City Headlines

Home Business एलन मस्क को पछाड़ फिर दुनिया के सबसे अमीर शख्स बने जेफ बेजोस

एलन मस्क को पछाड़ फिर दुनिया के सबसे अमीर शख्स बने जेफ बेजोस

by Suyash

नई दिल्ली । टेस्ला प्रमुख एलन मस्क को पछाड़ कर जेफ बेजोस फिर दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। बेजोस ने लंबे समय तक सबसे अमीर शख्स रहने वाले मस्क का यह ताज अब छीन लिया है। बेजोस 200.3 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ पहले स्थान पर हैं, जबकि मस्क 197.7 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स की रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया के सबसे अमीर शख्स जेफ बेजोस 200.3 बिलियन डॉलर की दौलत के साथ टॉप पर हैं। वहीं, एलन मस्क अब 197.7 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दूसरे नंबर पर हैं। इससे पहले लगातार 9 महीने से एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर शख्स बने हुए थे। वहीं, भारत के अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी 11वें पायदान पर हैं।
मुकेश अंबानी की दौलत ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक 115 अरब डॉलर है। वे इस साल अबतक 18.2 अरब डॉलर की दौलत अपनी नेटवर्थ में जोड़ चुके हैं। इसी तरह भारत के ही एक और अरबपति कारोबारी गौतम अडानी इस सूची में 12वें नंबर पर हैं और उनके पास फिलहाल 104 अरब डॉलर की नेटवर्थ है।