फिरोजाबाद। रसूलपुर थाना क्षेत्र में शराब के नशे में होकर मंदिर में स्थापित देव मूर्तियों को क्षतिग्रस्त करने वाले तीन अभियुक्तों को पुलिस ने शुुक्रवार को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। इनमें एक नाबालिग भी है।
सीओ सिटी कमलेश कुमार ने बताया कि बुधवार की रात्रि में अराजक तत्वों द्वारा थाना रसूलपुर क्षेत्रान्तर्गत शहीद चौक के पास मौहल्ला रसूलपुर में हनुमान जी एवं मां भगवती की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया था। गुरुवार सुबह जानकारी के बाद आमजन में काफी आक्रोश था। तत्काल क्षतिग्रस्त मूर्ति को हटाकर प्राण प्रतिष्ठा कराकर नई मूर्तियां स्थापित कर दी गई। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगाई गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व मेनुअल इन्टेलिजेन्स के आधार पर तीन अभियुक्तों की पहचान की।
उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी रसूलपुर कमलेश कुमार ने पुलिस टीम के साथ बिजलीघर भारत टाकीज के सामने खाली पड़े ग्राउण्ड में रेलवे पटरी के पास से अभियुक्त सफीक, अरगान उर्फ खलीफा को पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक-एक तमंचा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया।
सीओ सिटी ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तगणों ने बताया है कि उन दोनों ने रात में शहीद चौक के पास शराब पी। इस दौरान वहां एक नाबालिग बच्चा भी आ गया। तभी उन्होंने नशे की हालात में नाबालिग बच्चे की मदद से मूर्तियों को तोड़ा। टूटी मूर्तियों तथा मूर्तियां तोड़ने वाली ईंट को वहीं छोड़कर यह लोग घर चले गये। शुक्रवार को पुलिस टीम इन्हें खोजने के लिए इनके मोहल्ले में पहुंची तो पहचाने जाने के डर से इन्होंने अपने कपड़े बदल लिए और भारत टाकीज के सामने खाली पड़े ग्राउण्ड में रेलवे पटरी के पास बैठ गए। वहां पुलिस टीम के पहुंचने पर आरोपियों ने टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
Firozabad
फिरोजाबाद। उत्तर थानाक्षेत्र स्थित मोहल्ला टापा कला निवासी अंशुल की हत्या में नामजद आरोपितों के परिवार ने न्याय मांगने के लिए मंगलवार को अनोखा तरीका अपनाया। परिवार के लोग ने लगभग सौ फीट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़कर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस अधिकारियों ने समझा-बुझाकर तकरीबन दो घंटे बाद सभी को टंकी से नीचे उतारा।
थाना उत्तर क्षेत्र के मोहल्ला टापा कला में रहने वाले अंशुल (22) का शव 18 जनवरी को पानी की टंकी के नीचे पड़ा मिला था। उसकी चाकुओं से गोदकर हत्या की गई थी। मृतक के परिजनों ने कुछ लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। नामजद आरोपितों के परिवार के लोग मंगलवार को पानी की टंकी पर चढ़ गए। यह देख मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर थाना पुलिस के साथ सीओ सिटी कमलेश कुमार व एएसपी सिटी सर्वेश कुमार मौके पर पहुंच गए।
एएसपी सिटी पुलिस टीम के साथ पानी की टंकी पर चढ़कर ऊपर पहुंचे और उन्होंने टंकी पर चढ़े लोगों को समझा-बुझाकर निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिसके बाद पानी की टंकी पर चढ़े सभी लोग नीचे उतरे। आरोपितों के पिता गंभीर सिंह का कहना है कि पुलिस उनके पुत्रों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है, जबकि इस हत्याकांड से उनका व उनके पुत्रों का कोई लेना देना नहीं है। पुलिस आए दिन उन्हें परेशान कर रही है। इसी वजह से उन्होंने न्याय की मांग करते हुए यह कदम उठाया है।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर सर्वेश कुमार मिश्र ने बताया कि अंशुल नाम के एक युवक की हत्या हुई थी। इस मामले में कुछ लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। आज आरोपियों के परिजन अनुचित दबाव बनाने के लिए पानी की टंकी पर चढ़े थे, जिन्हें समझा-बुझाकर निष्पक्ष कार्यवाही का आश्वासन देकर नीचे उतारा गया है।
