City Headlines

Home court मुख्तार की मौत के बाद दिवंगत कृष्णानंद राय की पत्नी अलका राय ने बाबा विश्वनाथ के किए दर्शन

मुख्तार की मौत के बाद दिवंगत कृष्णानंद राय की पत्नी अलका राय ने बाबा विश्वनाथ के किए दर्शन

by City Headline
Varanasi, UP, Mafia, Mukhtar Ansari, Death, Former MLA, Late, Krishnanand Rai, Alka Rai, Piyush Rai, Kashi Vishwanath Temple, Baba Vishwanath

वाराणसी। माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के बाद पूर्व विधायक दिवंगत कृष्णानंद राय की पत्नी अलका राय ने अपने पुत्र पीयूष राय के साथ शुक्रवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया। दर्शन-पूजन के बाद अलका राय ने कहा कि बाबा विश्वनाथ की कृपा से आज मुझे न्याय मिला है। हमको तो बाबा विश्वनाथ पर ही भरोसा था। ये भगवान का न्याय है। कई अनाथ परिवारों को भी सुकून मिला होगा। सीबीआई कोर्ट से भी हम लोग मुकदमा हार गए थे।

मुख्तार अंसारी की मौत पर विरोधी दलों के नेताओं के सवाल पर अलका राय ने पत्रकारों से कहा कि सब बातें गलत हैं। विपक्ष के नेता कुछ भी कह सकते हैं, उनके कहने से कुछ फर्क नहीं पड़ता। मुख्तार जेल में रहकर अपराध करता था। उनके बेटे पीयूष राय ने कहा कि विपक्षी दल सिर्फ तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं। विरोधी दलों को कोई न कोई मुद्दा चाहिए। रमजान के महीने में यह फैसला आया है। इसे अल्लाह का दरबार कहिए या बाबा विश्वनाथ का दरबार कहिए, यह हमें स्वीकार है। बस यह कहिए कि गोरखनाथ बाबा का आशीर्वाद हमें मिला है।

वर्ष 2005 में विधायक कृष्णानंद राय की हत्या के मामले में मुख्तार अंसारी मुख्य आरोपित था। स्पेशल सीबीआई कोर्ट में चले मुकदमें में वह बरी हो गया था।