गकेबरहा (दक्षिण अफ्रीका) । दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में भारतीय टीम को 8 विकेट से मात दी है। इस जीत से साथ मेजबान टीम ने श्रृंखला में एक-एक की बराबरी कर ली है।
भारत की ओर से मिले 212 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम ने सधी शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज रीजा हैंड्रिक्स और टोनी डी जोर्जी ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 130 रन जोड़े। तभी हैंड्रिक्स 52 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद रेसी वान डर डुसे ने टोनी का उम्दा साथ देते हुए 76 रन की साझेदारी निभाई। डुसे ने 36 रन की पारी खेली। वहीं दूसरे छोर पर युवा बल्लेबाज टोनी डी जोर्जी ने शानदार शतक लगाया और 119 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने एडन मार्कराम के साथ मिलकर टीम को 45 गेंद पहले ही जीत दिला दी। भारत की तरफ से अर्शदीप और रिंकू सिंह को एक-एक सफलता मिली।
इससे पहले, टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया 211 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत के लिए सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ एक बार फिर बड़ा स्कोर बनाने से चूक गए और 4 रन बनाकर आउट हो गए। तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने आए तिलक वर्मा (10 रन) भी जल्द ही पवेलियन लौट गए। फिर साई सुदर्शन और कप्तान केएल राहुल ने पारी को संभाला और 68 रन की साझेदारी की। सुदर्शन ने 83 गेंद पर 62 रन बनाए, जबकि केएल राहुल ने 64 गेंद पर 56 रन की पारी खेली। इनके कोई भी बल्लेबाज ज़्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सका। सभी का आने जाने का क्रम लगा रहा। इस तरह पूरी टीम 46.2 ओवर में 211 के स्कोर पर पवेलियन लौट गई। दक्षिण अफ्रीका के लिए नांद्रे बर्गर ने 3 विकेट झटके। जबकि ब्रॉन हैंड्रिक्स और केशव महाराज को दो-दो सफलता मिली। वहीं लिजाड विलियम्स और एडन मार्करम को एक-एक विकेट मिला।
sai sudarshan
जोहान्सबर्ग। अर्शदीप सिंह और आवेश खान की तेज़ गेंदबाज़ी के कहर के आगे साउथ अफ्रीका की टीम पहले एक दिनी मुकाबले में 27.3 ओवरों में सिर्फ 116 रन बनाकर सिमट गयी। भारत ने यह मुकाबला 8 विकेट से जीत कर तीन मैच की श्रंखला में 1-0 की बढ़त ले ली है।
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और यह गलत साबित हुआ। भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने कहर बरपा दिया। उन्होंने रीजा हेंड्रिक्स और रैसी वैन डर डुसेन को लगातार गेंदों पर आउट किया। दोनों खाता नहीं खोल पाए।
टोनी डी जोरजी क्रीज पर टिके लेकिन वह भी 28 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद आवेश खान और अर्शदीप ने धमाका करते हुए एक के बाद एक विकेट झटकते हुए अफ्रीकी टीम की नाम में दम कर दिया। फेकलुकवायो ने 33 रनों की पारी खेली लेकिन अन्य बल्लेबाज फ्लॉप रहे। |
28वें ओवर तक अफ्रीकी टीम 116 रनों के मामूली स्कोर पर ढेर हो गई। अर्शदीप ने 37 रन देकर 5 विकेट झटके। वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में 5 विकेट लेने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए। उनके अलावा आवेश खान ने 4 और कुलदीप यादव ने 1 विकेट झटका। अर्शदीप ने इससे पहले खेले गए तीन वनडे में एक भी विकेट नहीं झटका था और करियर के चौथे वनडे में आते ही पंजा मारा।
