City Headlines

Home » भारतीय रेसलिंग महासंघ के खिलाफ पहलवानों का धरना जारी, मध्यस्थता के लिए पहुंची बबीता फोगाट

भारतीय रेसलिंग महासंघ के खिलाफ पहलवानों का धरना जारी, मध्यस्थता के लिए पहुंची बबीता फोगाट

जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों ने महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया

by City Headline
Wrestling Federation of India, Wrestlers, strike, arbitration, Babita Phogat

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके पहलवानों का भारतीय रेसलिंग महासंघ के खिलाफ गुरुवार को दूसरे दिन भी धरना जारी रहा। इस दौरान सरकार की ओर से पहलवान बबीता फोगाट खिलाड़ियों से बातचीत के लिए पहुंची और उन्हें शीघ्र मुद्दे का समाधान करने का आश्वासन दिया। बबीता से मिले आश्वासन के बाद यह खिलाड़ी बातचीत के लिए केन्द्रीय युवा एवं खेल मंत्रालय शास्त्री भवन गए। यहां उनकी अधिकारियों से बातचीत होगी।
दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवान विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया और अन्य पहलवान आज दूसरे दिन धरने पर बैठे नजर आए। पहलवानों ने भारतीय रेसलिंग महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है।
जंतर-मंतर पर कल के धरने के बाद आज बड़ी संख्या में लोग उनके समर्थन में एकजुट हुए। इस दौरान पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा कि वह अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ने आए हैं। इस दौरान पहलवान विनेश फोगाट ने आरोप लगाया कि हरियाणा के नए बने रेसलिंग फाउंडेशन में भी बृजभूषण शरण जैसे लोग ही लिए जा रहे हैं।
इस दौरान भाजपा नेता एवं पहलवान बबीता फोगाट सरकार की ओर से मध्यस्थता के लिए जंतर-मंतर पहुंची। बातचीत के बाद बबीता ने वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार उनके साथ है। वह कोशिश करेंगी कि उनके मुद्दों का आज ही समाधान हो जाए।

Wrestling Federation of India, Wrestlers, strike, arbitration, Babita Phogatमाकपा नेता वृंदा करात भी पहलवानों के समर्थन में वहां पहुंची, जिन्हें इन पहलवानों ने मंच से उतर जाने का आग्रह किया। पहलवानों का कहना था कि वह इसे राजनीतिक मंच नहीं बनाना चाहते।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.