City Headlines

Home » ये 3 फिल्में अमिताभ बच्चन की हिला देंगी दिमाग, शुरू से अंत तक नहीं हटा पाएंगे नजर

ये 3 फिल्में अमिताभ बच्चन की हिला देंगी दिमाग, शुरू से अंत तक नहीं हटा पाएंगे नजर

अमिताभ बच्चन ने अपने 50 साल के फिल्मी करियर में तरह तरह की फिल्में की हैं लेकिन महानायक की ऐसी तीन फिल्में हैं जो दिमाग को हिला देंगी।

by karishma ganguly

2016 से 2019 तक, अमिताभ बच्चन ने तीन ऐसी फिल्में की हैं जो दर्शकों को बेहद पसंद आईं। इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया और उनकी कहानियां भी लोगों को बहुत प्रेरित की। अमिताभ बच्चन की एक्टिंग ने सबको चौंका दिया और उन्होंने सिद्ध किया कि उनकी जगह कोई और नहीं ले सकता।

Read Also-PARIS OLYMPICS: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी में हुए शामिल

अमिताभ बच्चन फिल्म इंडस्ट्री में 70’s के दशक से मशहूर हैं और आज भी उनकी हिट फिल्मों का जलवा बरकरार है। हाल ही में उनकी फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ ने धूम मचाई, जिसमें उनका ‘अश्वत्थामा’ का किरदार बहुत प्रसिद्ध हुआ। अमिताभ बच्चन ने अपने करियर में कई फिल्में की हैं, लेकिन यहां हम केवल उनकी तीन जबरदस्त फिल्मों की बात करेंगे, जो 2016 से 2019 के बीच आई और जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर चर्चा मचाई। इन फिल्मों की कहानियां आपको पसंद आएंगी और उनकी प्रस्तुति ने सबको मोहित किया।

बदला’
साल 2019 में आई फिल्म बदला अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म को सुजॉय घोष ने डायरेक्ट किया था और गौरी खान इसकी प्रोड्यूसर थीं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी और इस फिल्म की कहानी आपको पूरी फिल्म से बांधने में कामयाब होती है। इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

‘पिंक’

साल 2016 में अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की सुपरहिट फिल्म पिंक का निर्देशन अनिरुद्ध रॉय चौधरी ने किया था। ये फिल्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है। इसमें भी अमिताभ बच्चन ने वकील का रोल प्ले किया था।

‘वजीर’

वर्ष 2016 में आई फिल्म ‘वजीर’ में अमिताभ बच्चन और फरहान अख्तर ने अपने दमदार अभिनय से फंस का दिल जीता था। इस फिल्म का निर्देशन बेजोय नमबियर ने किया था, और इसे प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है। फिल्म का निर्माण विधु विनोद चोपड़ा ने किया था, जबकि इसमें जॉन अब्राहम और अदिती राव हैदरी भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आए थे।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.