City Headlines

Home court सुप्रीम कोर्ट में दो नए जजों ने शपथ ली

सुप्रीम कोर्ट में दो नए जजों ने शपथ ली

by Suyash

नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट में आज दो नए जजों ने शपथ ली। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने दोनों जजों को शपथ दिलाई। जिन जजों को शपथ दिलाई गई उनमें जस्टिस उज्ज्वल भुइयां और जस्टिस एस वेंकटनारायण भट्टी शामिल हैं।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 12 जुलाई को इन दोनों जजों की नियुक्ति का आदेश दिया था। 5 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने दोनों को सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त करने की सिफारिश की थी। सुप्रीम कोर्ट में स्वीकृत जजों की संख्या 34 है। इन जजों की नियुक्ति के बाद सुप्रीम कोर्ट में जजों की कुल संख्या 32 हो गई है। सुप्रीम कोर्ट में अभी भी जजों के दो पद खाली हैं।