गुरुग्राम। मोनू मानेसर को पटौदी में हत्या के प्रयास के एक केस में पूछताछ के लिए शनिवार को पुलिस उसे लेकर राजस्थान से पटौदी पहुंची। पटौदी अदालत में पेश करके पुलिस ने 7 दिन का रिमांड मांगा। अदालत ने 4 दिन का रिमांड दिया। अदालत में पेशी से पूर्व नियमानुसार मोनू मानेसर का मेडिकल परीक्षण कराया गया।
मोनू मानेसर पर राजस्थान के दो युवकों की हरियाणा के भिवानी में गाड़ी में बंद करके जिंदा जलाने का आरोप है। नूंह दंगों में एसआईटी ने मोनू मानेसर को कुछ दिन पूर्व अदालत में पेश किया था, जहां से उसे राजस्थान पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर लेकर गई। तब से मोनू मानेसर राजस्थान की जेल में ही बंद है। नूंह दंगे भड़काने के आरोप में मोनू मानेसर का नाम काफी उछला। हालांकि वह सोशल मीडिया, मीडिया के माध्यम से अपने ऊपर लगे आरोपों को लगातार नकारता रहा है। मोनू मानेसर का नाम कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से भी जुड़ा है। राजस्थान पुलिस की हिरासत में जाने के बाद पूछताछ में मोनू मानेसर के पास अवैध हथियार होने की भी बातें सामने आई।
मोनू मानेसर पर हत्या के प्रयास का पटौदी थाना में केस दर्ज है। इस केस में पूछताछ के लिए मोनू मानेसर को लाने के पटौदी पुलिस कई दिन से प्रयास कर रही थी। अब से पहले तो सुरक्षा कारणों से मोनू मानेसर को पटौदी नहीं लाया जा सका था। शनिवार को करीब 11 बजे भारी पुलिस सुरक्षा के बीच मोनू मानेसर को पटौदी में लाया गया। वहां अस्पताल में मेडिकल परीक्षण के लिए ले जाया गया। इसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच अदालत में पेश किया गया।