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद और मैनपुरी के सांसद व विधायकों के साथ क्षेत्र में संचालित विकास परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि कुछ जिलों में बकाया बिल के चलते किसानों के बिजली कनेक्शन काटे गए हैं। यह ठीक नहीं है। बकाया बिल की वजह से किसानों के बिजली कनेक्शन कतई नहीं काटे जाने चाहिए।
बैठक में जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को क्षेत्रीय जनभावनाओं से अवगत कराया। इस पर मुख्यमंत्री ने तत्काल निर्णय के लिए अधिकारियों को निर्देशित भी किया। इससे पूर्व विगत दिवस सहारनपुर, आजमगढ़, झांसी और मुरादाबाद मंडल के जनप्रतिनिधियों के साथ भी विकास परियोजनाओं की समीक्षा की थी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री ने समग्र विकास के लिए हमें ”रिफॉर्म, परफॉर्म ट्रांसफॉर्म” का मंत्र दिया है। इस मंत्र को अपनी कार्ययोजना में उतारने का ही परिणाम है कि बीते साढ़े पांच साल में प्रदेश की अर्थव्यवस्था में व्यापक सुधार हुआ है। देश-विदेश के निवेशकों के लिए सर्वश्रेठ गंतव्य के रूप में उत्तर प्रदेश की पहचान है। आज देश-दुनिया के निवेशक उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए उत्साहित है। यह बदलाव हमारे प्रदेश, हमारे युवाओं के स्वर्णिम भविष्य की राह बनाने वाला है।
उन्होंने कहा कि आगामी 10-12 फरवरी तक ”उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर समिट” का आयोजन किया जाना प्रस्ताशवित है। इस विशेष आयोजन के दृष्टिगत देश-दुनिया के निवेशकों को आमंत्रित करने गई ”टीम यूपी” को जगह उद्योग जगत की ओर से 12 लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। यह ग्लोबल इन्वेस्टर समिट ऐतिहासिक होने जा रहा है। वर्ष 2027 तक प्रदेश को 01 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य की पूर्ति में यह इन्वेस्टर्स समिट सहायक होगा।
हाल के दिनों में कुछ जिलों ने जनपदीय इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन कर अपने जनपद में हजारों करोड़ के निवेश प्राप्त किए। ऐसा ही प्रयास सभी जिलों में किया जाना चाहिए। जनप्रतिनिधि जनपदीय इन्वेस्टर्स समिट को नेतृत्व दें। हर जनपद में संभावनाएं हैं। सभी सांसद-विधायक गण अपने क्षेत्र के उद्यमियों, व्यापारियों, प्रवासी जनों से संवाद-संपर्क बनाएं। उन्हें प्रदेश सरकार की औद्योगिक नीतियों, सेक्टोरल पॉलिसी की जानकारी दें। अपने क्षेत्र के पोटेंशयिल का परिचय दें और निवेश के लिए प्रोत्साहित करें। जनप्रतिनिधियों के सहयोग से यह इन्वेस्टर्स समिट नई ऊंचाइयों को छूने वाला होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सांसद-विधायक जिला प्रशासन, औद्योगिक विकास विभाग, इन्वेस्ट यूपी और मुख्यमंत्री कार्यालय का सहयोग लेते हुए प्रदेश सरकार की नई औद्योगिक नीतियों का व्यापक प्रचार प्रसार करें। स्थानीय विश्वविद्यालय, महाविद्यालयों, पॉलिटेक्निक, आईटीआई में युवाओं के बीच इन पर परिचर्चा कराई जाए। जनप्रतिनिधि इन कार्यक्रमों में प्रतिभाग करें।
