नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार को केन्द्र सरकार पर भारतीय जनता पार्टी को फंड दिलाने के लिए निजी कंपनियों को जांच एजेंसियों के जरिये धमकाने का आरोप लगाया है।
पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यहां पत्रकार वार्ता कर कहा कि वित्त वर्ष 2018-19 और 2022-23 के बीच भाजपा को कुल लगभग 335 करोड़ रुपये का दान देने वाली कम से कम 30 कंपनियों को उसी अवधि के दौरान केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई का सामना करना पड़ा था।
इस संबंध में कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र भी लिखा है। रमेश ने कहा कि केन्द्र सरकार को व्हाइट पेपर लाकर जवाब देना चाहिए। साथ ही उन्होंने सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में मामले की जांच कराए जाने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि न्यूज रिपोर्ट के दावे की प्रामाणिकता चुनाव आयोग के कई दान संबंधित दस्तावेजों और अन्य पुख्ता सबूतों पर आधारित है। यह संस्थागत स्वतंत्रता, स्वायत्तता और केंद्रीय एजेंसियों की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाता है।