City Headlines

Home Entertainment शाहरुख ने पठान के फ्लॉप होने का दावा करने वाले को जवाब देते हुए कहा, ‘बेटा बड़ों से ऐसे बात नहीं करते’

शाहरुख ने पठान के फ्लॉप होने का दावा करने वाले को जवाब देते हुए कहा, ‘बेटा बड़ों से ऐसे बात नहीं करते’

by City Headline
yash raj films, john abraham, shahrukh, pathan, flop, trollers, reply, son, troll, social media

यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म पठान रिलीज से पहले ही विवादों में घिरी हुई है। सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक फिल्म का बायकॉट कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स शाहरुख और उनकी फिल्म पठान के कई तरह के मीम्ज बनाकर उनका मजाक उड़ा रहे हैं। इसी कड़ी में एक ट्रोलर्स ने जब पठान फिल्म के फ्लॉप होने का दावा किया तो शाहरुख ये ट्वीट इग्नोर नहीं कर पाए और उन्होंने उसे करारा जवाब दिया। किंग खान ने ट्रोलर को ऐसा जवाब दिया कि उसकी बोलती बंद हो गई।
ट्रोलर ने अपने ट्वीट में लिखा था, ‘पठान पहले से ही फ्लॉप है। रिटायरमेंट ले लो…।’ किंग खान को ट्रोलर का ये ट्वीट काफी चुभा और उन्होंने जवाब देते हुए कहा, ‘बेटा बड़ों से ऐसे बात नहीं करते हैं।’ शाहरुख के इस जवाब पर कई लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं तो कई उन्हें रिटायर होने की सलाह भी दे रहे हैं।
बात करें फिल्म पठान की तो इसमें शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी अहम भूमिका में हैं। पठान के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद और प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा हैं। इस फिल्म से शाहरुख खान बॉलीवुड में धमाकेदार वापसी कर रहे हैं। यह फिल्म 25 जनवरी को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज होने जा रही है। किंग खान के फैंस उनकी इस फिल्म का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं।