जयपुर । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के चौथे मैच में रविवार को राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 20 रन से हरा दिया। जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 193 रन बनाए। जवाब में लखनऊ की टीम 20 ओर में 6 विकेट खोकर 173 रन ही बना सकी।
194 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 11 रन के कुल स्कोर पर टीम के तीन विकेट गिर गए। क्विंटन डिकॉक 4 रन, देवदत्त पडिक्कल 0 और आयुष बडोनी मात्र 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान केएल राहुल ने दीपक हुड्डा के साथ मिलकर पारी को संभाला। दोनों ने टीम के टोटल को 50 रन के पार पहुंचाया। टीम का चौथा विकेट 60 रन पर गिरा। दीपक हुड्डा 26 रन बनाकर आउट हुए। दीपक के आउट होने के बाद निकोलस पूरन आए। उन्होंने राहुल के साथ मिलकर पारी को तेजी से आगे बढ़ाया।
इस बीच कप्तान राहुल ने आईपीएल करियर का 34वां अर्धशतक जड़ दिया। हालांकि, राहुल अपने अर्धशतक को और बड़ा नहीं कर सके और 44 गेंद में चार चौके और दो छक्के की मदद से 58 रन बनाकर आउट हो गए। टीम का छठा विकेट 154 के स्कोर पर गिरा। मार्कस स्टोइनिस मात्र 3 रन बनाकर पवेलियन की ओर चलते बने। आखिरी ओवरों में पूरन ने टीम को जिताने की भरपूर कोशिश की लेकिन टीम 20 रन से पीछे रह गई। पूरन 41 गेंदों में 64 रन बनाकर नाबाद रहे।
राजस्थान रॉयल्स की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने 2 विकेट लिए, जबकि नांद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा और रविचन्द्रन अश्विन ने 1-1 विकेट लिया।
इससे पहले मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 193 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान संजू सैमसन ने बनाए। सैमसन ने 52 गेंदों में 6 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 82 रन की पारी खेली। कप्तान के अलावा रियान पराग ने 29 गेंद में 3 छक्कों और एक चौके की मदद से 43 रन बनाए। इनके अलावा यशस्वी जायसवाल ने 24 रन, ध्रुव जुरेल ने 20 रन, जोस बटलर ने 11 रन का योगदान दिया।
लखनऊ की ओर से नवीन उल हक ने दो विकेट लिए, जबकि मोहसिन खान और रवि बिश्नोई को एक-एक विकेट मिला।
SANJU SAMSON
पार्ल। वनडे सीरीज के तीसरे और निर्णायक मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को हरा दिया है। पार्ल के मैदान पर भारत को 78 रनों बड़े अंतर से जीत मिली। पहले बैटिंग करते संजू सैमसन के शानदार शतक की बदौलत भारत ने 296 रन बनाए। साउथ अफ्रीका ने सधी शुरुआत की। लेकिन बैटिंग के लिए स्लो पिच पर उनके बल्लेबाज बीच के ओवर में टिक नहीं पाए। उनकी पारी 218 रनों पर 46वें ओवर में सिमट गई। भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने 4 विकेट लिए। इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया। टीम ने साउथ अफ्रीका में जाकर दूसरी बार वनडे सीरीज को अपने नाम किया है।
संजू सैमसन ने पहला वनडे शतक लगाते हुए 114 गेंद में 108 रन की पारी खेली जबकि तिलक वर्मा ने 77 गेंद में 52 रन बनाये जो उनका पहला वनडे अर्धशतक है। दोनों ने चौथे विकेट के लिये 116 रन जोड़े। इससे पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई भारतीय टीम ने तीन विकेट 101 रन पर गंवा दिये थे। सैमसन और वर्मा ने हालांकि हालात के अनुरूप खेलते हुए भारत को संकट से निकाला। दोनों ने कोई जोखिम भरा शॉट नहीं खेलकर संयम के साथ रन बनाये।
