नई दिल्ली । उत्तर प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि गैंगस्टर संजीव जीवा का गुरुवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया। परिवार को सूचना दे दी गई थी कि उसकी पत्नी पायल को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा। फिर भी वह वहां मौजूद नहीं रही। पायल के वकील ने जीवा के तेरहवीं तक गिरफ्तारी से राहत की मांग की, जिस पर कोर्ट ने कोई भी आदेश देने से मना कर दिया।
आठ जून को सुनवाई के दौरान उप्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा था कि गैंगस्टर संजीव जीवा की पत्नी पायल को मानवीय आधार पर अंतिम संस्कार में शामिल होने की इजाजत दी जा सकती है। उस दौरान उस पर कार्रवाई नहीं की जाएगी। पायल ने सुप्रीम कोर्ट से गिरफ्तारी से राहत की भी मांग की थी। याचिका में कहा गया था कि पति की तरह मेरी भी हत्या कराई जा सकती है। इसलिए मुझे गिरफ्तार न किया जाए।
उल्लेखनीय है कि 7 जून को संजीव जीवा की हत्या लखनऊ कोर्ट रूम के अंदर गोली मारकर कर दी गई थी। संजीव जीवा को एक मामले में पेशी के लिए कोर्ट लाया गया था। गोली मारने वाला वकील की यूनिफॉर्म में था। घटना के बाद पुलिस ने आरोपित को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया था।
sanjeev jeeva
लखनऊ। लखनऊ की कोर्ट रूम में हुई कुख्यात अपराधी संजीव जीवा की हत्या के मामले का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। उन्होंने इस पूरे प्रकरण की जांच को लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर गठित की गई तीन सदस्यीय जांच कमेटी में प्रमुख रूप से अपर पुलिस महानिदेशक तकनीक मोहित अग्रवाल, अयोध्या के पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार और पुलिस कमिश्ररेट लखनऊ में तैनात संयुक्त पुलिस आयुक्त निलाब्जा चौधरी शामिल किए गए हैं। एक सप्ताह के भीतर यह जांच कमेटी अपनी रिपोर्ट शासन को मुहैया कराएगी।
लखनऊ कोर्ट में बुधवार को सुनवाई के लिए लाए गए कुख्यात अपराधी संजीव जीवा की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। कोर्ट परिसर में हुई हत्या के बाद कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी गयी है।
लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में कचहरी के कोर्ट रूम में माफिया मुख्तार अंसारी के करीब कुख्यात अपराधी संजीव जीवा की बुधवार को शाम चार बजे के आसपास गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावर वकील की ड्रेस में आया था। गोलीबारी में एक बच्ची और एक पुलिसकर्मी गोली लगने से घायल हुए हैं। कोर्ट रूम में गोलीबारी से गुस्साये वकीलों ने हंगामा किया। हमलावर को पुलिस ने मौके पर पकड़ लिया है। हालांकि उसके साथ के अन्य लोग फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का रहने वाला गैंगस्टर संजीव जीवा एक मुकदमे में पेशी के लिए कचहरी आया था। इसी दौरान उसको कोर्ट रूम में गोली मार दी गई। वहां हमलावर वकील की ड्रेस में मौजूद था। गोलीबारी में एक बच्ची की भी घायल हो गई। एक पुलिस वाले को भी पैर में गोली लगी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार करीब छह राउंड फायर किया गया। गोली चलते ही वहां अफरातफरी मच गई। कोर्ट रूम से सभी जान बचाने को भागे और इसी भगदड़ में आरोपी के अन्य साथी भाग निकले।