City Headlines

Home » अमिताभ संग अपने रिश्ते पर क्या कहा था जाया बच्चन ने ?’ वो मेरे साथ रोमांटिक नहीं हुए थे’…

अमिताभ संग अपने रिश्ते पर क्या कहा था जाया बच्चन ने ?’ वो मेरे साथ रोमांटिक नहीं हुए थे’…

by karishma ganguly

Jaya Bachchan On Amitabh Bachchan Love Story: अमिताभ बच्चन और उनके परिवार इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं। कभी अभिषेक और ऐश्वर्या के तलाक की खबरें, तो कभी जया बच्चन के बयानों की वजह से यह परिवार सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहता है। हाल ही में जया बच्चन का एक पुराना इंटरव्यू भी खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात की है।

Read Also-साइना नेहवाल ने जसप्रीत बुमराह को चुनौती दी, कहा- मेरा स्मैश उनके लिए मुश्किल साबित होगा।

इस शो में जब सिमी ग्रेवाल ने अमिताभ से पूछा कि,” क्या वे खुद को रोमांटिक मानते हैं” तो उन्होंने साफ कहा, “नहीं।” इसके बाद जया हंसते हुए बोलीं, “मेरे साथ नहीं।” जब सिमी ने पूछा कि,”रोमांटिक होने का क्या मतलब है” तो जया ने कहा कि,”आप अपने पार्टनर के लिए वाइन और फूल ला सकते हैं।” तब अमिताभ ने कहा कि,” मैंने ऐसा कभी नहीं किया।” जया ने मजाक करते हुए कहा, “हो सकता है कि अगर उनकी कोई गर्लफ्रेंड होती, तो वो ऐसा करते, लेकिन मेरे साथ ऐसा कभी नहीं हुआ।”

सिमी ने जया से यह भी पूछा कि क्या डेटिंग के दौरान अमिताभ कभी रोमांटिक हुए थे, तो जया ने जवाब दिया, “हमने शायद ही कभी ऐसा किया।” उस समय अमिताभ और रेखा के अफेयर की खबरें भी खूब चल रही थीं, लेकिन इस कपल ने कभी इन खबरों पर प्रतिक्रिया नहीं दी।

फिल्मी दुनिया में आज भी यह जोड़ी सक्रिय है। जया बच्चन को हाल ही में फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में देखा गया, जबकि अमिताभ बच्चन फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में नजर आए।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.