सैमसन ने शुरूआत में अपार संयम का प्रदर्शन करते हुए एक और दो रन लेकर रनगति को आगे बढाया। एक बार क्रीज पर जमने के बाद वह टी20 अंदाज में खेले और तेज गेंदबाज नांद्रे बरगर को मिडविकेट पर छक्का लगाया। इसके बाद बायें हाथ के स्पिनर केशव महाराज को चौका जड़ा। सैमसन का अर्धशतक 66 गेंद में पूरा हुआ। उन्होंने बूरान हेंड्रिक्स को थर्डमैन पर एक रन लेकर यह आंकड़ा छुआ।
रिंकू सिंह ने खेली तेज पारी
दूसरे छोर पर वर्मा ने अपना पहला चौका 39वीं गेंद पर लगाया। वह रन बनाने के लिये जूझते दिखे लेकिन उन्होंने सैमसन का साथ बखूबी निभाया। तेजी से रन बनाने के प्रयास में वर्मा महाराज की गेंद पर डीप में वियान मूल्डर को कैच दे बैठे । उनके जाने के बाद भी सैमसन ने लय नहीं खोई। उन्होंने महाराज को लांग आफ पर एक रन लेकर शतक पूरा किया। इसके तुरंत बाद हालांकि वह तेज गेंदबाज लिजाड विलियम्स को ऊंचा शॉट खेलने के प्रयास में रीजा हेंड्रिक्स को कैच दे बैठे।
रिंकू सिंह ने अपनी ख्याति के अनुरूप ताबड़तोड़ रन बनाते हुए 27 गेंद में 38 रन जोड़ डाले । दक्षिण अफ्रीका ने हालांकि तीन विकेट तेजी से निकालकर भारत को 300 रन के पार नहीं जाने दिया। इससे पहले चोटिल रूतुराज गायकवाड़ की जगह पारी का आगाज करने उतरे रजत पाटीदार ने 16 गेंद में 22 रन बनाये। बरगर ने उन्हें पवेलियन भेजा। वहीं हेंड्रिक्स ने साइ सुदर्शन को पगबाधा आउट किया। केएल राहुल ने सैमसन के साथ 52 रन की साझेदारी की लेकिन मूल्डर को पुल शॉट खेलने के प्रयास में भारतीय कप्तान विकेट के पीछे हेनरिच क्लासेन को कैच दे बैठे।
साउथ अफ्रीका को सलामी बल्लेबाज टोनी डी जॉर्जी ने एक बार फिर ठोस शुरुआत दिलाई। हालांकि रीजा हेंड्रिक्स खुलकर नहीं खेल पा रहे थे। दोनों ने पहले विकेट के लिए 57 गेंद पर 59 रन जोड़े। 24 गेंद पर 19 रन बनाकर रीजा अर्शदीप का शिकार बने। डुसेन 17 गेंद पर सिर्फ 2 रन बना पाए। लेकिन इसके बाद जॉर्जी को कप्तान मार्करम का साथ मिला। दोनों ने टीम को मजूबत स्थिति में पहुंचा दिया। जॉर्जी ने इस बीच अपना अर्धशतक भी पूरा किया।
26वें ओवर में 141 के स्कोर पर एडेन मार्करम से बड़ी गलती हो गई। उन्होंने वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने में विकेट कीपर केएल राहुल को कैच थमा दिया। बल्लेबाजी के लिए धीमी होती जा रही पिच पर स्पिनर के लिए मदद थी। 161 के स्कोर पर जॉर्जी (81) अर्शदीप सिंह की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए। इसके बाद तो विकेट गिरने का सिलसिला ही शुरू हो गया।
46वें ओवर में साउथ अफ्रीका की पारी 218 रनों पर सिमट गई। भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने 9 ओवर में 30 रन देकर 4 विकेट लिए। आवेश खान और वॉशिंगटन सुंदर को 2-2 विकेट मिले। अब 26 दिसंबर से दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी।
मुंबई। भारत के वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। इस बार वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए टीम में कई बड़े बदलाव किए गए हैं।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच जुलाई के महीने में वनडे, टेस्ट और टी20 सीरीज का आयोजन किया जाना है। इस दौरे के लिए भारतीय वनडे और टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस बार कई नए नामों को टीम में शामिल किया गया है। भारतीय विकेटकीपर संजू सैमसन को एक बार फिर से वनडे स्क्वॉड में मौका मिला है। वहीं टेस्ट टीम में भी कई बड़े बदलाव किए गए हैं। चेतेश्वर पुजारा को टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया है। वहीं अजिंक्य रहाणे को टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाया गया है।
