जोहान्सबर्ग। अर्शदीप सिंह और आवेश खान की तेज़ गेंदबाज़ी के कहर के आगे साउथ अफ्रीका की टीम पहले एक दिनी मुकाबले में 27.3 ओवरों में सिर्फ 116 रन बनाकर सिमट गयी। भारत ने यह मुकाबला 8 विकेट से जीत कर तीन मैच की श्रंखला में 1-0 की बढ़त ले ली है।
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और यह गलत साबित हुआ। भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने कहर बरपा दिया। उन्होंने रीजा हेंड्रिक्स और रैसी वैन डर डुसेन को लगातार गेंदों पर आउट किया। दोनों खाता नहीं खोल पाए।
टोनी डी जोरजी क्रीज पर टिके लेकिन वह भी 28 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद आवेश खान और अर्शदीप ने धमाका करते हुए एक के बाद एक विकेट झटकते हुए अफ्रीकी टीम की नाम में दम कर दिया। फेकलुकवायो ने 33 रनों की पारी खेली लेकिन अन्य बल्लेबाज फ्लॉप रहे। |
28वें ओवर तक अफ्रीकी टीम 116 रनों के मामूली स्कोर पर ढेर हो गई। अर्शदीप ने 37 रन देकर 5 विकेट झटके। वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में 5 विकेट लेने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए। उनके अलावा आवेश खान ने 4 और कुलदीप यादव ने 1 विकेट झटका। अर्शदीप ने इससे पहले खेले गए तीन वनडे में एक भी विकेट नहीं झटका था और करियर के चौथे वनडे में आते ही पंजा मारा।
छोटे टारगेट का पीछा करने उतरे भारत के लिए साई सुदर्शन और ऋतुराज गायकवाड़ ने कुछ रन जोड़े और दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज मल्डर ने गायकवाड़ को 5 रन के निजी स्कोर पर आउट कर टीम को पहली सफलता दिलाई। यहाँ से श्रेयस अय्यर और सुदर्शन ने आकर्षक बल्लेबाजी की। सुदर्शन ने अपने डेब्यू मैच में यादगार पारी खेली और 41 गेंद में ही फिफ्टी जमा दी। अय्यर 52 रन बनाकर फेकलुकवायो की गेंद पर आउट होकर चलते बने। हालांकि सुदर्शन क्रीज पर बने रहे और 55 रन बनाकर नाबद लौटे, इस तरह टीम इंडिया ने 8 विकेट से मैच जीत लिया।
गेंदों के अंतर से भारत की अफ्रीका के खिलाफ सबसे बड़ी जीत
केएल राहुल की कप्तानी में भारतीय टीम ने ना सिर्फ साउथ अफ्रीका को करारी मात दी बल्कि वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया की ये गेंदों के अंदर से अफ्रीकी टीम के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी जीत भी है। इसके अलावा वनडे में भारत की ये किसी भी टीम के खिलाफ गेंदों के अंतर से अब तक की चौथी सबसे बड़ी जीत है। वहीं साउथ अफ्रीका की वनडे में इस अंतर से दूसरी सबसे बड़ी हार है। भारतीय टीम के खिलाफ साउथ अफ्रीका का पिछले तीन वनडे मैचों में प्रदर्शन देखा जाए तो उसमें एक बार वह 99, दूसरी बार 83 जबकि इस मुकाबले में 116 रन बनाकर सिमट गई।
साई सुदर्शन ने भी दिखाया डेब्यू मैच में बल्ले से कमाल
टीम इंडिया की तरफ से इस मुकाबले में बाएं हाथ के युवा ओपनिंग बल्लेबाज साई सुदर्शन को डेब्यू करने का मौका मिला और उन्होंने इसका पूरा लाभ उठाते हुए 55 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली। इसी के साथ वनडे फॉर्मेट में भारत की तरफ से डेब्यू मैच में 50 से अधिक रनों की पारी खेलने वाले सुदर्शन अब चौथे ओपनिंग बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले रॉबिन उथप्पा, केएल राहुल और फैज फजल ये कमाल करने में कामयाब हो सके हैं।