छोटे टारगेट का पीछा करने उतरे भारत के लिए साई सुदर्शन और ऋतुराज गायकवाड़ ने कुछ रन जोड़े और दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज मल्डर ने गायकवाड़ को 5 रन के निजी स्कोर पर आउट कर टीम को पहली सफलता दिलाई। यहाँ से श्रेयस अय्यर और सुदर्शन ने आकर्षक बल्लेबाजी की। सुदर्शन ने अपने डेब्यू मैच में यादगार पारी खेली और 41 गेंद में ही फिफ्टी जमा दी। अय्यर 52 रन बनाकर फेकलुकवायो की गेंद पर आउट होकर चलते बने। हालांकि सुदर्शन क्रीज पर बने रहे और 55 रन बनाकर नाबद लौटे, इस तरह टीम इंडिया ने 8 विकेट से मैच जीत लिया।
गेंदों के अंतर से भारत की अफ्रीका के खिलाफ सबसे बड़ी जीत
केएल राहुल की कप्तानी में भारतीय टीम ने ना सिर्फ साउथ अफ्रीका को करारी मात दी बल्कि वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया की ये गेंदों के अंदर से अफ्रीकी टीम के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी जीत भी है। इसके अलावा वनडे में भारत की ये किसी भी टीम के खिलाफ गेंदों के अंतर से अब तक की चौथी सबसे बड़ी जीत है। वहीं साउथ अफ्रीका की वनडे में इस अंतर से दूसरी सबसे बड़ी हार है। भारतीय टीम के खिलाफ साउथ अफ्रीका का पिछले तीन वनडे मैचों में प्रदर्शन देखा जाए तो उसमें एक बार वह 99, दूसरी बार 83 जबकि इस मुकाबले में 116 रन बनाकर सिमट गई।
साई सुदर्शन ने भी दिखाया डेब्यू मैच में बल्ले से कमाल
टीम इंडिया की तरफ से इस मुकाबले में बाएं हाथ के युवा ओपनिंग बल्लेबाज साई सुदर्शन को डेब्यू करने का मौका मिला और उन्होंने इसका पूरा लाभ उठाते हुए 55 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली। इसी के साथ वनडे फॉर्मेट में भारत की तरफ से डेब्यू मैच में 50 से अधिक रनों की पारी खेलने वाले सुदर्शन अब चौथे ओपनिंग बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले रॉबिन उथप्पा, केएल राहुल और फैज फजल ये कमाल करने में कामयाब हो सके हैं।
अहमदाबाद। दिलों की धड़कन रोक देने वाले फाइनल मैच में रविंद्र जडेजा ने अंतिम गेंद पर बॉउंड्री लगा कर जी के लिए जरुरी चार हासिल कर लिए गुजरात टाइटंस को पांच विकेट से हरा कर चेन्नई सुपर किंग्स को पांचवी बार आईपीएल चैंपियन बना दिया और महेंद्र सिंह धोनी के यादगार तोहफा दिया।
गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2023 का फ़ाइनल मुक़ाबला जीतने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स को 215 रनों का टारगेट दिया है। गुजरात के लिए सबसे अधिक 96 रन साई सुदर्शन ने बनाए, वहीं रिद्धिमान साहा ने भी अर्धशतक जमाया और हार्दिक पंड्या 21 रन बना कर अंत तक आउट नहीं हुए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस ने जब पहले ओवर कि तीन गेंदों पर चार रन बनाये तेज़ बारिश शुरू हो गयी और मैच रोक दिया गया। करीब दो घंटे बाद जब मैच फिर से शुरू हुआ तो चेन्नई का टारगेट रेविसे किया गया। नया लक्ष्य 15 ओवर में 171 रन निर्धारित किया गया। सीएसके ने शुरुआत धुआंधार की। सीएसके ने छह ओवर में 72 रन बना लिए थे। लेकिन सातवें