संजू सैमसन की लगी लॉटरी
भारत के वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम में संजू सैमसन का भी है। संजू को घायल चल रहे केएल राहुल की जगह टीम में मौका मिला है। इस बार उनके पास शानदार मौका है कि वह अपने प्रदर्शन से टीम इंडिया के लिए एक-दो अच्छी पारी खेल ले और टीम में लगातार बने रहे। संजू सैमसन के अलावा बात करे अजिंक्या रहाणे के बारे में तो उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेली गई पारी का इनाम मिला है। रहाणे ने लगभग 2 सालों के बाद टेस्ट टीम में वापसी की थी और उन्हें एक बार फिर से टीम का उपकप्तान बना दिया गया है। इससे ये तो साफ हो गया है कि रहाणे अब लंबे समय तक टीम इंडिया के टेस्ट स्क्वॉड का हिस्सा बने रहेंगे।
टीम इंडिया का स्क्वॉड
भारतीय वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।
भारतीय टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।
आईपीएल : स्लो ओवर रेट के कारण राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन पर लगा 12 लाख रुपए का जुर्माना
मुंबई । इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बुधवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मैच के दौरान धीमी ओवर गति के कारण जुर्माना लगाया गया है।
आईपीएल की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है , आईपीएल की आचार संहिता के तहत न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित यह टीम का सीजन का पहला अपराध था, कप्तान संजू सैमसन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
मैच की बात करें तो आखिरी गेंद तक चले इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जोश बटलर (52) के बेहतरीन अर्धशतक की बदौलत 20 ओवर में 8 विकेट पर 175 रन बनाए। बटलर के अलावा देवदत्त पडिकल (38),रविचंद्रन अश्विन (30) और शिमरोन हेटमायर (30) ने भी बेहतरीन पारियां खेलीं।
चेन्नई की तरफ से आकाश सिंह, तुषार देशपांडे, रवींद्र जडेजा ने 2-2 व मोईन खान ने 1 विकेट लिया।
जवाब में चेन्नई की टीम डेवोन कॉनवे (50), अजिंक्या रहाणे (31), रवींद्र जडेजा (नाबाद 25) और कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी (नाबाद 32) की बेहतरीन पारियों के बावजूद 20 ओवर में 6 विकेट पर 172 रन ही बना सकी।
राजस्थान के लिए रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल ने 2-2 और एडम जाम्पा वव संदीप शर्मा ने 1-1 विकेट लिया।
आईपीएल: राजस्थान रॉयल्स की जोरदार शुरुआत , सनराइजर्स हैदराबाद को 72 रन के बड़े अंतर से दी शिकस्त
हैदराबाद । हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में रविवार को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के चौथे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 72 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 203 रन बनाए। इसके जवाब में हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 131 रन ही बना सकी।
