मंगलवार को, हापुड़ जिले के गांव सिखेड़ा में चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारें दंगे भड़काती थीं और कर्फ्यू लगता था, लेकिन आज प्रदेश में कर्फ्यू नहीं लगता। उन्होंने अयोध्या में रामलला की विराजमानता पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या सपा, बसपा और कांग्रेस ऐसा कर सकती हैं? वे ने बताया कि अब पश्चिमी यूपी में ‘कांवड़ यात्रा’ पूरे उत्साह और उल्लास से निकाली जाती है।
सीएम की रैली के सुरक्षा के लिए कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण 26 अप्रैल को जिले में मतदान किया जाएगा। सभी पार्टी के प्रत्याशी अपने अपने पक्ष में वोट मांग रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी भाजपा प्रत्याशी कंवर सिंह तंवर के पक्ष में वोट मांगने के लिए पहुंचे हैं। जनसभा के दौरान वह करीब एक घंटे तक यहां रुकेंगे। लोगों को रैली में भाग लेने के लिए फोन और घर-घर जाने की अपील की गई है। पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी मुस्तैद हैं।