ओवर गुजरात के लेफ्ट आर्म बॉलर नूर ने दो विकेट चटकाए। नूर अहमद ने इस ओवर में पहले ऋतुराज गायकवाड़ और फिर डेवोन कॉनवे को आउट किया। ऋतुराज 16 गेंदों में 26 रन और कॉनवे 25 गेंदों में 47 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में उन्होंने दो छक्के और चार चौके लगाए। नूर ने अपने कोटे के तीन ओवर में 17 रन देकर दो विकेट लिए। दस ओवर में सीएसके ने दो विकेट खोकर 112 रन बना लिए थे। अजिंक्य रहाणे ने तेज़ी रन बना रहे थे। लेकिन ग्यारहवे ओवर में सीएसके को तगड़ा झटका लगा। मोहित शर्मा की धीमी गंद परअजिंक्य रहाणे लॉन्ग ओंन पर शंकर को कैच दे बैठे। अजिंक्य रहाणे 13 बॉल पर 27 रन बनाये, इसमें दो छक्के और दो चौक्के शामिल थे। रशीद खान कोई खास असर नहीं डाल पाए। रशीद खान ने तीन ओवर में 38 रन दिए। रशीद के तीसरे ओवर में शिवम् दुबे ने दो छक्के मारकर आवश्यक रन रेट नीचे गिरा दिया। लेकिन तेरहवे ओवर में गुजरात ने मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली। मोहित शर्मा ने अम्बाती रायडू (19) और महेंद्र सिंह धोनी को शून्य पर आउट कर दिया। अंतिम ओवर में सीएसके को जीत के लिए 13 रन चाहिए थे। अंतिम ओवर मोहित शर्मा ने किया। मोहित शर्मा की यॉर्कर गेंदों का शिवम् दुबे और जडेजा जवाब नहीं खोज पाए। लेकिन जडेजा ने पांचवी गेंद पर चक्का और अंतिम गेंद पर चौक्का मार कर गुजरात टाइटंस के जबड़े से जीत छीन ली।
इसके पहले फ़ाइनल मैच में टॉस जीत कर चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया। पावरप्ले में शुभमन गिल और रिद्धिमान साहा ने ज़ोरदार बल्लेबाज़ी की और बिना कोई नुकसान 62 रन जोड़ दिए। लेकिन इसके ठीक बाद रवींद्र जडेजा की गेंद पर महेंद्र सिंह धोनी ने शुभमन गिल को स्टंप्स आउट कर गुजरात टाइटंस को पहला और बहुत बड़ा झटका दिया। गिल ने 20 गेंदों पर सात चौके की मदद से 39 रन का योगदान दिया। गिल और साहा ने पहले विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी निभाई। इसके बाद रिद्धिमान साहा भी मैच के 14वें ओवर में दीपक चाहर की गेंद पर धोनी के हाथों कैच आउट हुए। साहा ने 39 गेंदों पर 54 रन बनाए। दूसरे विकेट के लिए साहा और सुदर्शन ने भी अर्धशतकीय (64 रनों की) साझेदारी निभाई. साई सुदर्शन ने भी अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने केवल 33 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया।
अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद साई सुदर्शन और भी घातक हो गए और 20वें ओवर में आउट होने से पहले केवल 47 गेंदों पर 96 रन बनाए। अपनी पारी में सुदर्शन ने छह छक्के और आठ चौके जड़े।
गुजरात टाइटंस ने मैच के पहले ओवर में दीपक चाहर ने केवल तीन रन बनने दिए लेकिन इसके बाद पहले रिद्धिमान साहा और फिर शुभमन गिल ने तेज़ी से रन जुटाने से शुरू किए।
हालांकि दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर चेन्नई सुपर किंग्स के पास शुभमन गिल को आउट करने का मौक़ा था. तब तुषार देशपांडे की गेंद को गिल ने फ़्लिक किया जो स्क्वायर लेग पर खड़े दीपक चाहर के हाथों में गया लेकिन उनसे ये कैच छूट गया। तीसरा ओवर दीपक चाहर डालने आए और बहुत महंगे साबित हुए. उनके इस ओवर में रिद्धिमान साहा ने एक छक्का और तीन चौका जड़ा और कुल 20 रन बनाए. चौथे ओवर में शुभमन गिल ने अपने बल्ले का मुंह खोला और लगातार तीन चौके जड़े. पांच ओवरों तक गुजरात टाइटंस ने 52 तो पावरप्ले के छह ओवर के ख़त्म होने तक 62 रन बना लिए।