सांसद-विधायक क्षेत्र में संचालित विकास परियोजनाओं का निरीक्षण करते रहें। यह योजनाएं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की छवि निर्माण में सहायक हैं। गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित करने में जनप्रतिनिधियों को योगदान करना होगा।
तकनीकी क्रांति के इस दौर में सोशल मीडिया, संवाद का बेहतरीन माध्यम बन कर उभरा है। सभी सांसद, विधायकों को इस मंच का उपयोग करना चाहिए। केंद्र व राज्य सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं, औद्योगिक नीतियों, रोजगारपरक कार्यक्रमों के बारे में सकारात्मक भाव से सोशल मीडिया मंच पर अपनी राय रखनी चाहिए। जनता से संपर्क-संवाद बनाने में यह मंच अत्यंत उपयोगी है।
प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में आज पावन अयोध्या, काशी और मथुरा अपने पुरातन वैभव के साथ वैश्विक पटल पर प्रतिष्ठा प्राप्त कर रही है। जनभावना के अनुरूप राज्य सरकार ने मथुरा में ब्रज तीर्थ विकास परिषद का गठन कर मथुरा-वृंदावन के समग्र विकास के लिए कार्य किया जा रहा है। ब्रज क्षेत्र का विकास हमारी प्राथमिकता में है। स्थानीय सांसद व विधायक गण विकास परियोजनाओं का निरीक्षण करते रहें।
ब्रज क्षेत्र में 84 कोसी परिक्रमा मार्ग के सुदृढ़ीकरण की कार्ययोजना को पूरी तत्परता से समयबद्ध ढंग से पूरा किया जाए। परिक्रमा पथ से जुड़े गांवों में बेहतर कनेक्टिविटी के लिए जनप्रतिनिधियों को भी प्रयास करना चाहिए। शासन स्तर से भी इस संबंध में कार्य किया जाएगा।
प्रदेश में संचालित निराश्रित गो-आश्रय स्थलों में आज नौ लाख से अधिक गोवंश संरक्षित किये गए हैं। गोवंश पालन के इच्छुक किसानों को 900 रुपये प्रतिमाह दिए जाने की योजना के भी अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। सांसद, विधायक ऐसी योजनाओं में रुचि लेते हुए आम जन को इनसे जोड़ने का प्रयास करें।
निराश्रित गोवंश के बेहतर संरक्षण के लिए आश्रय स्थलों की क्षमता वृद्धि भी की जा रही है। हम विकास खंड स्तर पर बड़े गोवंश आश्रय स्थल भी तैयार करा रहे हैं। सांसद-विधायक को इस परियोजना के लिए भूमि की उपलब्धता के लिए सहयोग करना चाहिए।
योगी ने कहा कि जनभावना का सम्मान करते हुए आगरा में छत्रपति शिवाजी स्मारक की स्थापना कराया जाना चाहिए। सांसद व विधायक गणों को इस संबंध में संस्कृति विभाग व जिला प्रशासन के साथ समन्वय बनाते हुए बेहतर कार्ययोजना तैयार करानी चाहिए। राज्य सरकार से हर संभव सहयोग दी जायेगी।
अन्नदाता किसानों का हित संरक्षण सरकार को शीर्ष प्राथमिकता है। बिजली बिल भुगतान न होने के कारण किसी भी किसान का विद्युत कनेक्शन नहीं काटा जाएगा। इस संबंध में पॉवर कॉर्पोरेशन द्वारा स्पष्ट आदेश जारी किए गए हैं। कुछ क्षेत्रों से कनेक्शन काटे जाने की सूचना मिली है। यह स्वीकार्य नहीं है। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा इसका संज्ञान लेते हुए दोषी के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की स्पष्ट मंशा है कि थाना व तहसील दिवसों पर आने वाली शिकायतों का समुचित समाधान हो। जनप्रतिनिधि स्वयं यहां की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करें। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि यहां आने वाली शिकायतों का समय-सीमा के भीतर निस्तारण हो। मुख्यमंत्री कार्यालय स्तर से इसकी समीक्षा की जा रही है।
फिरोजाबाद। थाना लाइनपार पुलिस टीम ने एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से बांग्लादेशी मुद्रा टका भी बरामद की है।
