City Headlines

Home » योगी सरकार ने ओलावृष्टि प्रभावित किसानों के मुआवजे के लिए मंजूर किये 23 करोड़

योगी सरकार ने ओलावृष्टि प्रभावित किसानों के मुआवजे के लिए मंजूर किये 23 करोड़

by Rashmi Singh

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अन्नदाता किसानों के लिए बड़ी राहत दी है। मुख्यमंत्री ने अतिवृष्टि, ओलावृष्टि से प्रभावित 9 जिलों में 23 करोड़ की धनराशि मुआवजा वितरण के लिए एडवांस के रूप में स्वीकृति प्रदान की है। जल्द ही किसानों को यह धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी। ओलावृष्टि प्रभावित जिलों में बांदा के लिए 2 करोड़, बस्ती 2 करोड़, चित्रकूट 1 करोड़, जालौन 5 करोड़, झांसी 2 करोड़, ललितपुर 3 करोड़, महोबा 3 करोड़, हारनपुर 3 करोड़ और शामली के लिए 2 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। कुल धनराशि 23 करोड़ रुपये हैं।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.