City Headlines

Home Crime महिला के हाथ की नस काटने के बाद हाईवे किनारे फेंककर प्रेमी फरार

महिला के हाथ की नस काटने के बाद हाईवे किनारे फेंककर प्रेमी फरार

प्रेमिका की अंगुली को भी काट दिया, राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी

by City Headline
woman, hand, vein, cutting, highway, throwing, lover, absconding Girlfriend, Finger, Passenger, Police, Information, Jajmau, Sanjay Nagar, Lal Bangla

कानपुर। जाजमऊ थाना क्षेत्र में एक सिरफिरे प्रेमी ने बात करने के लिए प्रेमिका को पहले बुलाया फिर कहासुनी होने पर उसके हाथ की नस काट दी। यही नहीं अंगुली भी काट दी और हाइवे किनारे फेंककर भाग निकला। स्थानीय लोगों की मदद से महिला को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया और तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए प्रेमी की तलाश में जुट गई।
जाजमऊ के संजय नगर निवासी महिला का पति मुंबई में नौकरी करता है और वह यहां पर अकेले रहती है। महिला का सोनू नाम के युवक से बातचीत होने लगी और दोनों एक दूसरे को चाहने लगे। अक्सर एक दूसरे से बात करने के लिए बाजार में मिलते थे। इसी कड़ी में प्रेमी ने महिला को बात करने के लिए लाल बंगला बुलाया। दोनों में बातचीत हो रही थी और किसी बात को लेकर प्रेमी आग बबूला हो गया। इसके बाद प्रेमी ने महिला को एक के बाद एक कई तमाचे जड़ दिए। यही नहीं बाद में प्रेमिका के बाएं हाथ की नस और दाएं हाथ की एक अंगुली काट दी और फिर हाईवे किनारे धक्का देकर फरार हो गया। राहगीरों ने महिला के हाथ से खून का रिसाव होता देख पुलिस को सूचना दी और निजी अस्पताल में महिला को भर्ती कराया।
इस संबंध में जाजमऊ थाना प्रभारी अशोक कुमार दुबे ने गुरुवार को बताया कि महिला ने होश में आने के बाद इलाके में ही रहने वाले सोनू नाम के युवक द्वारा हमला करने की जानकारी दी है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्जकर आरोपी की तलाश की जा रही है।