थाना प्रभारी लाइनपार अनुरुद्ध प्रताप सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सुरेन्द्र कुमार ने पुलिस टीम के साथ सूचना पर एक बांग्लादेशी नागरिक अफसर अली (80) पुत्र नजीमुल्ला शाह (मुस्लिम) निवासी ग्राम चक देवलिया थाना बदौलनसी जिला नौगा, बांग्लादेश को रेलवे कालोनी से गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने इसके कब्जे से बांग्लादेशी मुद्रा टका 31,500 रुपए बरामद की है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त से पासपोर्ट एवं वीजा सम्बन्धी कागजात तलब किये गये तो उसके पास इस तरह का कोई दस्तावेज प्राप्त नहीं हुआ है। पुलिस ने उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की है।
फिरोजाबाद। थाना जसराना क्षेत्र के पाढ़म स्थित एक मकान में मंगलवार रात लगी भीषण आग में एक ही परिवार के 6 सदस्यों की मौत हो गई] जबकि तीन लोगों को बचा लिया गया है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की है।
थाना जसराना क्षेत्र के कस्बा पाढ़म में रमन प्रकाश राजपूत का तीन मंजिला मकान है। जिसमें वे राजपूत इलेक्ट्रिकल्स, राजपूत ज्वेलर्स एवं राजपूत फर्नीचर के नाम से अपने बेटों मनोज और नितिन के साथ व्यवसाय करते हैं। बताया जाता है कि मंगलवार की रात अचानक शॉर्ट सर्किट से उनके मकान में आग लग गई। आग लगने के समय सभी परिजन घर के अंदर थे। जिनमें रमन के बड़े बेटे मनोज, उनकी पत्नी और उनके 3 बच्चे, वहीं छोटे बेटे नितिन की पत्नी और उनकी 6 माह की बच्ची थी।
आग लगने के बाद घर से केवल रमन प्रकाश और उनके छोटे बेटे नितिन ही बाहर निकल सके, जबकि अन्य सभी परिजन आग में ही फंसे रह गए। आग लगने से कस्बे में हड़कंप मच गया। दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू हो गए। जानकारी मिलने पर डीएम रवि रंजन, एसएसपी आशीष तिवारी, एसपी देहात रणविजय सिंह, एसडीएम पारसनाथ मौर्य, सीओ अनिवेश कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और आग को बुझाने का प्रयास शुरू कर दिए। करीब ढाई घंटे रेस्क्यू चला।
जिलाधिकारी रवि रंजन ने बताया कि कस्बा पाढ़म में एक मकान में आग लगने की घटना हुई। जिसमें एक ही परिवार के 9 लोग फंसे हुए थे। जिनमें से 3 लोगों को बचा लिया गया लेकिन 6 लोगों की झुलसने से मौत हो गई। मृतकों में 3 बच्चे भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने घटना का संज्ञान लेते हुए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने बताया कि करीब ढाई घंटे रेस्क्यू चला। इस रेस्क्यू में आगरा, मैनपुरी, एटा व फिरोजाबाद से फायर बिग्रेड की 18 गाड़ियों व 12 थानों की पुलिस शामिल रही। फिलहाल एडीजी आगरा राजीव कृष्ण और आईजी आगरा नचिकेत झा अस्पताल पहुंचे हैं।
फिरोजाबाद । वार्ड 12 के पार्षद मनोज कुमार की उम्र वर्ष 2017 में चुनाव के समय 21 वर्ष पूरी नहीं हुई थी , अतः चुनाव लड़ने के पात्र नहीं हुए थे ‘ इसी को ध्यान रखते हुए अपर जिला जज एवं विशेष जज (पॉक्सो एक्ट) न्यायालय प्रथम अवधेश कुमार सिंह ने उनका निर्वाचन रद्द कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक नगर निगम के वर्ष 2017 में हुए चुनाव के दौरान मनोज कुमार शंखवार ने नगर निगम के वार्ड संख्या 12 से भाजपा उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था। जबकि सपा उम्मीदवार के रूप में गनपति शंखवार ने चुनाव लड़े थे। इस चुनाव में भाजपा उम्मीदवार मनोज कुमार ने 1505 मत प्राप्त कर जीत हासिल की थी जबकि सपा उम्मीदवार गनपति शंखवार 1366 मत