नई दिल्ली । टेस्ला प्रमुख एलन मस्क को पछाड़ कर जेफ बेजोस फिर दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। बेजोस ने लंबे समय तक सबसे अमीर शख्स रहने वाले मस्क का यह ताज अब छीन लिया है। बेजोस 200.3 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ पहले स्थान पर हैं, जबकि मस्क 197.7 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स की रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया के सबसे अमीर शख्स जेफ बेजोस 200.3 बिलियन डॉलर की दौलत के साथ टॉप पर हैं। वहीं, एलन मस्क अब 197.7 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दूसरे नंबर पर हैं। इससे पहले लगातार 9 महीने से एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर शख्स बने हुए थे। वहीं, भारत के अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी 11वें पायदान पर हैं।
मुकेश अंबानी की दौलत ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक 115 अरब डॉलर है। वे इस साल अबतक 18.2 अरब डॉलर की दौलत अपनी नेटवर्थ में जोड़ चुके हैं। इसी तरह भारत के ही एक और अरबपति कारोबारी गौतम अडानी इस सूची में 12वें नंबर पर हैं और उनके पास फिलहाल 104 अरब डॉलर की नेटवर्थ है।
TESLA
मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री मोदी के मुरीद हुए एलन मस्क , भारत को संभावनाओं से भरपूर देश करार दिया
न्यूयॉर्क । अमेरिका की राजकीय यात्रा पर पहुंचे भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने न्यूयॉर्क में टेस्ला व स्पेस एक्स के सीईओ एलन मस्क सहित कई जानी-मानी हस्तियों से मुलाकात की। भारतीय प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद एलन मस्क ने गर्मजोशी भरी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वे भारत के भविष्य के लिए काफी उत्साहित हैं और विश्व के अन्य देशों के मुकाबले वे भारत में सबसे अधिक संभावनाएं देखते हैं। उन्होंने कहा कि वे भारतीय प्रधानमंत्री मोदी के प्रशंसक हैं जो निवेश के लिए हमेशा प्रेरित करते हैं।
अमेरिका की राजकीय यात्रा पर पहुंचे भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह का नेतृत्व करेंगे। उससे पहले उन्होंने विभिन्न प्रमुख हस्तियों से मुलाकात की।
इस मुलाकात के बाद एलन मस्क ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वास्तव में भारत की परवाह करते हैं इसलिए महत्वपूर्ण निवेश के लिए वे हमेशा प्रेरित करते हैं। वे भारत के लिए सही चीजें करना चाहते हैं और वे हमेशा सुनिश्चित करना चाहते हैं कि कंपनियों से भारत को कैसे लाभ हो। उन्होंने भरोसा जताते हुए कहा कि जल्द ही भारत में भी स्टारलिंक लॉन्च करेंगे। उन्होंने कहा कि इसी साल के अंत तक भारत में टेस्ला के लिए जगह पक्की तय कर लेंगे।
न्यूयॉर्क में प्रधानमंत्री मोदी ने एलन मस्क के अतिरिक्त जाने-माने विद्वान नसीम निकोलस तालेब, प्रोफेसर रॉबर्ट थुरमन सहित कई अन्य हस्तियों से मुलाकात की।
नई दिल्ली । इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी टेस्ला और ट्विटर प्रमुख एलन मस्क एक बार फिर दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के ताजा आंकड़ों के मुताबिक 187 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ मस्क ने एक बार फिर अरबपतियों की सूची में पहला स्थान हासिल कर लिया है।
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार सिर्फ दो महीने में एलन मस्क की संपत्ति में 50 अरब डॉलर से ज्यादा का उछाल आया है, जो 187 अरब डॉलर पर पहुंच गई है। इस सूची में दूसरे नबर पर बर्नार्ड अरनॉल्ट हैं, जिनकी संपत्ति एक साल में 23.3 अरब डॉलर बढ़ कर 185 अरब डॉलर हुई है। अमेजन के फांउडर जेफ बेजोस 117 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ तीसरे स्थान पर हैं, जबकि 114 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ बिल गेट्स चौथे स्थान पर हैं। इस सूची में 5वें पायदान पर वॉरेन बफे हैं, जिनकी संपत्ति 106 अरब डॉलर है।
वहीं, दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति रहे भारतीय कारोबारी गौतम अडाणी कुछ ही दिनों में खिसक कर 32वें नंबर पर आ गए हैं। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के अनुसार दो महीनों में उनकी संपत्ति में 82.8 अरब डॉलर की गिरावट आई है। इससे उनकी संपत्ति घटकर 37.7 अरब डॉलर रह गई है।
दरअसल 24 जनवरी को अमेरिकी वित्तीय रिसर्च कंपनी हिंडनबर्ग ने अडाणी समूह पर एक रिपोर्ट जारी की थी। इसके बाद से ही अडाणी समूह की कंपनियों के शेयर औंधे मुंह गिर रहे हैं।
दुनिया के सबसे अमीर लोगों की टॉप-10 सूची में भारतीय कारोबारी मुकेश अंबानी शामिल हो गए हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के चेयरमैन मुकेश अंबानी 81.1 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ इस सूची में 10वें पायदान पर हैं। हालांकि, उनकी संपत्ति में भी इस साल 6.02 अरब डॉलर की गिरावट आई है।
सैन फ्रांसिस्को । एलन मस्क द्वारा संचालित टेस्ला ने विंडोशील्ड में गड़बड़ी के चलते लगभग 11 लाख वाहनों को वापस बुला लिया है। इन टेस्ला कारों की खिड़कियां बंद करते समय कुछ वस्तुओं को नहीं पहचानती हैं, जिसके परिणामस्वरूप गाड़ी में बैठने वाले को चोट लग सकती है। रिकॉल में 2017-2022 मॉडल 3, 2020-2021 मॉडल वाई और 2021-2022 मॉडल एस और मॉडल एक्स वाहन शामिल हैं। इलेक्ट्रिक कार निर्माता ने कहा कि यह प्रभावित वाहनों के लिए एक ओवर-द-एयर (ओटीए) फर्मवेयर अपडेट जारी करेगा जो वाहन के स्वचालित विंडो रिवर्सल सिस्टम व्यवहार में सुधार करेगा।
गुरुवार को नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन (एनएचटीएसए) को सौंपी गई अपनी सेफ्टी रिकॉल रिपोर्ट में, टेस्ला ने कहा कि 12 सितंबर को, कंपनी ने निर्धारित किया कि परीक्षण के परिणामों में पिंच डिटेक्शन और र्रिटेक्शन परफॉर्मेंस स्प्रिंग फोर्स और रॉड कॉन्फिगरेशन के आधार पर एफएमवीएसएस 118, सेक्शन 5 (ऑटोमैटिक रिवर्सल सिस्टम) की आवश्यकताओं को पार कर गया। तदनुसार, टेस्ला ने स्वैच्छिक रिकॉल जारी करने का ²ढ़ संकल्प किया। टेस्ला ने कहा कि अगर एक खिड़की बंद होते समय बाधा पैदा करती है, तो स्थिति में रहने वाले को चोट लगने का खतरा बढ़ सकता है।
मई में, इलेक्ट्रिक कार निर्माता ने ओवरहीटिंग सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (सीपीयू) के कारण टचस्क्रीन मुद्दों को ठीक करने के लिए 1,30,000 कारों को वापस बुलाया था।
एलन मस्क द्वारा संचालित कंपनी ने हाल ही में प्रभावित वाहनों पर समस्या को ठीक करने के लिए एक ओवर-द-एयर अपडेट (ओटीए) जारी किया, जिसमें 2022 मॉडल 3 और वाई और 2021 और 2022 मॉडल एक्स और एस शामिल हैं।