मुंबई। अक्षय कुमार की एंटरटेनर फ़िल्म ‘राम सेतु’ अपने वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर के लिए तैयार है। अक्षय कुमार की एक्शन-एडवेंचर और ड्रामे से भरपूर फ़िल्म रविवार, 5 मार्च को स्टार गोल्ड चैनल पर प्रसारित की जाएगी। इस फ़िल्म में अक्षय के अलावा नुसरत भरुचा, जैकलीन फर्नांडीज, सत्यदेव कंचराना और एम नासिर मुख्य भूमिकाओं में हैं। अभिषेक शर्मा की लिखित और निर्देशित फिल्म ‘राम सेतु’ की कहानी एक नास्तिक के इर्द-गिर्द घूमती है, जो पुरातत्वविद् से विश्वासी बने डॉ. आर्यन कुलश्रेष्ठ (अक्षय कुमार) हैं। समय रहते ‘राम सेतु’ के वास्तविक अस्तित्व को साबित करना चाहते हैं ताकि बुरी शक्ति आकर भारतीय विरासत के इस स्तंभ को नष्ट न कर पाए। यह एक पारिवारिक फिल्म है। निर्देशक का मानना है कि ‘राम सेतु’ बेहद रोचक, उत्साहित और एक्शन-एडवेंचर एंटरटेनर फ़िल्म है, जिसका एक-एक सीन आपको अगले दृश्य के लिए बांधे रखेगा।
फिल्म ‘राम सेतु’ के वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर पर अक्षय कुमार का कहना है कि ‘राम सेतु’ हमारे भारतीय इतिहास और संस्कृति में निहित है। हमारा प्रयास है कि हम दर्शकों को विजुअली एक अद्भुत फ़िल्म की अनुभूति कराए जो सांस्कृतिक रूप से भी एक समृद्ध अनुभव रहे। यह एक महत्वपूर्ण कहानी है, जिसे सभी को बताया जाना चाहिए। विशेष रूप से युवा पीढ़ी के लिए मैं रोमांचित हूं। स्टार गोल्ड चैनल पर ‘राम सेतु’ फिल्म को अब आप अपने परिवार के साथ घर बैठे आनंद ले सकते हैं।
फिल्म के बारे में बात करते हुए निर्माता विक्रम मल्होत्रा ने कहा, “अभिषेक और उनकी पूरी टीम ‘राम सेतु’ जैसी अद्वितीय भारतीय कहानी लेकर आयी हैं। यह हर इंडियन के लिए गर्व महसूस करने वाली फिल्म है और मुझे खुशी है कि अब यह स्टार गोल्ड पर विश्व टेलीविजन प्रीमियर के माध्यम से और भी अधिक प्रशंसकों तक पहुचेगी।” हिन्दुस्थान सामाचार/ लोकेश चंद्रा
Ram Setu
रामसेतु को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने की मांग पर केंद्र को जवाब दाखिल करने के लिए चार हफ्ते की मोहलत
नई दिल्ली, । सुप्रीम कोर्ट ने रामसेतु को राष्ट्रीय स्मारक घोषित किये जाने की मांग पर केंद्र सरकार को जवाब दाखिल करने के लिए समय दे दिया है। केंद्र सरकार ने आज कोर्ट से जवाब दाखिल करने के लिए समय देने की मांग की, जिसके बाद कोर्ट ने चार हफ्ते के अंदर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया।
कोर्ट ने 13 अक्टूबर को केंद्र सरकार से जवाब मांगा था। सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता सुब्रमण्यम स्वामी का कहना था कि पिछले आठ साल से सुप्रीम कोर्ट में ये मामला लंबित है लेकिन केंद्र सरकार ने जवाब दाखिल नहीं किया है। कोर्ट ने स्वामी को भी लिखित दलीलें जमा कराने की इजाजत दी थी। स्वामी ने सुप्रीम कोर्ट से कहा था कि सरकार ने यह तय कर लिया है कि राम सेतु को नहीं तोड़ा जाएगा। फिर स्थायी संरक्षण देने में क्या दिक्कत है। पहले की सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने कहा था कि वो रामसेतु को नहीं हटाएगा। केंद्र ने कहा था कि हम सेतु समुद्रम प्रोजेक्ट के लिए अन्य विकल्प तलाशेंगे। पहले की सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा था कि वो ये बताए कि वो राम सेतु का संरक्षण करना चाहती है या उसे हटाना चाहती है। कोर्ट ने केंद्र सरकार को इसका जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया था।
कोर्ट ने 26 नवंबर, 2017 को केंद्र सरकार को स्वामी की अर्जी पर अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया था। स्वामी ने इसमें कहा था कि सेतुसमुद्रम परियोजना के खिलाफ 2009 में दायर याचिका वह वापस लेना चाहते हैं, क्योंकि सरकार ने पौराणिक महत्व के राम सेतु को नहीं तोड़ने का फैसला किया है।
बच्चन पांडे, पृथ्वीराज, रक्षाबंधन के बाद अब अक्षय कुमार जैकलीन फर्नांडीस और नुसरत भरुचा के साथ लेकर आ रहे है राम सेतु। फिल्म का टीजर रिलीज किया जा चुका है, जो काफी दमदार है और काफी हद तक कहानी को भी समझने में मदद करती है। टीजर से पहले अक्षय कुमार ने फिल्म से अपना पोस्टर रिलीज किया था, जिसमें वो एकदम अलग लुक में नजर आए थे। अब टीजर में उनका लुक और एक्शन शानदार लग रहा है।
इंस्टाग्राम पर राम सेतु के टीजर को जारी करते हुए अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा, राम सेतु की पहली झलकज्जस्ट फॉर यू। बहुत प्यार से बनाया है, उम्मीद है आपको पसंद आएगा। बताना ज़रूर। रोमांचकारी टीजर में अक्षय सफेद दाढ़ी और बिखरे हुए लंबे बालों में एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। टीजर उनके साथ ही बाकि कास्ट की झलक भी दिखाई गई है। फिल्ममेकर अभिषेक शर्मा के निर्देशन में बनी यह फिल्म 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
यह फिल्म अक्षय की कंपनी केप ऑफ गुड फिल्म्स के साथ-साथ अमेजन प्राइम वीडियो, अबुदंतिया एंटरटेनमेंट और लाइका प्रोडक्शंस में बनी है।राम सेतु एक एक्शन-एडवेंचर ड्रामा है, जो एक आर्केलॉजिस्ट आर्यन कुलश्रेष्ठ (अक्षय कुमार) की कहानी है, जो यह जांचता है कि राम सेतु एक मिथक है या वास्तविकता। फिल्म में अक्षय, नुसरत और जैकलीन के अलावा सत्यदेव कंचरण और एम. नासिर भी प्राथमिक भूमिकाओं में हैं। इस साल बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की बच्चन पांडे, रक्षाबंधन, पृथ्वीराज, कठपुतली रिलीज हुई लेकिन किसी भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। ऐसे में अक्षय कुमार को अपनी फिल्म राम सेतु से काफी उम्मीद है। अक्षय कुमार राम सेतु के अलावा फिल्म ओएमजी 2 में यामी गौतम, पंकज त्रिपाठी और अरुण गोविल के साथ नजर आएंगे। इसके अलावा टाइगर श्रॉफ के साथ बड़े मियां छोटे मियां, इमरान हाशमी के साथ सेल्फी और फिल्म गोरखा, कैप्सूल गिल में दिखने वाले हैं।