प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे थे। चुनाव परिणाम आने के बाद गनपति शंखवार ने मनोज कुमार की आयु 21 वर्ष से कम होना बताते हुए न्यायालय में मनोज के निर्वाचन के विरुद्ध चुनाव याचिका दायर की थी। मामला अपर जिला जज एवं विशेष जज (पॉक्सो एक्ट) न्यायालय प्रथम में सुनवाई के लिए पहुंचा। न्यायालय ने साक्ष्य के आधार पर मनोज कुमार के निर्वाचन को शून्य घोषित किया है। इधर मनोज कुमार का कहना है कि उन्हें न्यायालय के आदेश की प्रति अभी नहीं मिली है।
फिरोजाबाद। जिले के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में इटावा के एक युवक का रक्तरंजित शव बंद कमरे में पड़ा मिला। उसकी गला रेतकर हत्या की गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है।
यूपी के इटावा के भरथना का निवासी 32 वर्षीय सुनील भूसा का व्यापार करता था। वह अपने एक अन्य साथी वीरभान निवासी गांव कुरावली जिला मैनपुरी के साथ थाना शिकोहाबाद क्षेत्र में किराये पर रहता था। मंगलवार देर रात को सुनील का शव उसी के कमरे से बरामद हुआ है। कमरे में बाहर से ताला लगा था। सुनील के गले पर धारदार हथियार के निशान हैं, जिससे आशंका है कि उसकी हत्या गला रेतकर की गई है।
मृतक के भाई भोले ने बताया कि वह लोग 18 नवम्बर से सुनील का फोन लगा रहे थे। फोन न लगने पर जब वह लोग मंगलवार की रात कमरे पर पहुंचे तो कमरे पर बाहर से ताला लगा था। संदेह होने पर पुलिस बुलाकर जब मकान में देखा गया तो सुनील का शव खून से लथपथ पड़ा मिला। उसकी गला रेतकर हत्या की गई है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। इस संबंध में थाना प्रभारी शिकोहाबाद हरवेंद्र मिश्रा ने बुधवार को बताया कि मृतक के परिवारीजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर हत्यारों की तलाश की जा रही है।
फिरोजाबाद । फिरोजाबाद की विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट ने सोमवार को केन्द्रीय मंत्री प्रो. एस.पी. सिंह बघेल को 22 साल पुराने एक मामले में दोषमुक्त किया है। दोष मुक्त होने के बाद केन्द्रीय मंत्री ने मुकदमें को झूठा बताते हुये, कानून में विश्वास जताया। उन्होंने कहा कि आज सत्य की जीत हुई है।
मामला थाना टूण्डला से जुड़ा है। अभियोजन पक्ष के अनुसार 3 फरवरी 2000 को तत्कालीन टूंडला विधायक शिव सिंह चक ने तत्कालीन जलेसर के सांसद व वर्तमान में केंद्रीय कानून राज्यमंत्री प्रो. एस. पी. सिंह बघेल के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज कराया था। तत्कालीन विधायक शिव सिंह चक ने इस मुकदमे में आरोप लगाया था कि वह राष्ट्रीय राजमार्ग से सलेमपुर नगला खार नाली सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास करने वह आ रहे थे। उनके आने से पूर्व ही शिलान्यास पट्टिका टूटी हुई पड़ी मिली, मौके पर 50-60 लोगों की भीड़ एकत्रित मिली। जब उन्होंने पूछा कि यह पट्टिका किसने तोड़ी है तो वहां उपस्थित जूनियर इंजीनियर डीब्ल्यूडी तेजवीर सिंह ने बताया कि कुछ गांव के सपा के लोगों के साथ मिलकर जलेसर लोकसभा के सांसद प्रो. एस. पी. सिंह बघेल ने तुड़वा दी है। जब वह मौके पर पहुंचे तो वहां प्रो. बघेल नहीं मिले, वहां मौजूद लोगों ने उनसे गाली गलौज की, वह किसी तरह गाड़ी में बैठकर मौके से टूण्डला की तरफ भागे।
पुलिस ने प्रो. एस0 पी0 सिंह बघेल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किया। मुकदमा सुनवाई एव निस्तारण के लिए सिविल जज सीनियर डिवीजन, त्वरित न्यायालय व विशेष न्यायाधीश एमपी-एमएलए अमरीश त्रिपाठी के न्यायालय में पहुंचा।
वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुलश्रेष्ठ व सहयोगी अधिवक्ता आलोक कुलश्रेष्ठ ने बताया कि कोर्ट ने केन्द्रीय राज्यमंत्री प्रो0 एस पी सिंह बघेल को साक्ष्य के अभाव में दोष मुक्त किया है।
फिरोजाबाद। फेसबुक पर समुदाय विशेष के युवक ने सिपाही की बेटी से पहले दोस्ती की और फिर धर्म परिवर्तन व शादी न करने पर उसे और उसके भाई का सिर कलम करने की धमकी दी। पीड़ित के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मामला थाना शिकोहाबाद से जुड़ा है। पीड़ित का आरोप है कि वह पीएसी में सिपाही है और उसका परिवार शिकोहाबाद क्षेत्र में रहता है। उसकी 22 वर्षीय बेटी की दोस्ती सोशल मीडिया फेसबुक के माध्यम से अमरोहा जिले के गोलडीया निवासी शाहरुख उर्फ विहान से हो गई थी।
आरोप है 24 सितंबर को शाहरुख पीड़ित की बेटी से मिलने शिकोहाबाद आया। यहां से वह सिपाही की बेटी को बहला-फुसलाकर अमरोहा ले गया तथा बेटी पर धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव बनाने लगा। धमकी देने लगा कि यदि धर्म परिवर्तन नहीं किया तो उसके गंदे फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। शादी भी नहीं होने देगा।
पीड़ित का आरोप है कि शाहरुख ने इंस्टाग्राम पर तीन से चार फर्जी आईडी भी बना ली हैं। इन आईडी पर बेटी के फोटो भी अपलोड कर दिए हैं। इससे पीड़िता मानसिक रुप से परेशान है। इसके बाद आरोपी फोन पर धमकी दे रहा है कि धर्म परिवर्तन करके निकाह नहीं करोगी तो युवती व उसके भाई का सिर कलम कर देगा।
इसे लेकर पीड़ित परिवार दहशत में है। पीड़ित की तहरीर पर शिकोहाबाद थाना पुलिस ने आरोपी युवक शाहरुख के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस सम्बंध में अपर पुलिस अधीक्षक रणविजय सिंह का कहना है कि एक तहरीर प्राप्त हुई है कि अमरोहा के रहने वाले एक युवक ने पहले सोशल मीडिया के माध्यम से युवती से दोस्ती की और फिर उसे बहला फुसला कर ले गया। फिर शादी के लिए दवाब बनाया, धर्म परिवर्तन कराने की भी बात कही गई है। तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर साक्ष्य के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।
फिरोजाबाद। थाना दक्षिण क्षेत्र अन्तर्गत शनिवार को चेकिंग करने पहुंची विद्युत टीम पर कुछ लोगो ने ईट पत्थरों से हमला कर दिया। विद्युत कर्मियों ने थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
विद्युत विभाग के अवर रंजीत सिंह विद्युत कर्मियों की टीम के साथ शनिवार को थाना दक्षिण क्षेत्र के मोहल्ला राजपूताना में बिजली चेकिंग करने पहुंचे थे। आरोप है चेकिंग के दौरान कुछ लोगो ने विद्युत टीम पर हमला कर दिया। ईट पत्थर फेंकना शुरू कर दिए। जिससे क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। विद्युत टीम किसी तरह जान बचाकर भागी। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण करने के साथ ही मामले की जांच की।
इधर, अवर अभियंता रंजीत सिंह ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर शेखू पुत्र अनवर हाजी, मुख्तार हुसैन पुत्र गुस्ताक हुसैन व इंतजार हुसैन पुत्र हाजी मुस्ताक हुसैन निवासीगण मस्जिद वाली गली, राजपूताना के खिलाफ ईट पत्थर फेंकने व सरकारी कार्य में बाधा डालने जैसी सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। इस सम्बंध में थाना प्रभारी दक्षिण का कहना है कि तहरीर के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। मामले की जांच कर कार्यवाही की जा रही है।