पावरप्ले के तुंरत बाद रवींद्र जडेजा को गेंदबाज़ी के लिए बुलाया गया और दूसरी ही गेंद पर एक बार फिर शुभमन गिल को रन आउट करने के मौक़ा था लेकिन उन्हें तब गेंद जडेजा के हाथों से छूट गई लेकिन अगली ही गेंद पर शुभमन स्टंप्स आउट हो गए।
साई सुदर्शन की तूफ़ानी बल्लेबाज़ी
इसके बाद पिच पर साई सुदर्शन आए और उन्होंने 12वें ओवर की पहली गेंद पर चौके के साथ गुजरात टाइटंस का स्कोर 100 रन पर पहुंचाया।
गुजरात टाइटंस के दूसरे सलामी बल्लेबाज़ रिद्धिमान साहा ने 13वें ओवर में चौके के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया. रिद्धिमान ने 36 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से अपना अर्धशतक बनाया।
इसके अगले ओवर में ही धोनी ने दीपक चाहर को वापस गेंदबाज़ी के लिए बुलाया और उन्होंने साहा और सुदर्शन की जोड़ी तोड़ दी. इस ओवर की आख़िरी गेंद चाहर ने धीमी डाली जिसे साहा लेग साइड में स्लॉग करना चाहते थे लेकिन चूक गए और बल्ले का ऊपरी किनारा लेती हुई विकेट के पीछे ऊंची चली गई। धोनी ने कोई चूक नहीं की और साहा आउट हो गए।
इसके बाद हार्दिक पंड्या पिच पर आए. मैच के 15वें ओवर में साई सुदर्शन ने तीक्षणा की गेंद पर दो छक्के लगाए और 16वें ओवर में केवल 33 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किय। अर्धशतक पूरा करने के बाद साई सुदर्शन 17वें ओवर में और भी घातक हो गए. तुषार देशपांडे के इस ओवर में उन्होंने तीन चौका और एक छक्का जड़ा।
18वें ओवर में मथीशा पथिराना ने 9 रन बनने दिए. 19वें ओवर में गुजरात टाइटंस ने 18 रन बनाए और कप्तान हार्दिक पंड्या ने इसकी आख़िरी गेंद पर छक्के के साथ टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया।
चेन्नई सुपर किंग्स की गेंदबाज़ी
चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से मथीशा पथिराना ने सबसे अधिक दो विकेट लिए। हालांकि अपने चार ओवरों में 44 रन देकर वो महंगे भी साबित हुए। वहीं चार ओवरों में बग़ैर कोई विकेट 56 रन देकर सबसे महंगे तुषार देशपांडे साबित हुए। धोनी ने रवींद्र जडेजा को सातवें ओवर में गेंदबाज़ी के लिए बुलाया था और उन्होंने लगातार चार ओवर डाले। 13वां ओवर ख़त्म होने पर रवींद्र जडेजा ने भी अपने कोटे के चार ओवर पूरे कर लिए और 38 रन देकर शुभमन गिल का विकेट हासिल किया।
वहीं इसके बाद महीश तीक्षणा ने भी अपने कोटे के चार ओवर पूरे किए। तीक्षणा ने 36 रन दिए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। दीपक चाहर ने अपने चार ओवरों में 38 रन दिए और साहा का विकेट लिया।
रविवार को होना था फ़ाइनल
आईपीएल 2023 के फ़ाइनल में महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीत कर गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या से पहले बल्लेबाज़ी करने को कहा। दोनों टीमों के बीच आईपीएल 2023 का फ़ाइनल मुक़ाबला रविवार को खेला जाना था लेकिन अहमदाबाद में लगातार हो रही बारिश के बाद इसे रिज़र्व दिन सोमवार को खेले जाने का फ़ैसला किया गया था।