राजस्थान रॉयल के 204 रनों के बड़े लक्ष्य पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रहीं। पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी बिना खाता खेले आउट हो गए। तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने दोनों बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। इसके बाद मयंक अग्रवाल और हैरी ब्रूक ने पारी को संभाला और पावरप्ले में 30 रन बनाए। 34 रन के स्कोर पर हैरी ब्रूक भी पवेलियन लौट गए। ब्रूक ने 21 गेंद में 13 रन बनाए। हैदराबाद का चौथा विकेट वाशिंगटन सुंदर के रूप में गिरा। वाशिंगटन ने एक रन बनाया। सनराइजर्स को 48 के स्कोर पर ग्लेन फिलिप्स के रूप में पांचवां झटका लगा। फिलिप्स केवल 8 रन बना सके। हैदराबाद का छठा विकेट मंयक अग्रवाल के रूप में गिरा। मंयक ने 27 रन बनाए। इसके बाद भी हैदराबाद के विकेट गिरते रहे। 81 रन के स्कोर पर हैदराबाद का सातवां और 95 रन पर आठवां विकेट गिरा। आदिल राशिद 18 रन और भुवनेश्वर कुमार 6 रन बनाकर आउट हो गए। 20 ओवर तक हैदराबाद की टीम 8 विकेट पर 131 रन ही बना सकी। राजस्थान की तरफ से यजुवेंद्र चहल ने 4, ट्रेंट बोल्ट ने 2, जेसन होल्डर और रविचंद्रन अश्विन ने 1-1 विकेट लिया।
इससे पहले मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 203 रन बनाए। राजस्थान रॉयल को सलामी बल्लेबाज जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल ने ताबड़तोड़ शुरुआत की। दोनों ने मिलकर शुरुआती चार ओवर में ही टीम का स्कोर 50 के पार पहुंचा दिया। बटलर ने तेज बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ दिया। 85 रन के स्कोर पर राजस्थान रॉयल्स का पहला विकेट गिरा। बटलर 22 गेंद में 54 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और तीन छक्के लगाए। राजस्थान की टीम ने पावरप्ले में एक विकेट खोकर 85 रन बनाए। इसके बाद कप्तान संजू सैमसन ने यशस्वी के साथ टीम के स्कोर बोर्ड को आगे बढ़ाया। यशस्वी जायसवाल ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। हालांकि यशस्वी भी 37 गेंद में 54 रन बनाकर आउट हो गए। 14 ओवर तक राजस्थान टीम का स्कोर 2 विकेट पर 150 रन के पार हो गया। टीम का तीसरा विकेट देवदत्त पडीक्कल के रूप में गिरा। पडीक्कल केवल दो रन बना सके। इसके बाद मैदान पर आए रियान पराग भी कुछ ज्यादा नहीं कर सके और छह गेंद में सात रन बनाकर आउट हो गए। दूसरे छोर पर कप्तान संजू सैमसन ने 28 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। 187 रन के स्कोर पर संजू सैमसन भी 55 रन बनाकर आउट हो गए। अंत में शिमरोन हेटमायर ने कुछ बड़े शॉट खेलकर टीम के स्कोर को 203 तक पहुंचाया।
हैदराबाद की ओर से फजलहक फारूकी ने दो, टी नटराजन ने दो और उमरान मलिक ने एक विकेट लिया।
मैच से पहले सलीम दुर्रानी को दी गई श्रद्धांजलि
इस मुकाबले की शुरुआत से पहले भारत के पूर्व क्रिकेटर सलीम दुर्रानी को श्रद्धांजलि दी गई। दुर्रानी का रविवार को उम्र संबंधी बीमारियों के कारण उनके जामनगर स्थित घर में निधन हो गया। वह 88 वर्ष के थे।
मुंबई । घुटने की चोट के कारण टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के बाकी बचे दो मैचों से बाहर हो गए हैं। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान बाउंड्री रोप के पास गेंद डालने की कोशिश में सैमस न के बाएं घुटने में चोट लग गई थी।
बीसीसीआई की मेडिकल टीम उन्हें स्कैन और विशेषज्ञ राय के लिए मुंबई ले गई और उन्हें आराम और रिहैबिलिटेशन की सलाह दी गई है। अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने संजू सैमसन की जगह विदर्भ के विकेटकीपर-बल्लेबाज जितेश शर्मा को टीम में शामिल किया है। शर्मा को आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए उनके शानदार प्रदर्शन के आधार पर टीम में चुना गया है।
भारत और श्रीलंका के बीच आज शाम पुणे में दूसरा टी20 मैच खेला जाएगा। भारतीय टीम तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला में 1-0 से आगे है। भारत ने पहला टी-20 मैच 2 रन से जीता था।