल की प्राप्ति होती है। शनिवार को काले कपडे़ में काले तिल मां के चरणों में भेंट किये जाते हैं। मान्यता है कि सुहागिनें माता के दर्शन नहीं करती हैं। ऐसा देवी के वैधव्य रूप के कारण है।
इस वजह से नाम धूमावती हुआ
वस्तुतः उनके इस रूप का कारण अलग है। मां धूमावती अपनी क्षुधा शांत करने के लिये भगवान शंकर के पास गयीं, उस समय वह समाधि में लीन थे। माता के बार-बार निवेदन पर भी उनका ध्यान उस ओर नहीं गया। फलस्वरूप देवी ने उग्र होकर भगवान शिव को निगल लिया। भगवान शंकर के गले में विष होने के कारण मां के शरीर से धुआं निकलने लगा। इसी कारण उनका नाम धूमावती पड़ा।