Supreme Court: सोमवार, 5 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली नगर निगम (MCD) में 10 ‘एल्डरमैन’ यानी मनोनीत पार्षद को उपराज्यपाल (LG) द्वारा नामित करने के फैसले को बरकरार रखा है। अदालत ने बताया है कि LG को MCD में पार्षद मनोनीत करने का अधिकार है साथ ही इसके लिए दिल्ली सरकार की इजाजत जरूरी नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि,” दिल्ली के उपराज्यपाल MCD में 10 मनोनीत पार्षद बिना सरकार की सलाह के नियुक्त कर सकते हैं।”
Read Also-भारत ने नेपाल में 669 मेगावाट हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट के लिए 5 हजार करोड़ रुपये स्वीकृत किए
बता दे की सुप्रीम कोर्ट के द्वारा सुनाये गए फैसले के चलते इसे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी सरकार के लिए एक झटके के तौर पर देखा जा रहा है।दरअसल, ‘एल्डरमैन’ यानी मनोनीत पार्षद की LG द्वारा नियुक्ति को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। जिसकी वजह से MCD में स्टैंडिंग कमिटी का चुनाव भी रुका था, क्योंकि मनोनीत पार्षद द्वारा भी इसमें मतदान दिया जाता है।बता दे कि MCD में आप के 134 और बीजेपी के 104 निर्वाचित पार्षद है साथ ही इसमें 10 मनोनीत पार्षद भी नियुक्त किए जाते हैं, जिनकी नियुक्ति उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना द्वारा किया जायेगा।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा, MCD में नियुक्ति उपराज्यपाल का वैधानिक कर्त्तव्य
चीफ जस्टिस (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली तीन जजों की पीठ ने फैसला सुनाया कि, उपराजयपाल को MCD में मनोनीत पार्षद नियुक्त करने का अधिकार है। इस पीठ में जस्टिस पीएस नरसिम्हा और जस्टिस जेबी पारदीवाला भी शामिल थे। जस्टिस नरसिम्हा ने कहा कि,” एल्डरमैन की नियुक्ति LG का वैधानिक कर्तव्य है। वह इस मामले में राज्य कैबिनेट की सहायता और उसकी सलाह से बंधे हुए नहीं हैं।”
पीठ ने स्पष्ट किया कि,” 1993 में संशोधित दिल्ली नगर निगम (MCD) अधिनियम की धारा 3(3)(बी)(आई) LG को एल्डरमैन नियुक्त करने का अधिकार देती है, दिल्ली के प्रशासक के तौर पर मिला ये अधिकार न तो ‘अतीत का अवशेष’ है और न ही इसके जरिए संवैधानिक शक्ति का अतिक्रमण होता है।”
किस तरह हुआ MCD चुनाव का नतीजा?
बता दे कि, दिसंबर 2022 में दिल्ली में MCD चुनाव हुआ था जिसमे आम आदमी पार्टी को 134 वार्डों में जीत हासिल हुई जहां बीजेपी को 104 वार्ड्स में जीत मिली और बहुमत MCD चुनाव में आम आदमी पार्टी को प्राप्त हुआ। जिसके चलते MCD में पिछले 15 सालों से चले आ रहे बीजेपी के शासन को आम आदमी पार्टी के द्वारा विराम लगाया गया। इसमें कांग्रेस को सिर्फ 9 वार्डों में जीत मिली।