नई दिल्ली । लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 से पहले सहायक कोच विजय दहिया को विदा कर दिया है।
पूर्व भारतीय विकेटकीपर 2022 में टीम की स्थापना के बाद से एंडी फ्लावर के नेतृत्व वाले सहयोगी स्टाफ का एक अभिन्न अंग रहे हैं। दहिया, जिन्होंने 2022 और 2023 में एलएसजी की प्लेऑफ की यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, ने सोशल मीडिया पर अपना आभार व्यक्त किया और टीम के सफलता की कामना की। दहिया ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा, “ लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) को अलविदा कहने का समय आ गया है। पिछले दो वर्षों में टीम के साथ काम करना एक अद्भुत अनुभव था। टीम एलएसजी को शुभकामनाएं।”
बता दें कि यह घटनाक्रम एंडी फ्लावर की जगह ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज जस्टिन लैंगर को मुख्य कोच नियुक्त किए जाने के बाद हुआ है। लैंगर का एक सफल कोचिंग इतिहास रहा है, जिसमें टी20 विश्व कप और ऑस्ट्रेलिया के साथ एशेज जीत शामिल है।
फ्लावर के अनुबंध को नवीनीकृत नहीं करने के निर्णय ने एलएसजी के लिए उनकी आईपीएल यात्रा की सराहनीय शुरुआत के बाद एक युग के अंत को चिह्नित किया।
आईपीएल 2024 के लिए कोचिंग लाइनअप में भारत के पूर्व स्पिनर श्रीधरन श्रीराम को सहायक कोच के रूप में शामिल किया गया है, जिसमें प्रवीण तांबे, मोर्ने मोर्कल और जोंटी रोड्स शामिल होंगे।
लखनऊ सुपर जायंट्स का लक्ष्य नए कोचिंग नेतृत्व के तहत अपने प्लेऑफ़ प्रदर्शन को आगे बढ़ाते हुए, आगामी सीज़न में अपनी सफलता जारी रखना है।
LUCKNOW SUPER GIANTS
लखनऊ को 81 रन से हराकर मुंबई ने पहला एलिमिनेटर जीता , आकाश मधवाल ने 5 रन देकर 5 विकेट झटके
चैन्नई। पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंडियन प्रीमियर लीग-2023 के एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स को 81 रन से हरा दिया । इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस की टीम क्वालिफायर-2 में पहुंच गई और लखनऊ सुपर जाइंट्स का सफर ख़त्म हो गया। क्वालिफायर-2 में मुंबई का मुकाबला 26 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस से होगा। मुंबई इंडियंस के लिए मैच के हीरो आकाश मधवाल रहे। आकाश ने प्लेऑफ की सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग प्रदर्शन करते हुए 5 रन देकर 5 विकेट झटके और मन ऑफ़ दी मैच बने।ए मैच के हीरो आकाश मधवाल रहे। आकाश ने प्लेऑफ की सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग प्रदर्शन करते हुए 5 रन देकर 5 विकेट झटके और मन ऑफ़ दी मैच बने।
183 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी लखनऊ की शुरुआत खराब रही। 23 रन के स्कोरतक पहुँचते पहुँचते लखनऊ सुपर जाएंट्स के दोनों सलामी बल्लेबाज आउट हो गए । काइल मेयर्स के रूप में लखनऊ को दूसरा झटका लगा। मेयर्स ने 13 गेंद में 18 रन बनाए। क्रिस जॉर्डन ने उन्हें कैमरून ग्रीन के हाथों कैच कराया। मार्कस स्टोइनिस और क्रुणाल पांड्या ने अच्छी साझेदारी कर मैच में अपनी टीम की वापसी कराई । स्टोइनिस तेज गति से रन बना रहे थे । वहीं, क्रुणाल एक छोर संभालकर खेल रहे थे । 69 रन के स्कोर पर लखनऊ सुपर जाएंट्स का तीसरा विकेट गिरा है। क्रुणाल पांड्या 11 गेंद में आठ रन बनाकर आउट हो गए । पीयूष चावला ने उन्हें टिम डेविड के हाथों कैच कराया। 74 रन के स्कोर पर लखनऊ सुपर जाएंट्स का चौथा विकेट गिरा । आयुष बदोनी सात गेंद में एक रन बनाकर आउट हो गए । आकाश मधवाल ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। 74 रन के स्कोर पर ही निकोलस पूरन के रूप में लखनऊ का पांचवां विकेट गिरा। पूरन को पहली ही गेंद पर आकाश मधवाल ने विकेटकीपर ईशान किशन के हाथों कैच कराया। पुराण की जगा बैटिंग करने आये दीपक हुड्डा। लेकिन मार्कस स्टोइनिस और हुड्डा की साझदारी भी ज्यादा देर नहीं चली। 89 रन के स्कोर पर लखनऊ का छठा विकेट गिरा। मार्कस स्टोइनिस 27 गेंद में 40 रन बनाकर रन आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया। रन भागने के दौरान वह अपने साथी बल्लेबाज दीपक हुड्डा से टकरा गए और रन आउट हो गए। 92 रन के स्कोर पर कृष्णप्पा गौतम के रूप में लखनऊ को सातवां झटका लगा। गौतम तीन गेंद में दो रन बनाने के बाद दीपक हुड्डा के साथ गलतफहमी के चलते रन आउट हुए। । 100 रन के स्कोर पर लखनऊ का आठवां विकेट गिरा । रवि बिश्नोई छह गेंद में तीन रन बनाकर आउट हो चुके हैं। आकाश मधवाल ने उन्हें क्रिस जॉर्डन के हाथों कैच कराया। यह मधवाल का चौथा विकेट था । 100 रन के स्कोर पर दीपक हुड्डा के रूप में लखनऊ को नौवां झटका लगा। वह 13 गेंद में 15 रन बनाकर रन आउट हुए। लखनऊ का अंतिम विकेट 101 रन पर गिरा। आकाश मधवाल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांचवां विकेट लिया। आकाश मधवाल ने केवल 5 रन देकर 5 विकेट चटकाए। इस तरह मुंबई इंडियंस ने यह मुकाबला 81 रन से जीत कर ख़िताब पर कब्ज़ा करने अपनी उम्मीदें कायम रखीं।
इसके पहले एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 182 रनों का स्कोर बनाया है। मुंबई की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने 33 जबकि कैमरून ग्रीन ने 41 रनों की अहम पारियां खेली। लखनऊ की तरफ से गेंदबाजी में नवीन उल हक ने 4 विकेट हासिल किए।
मुंबई इंडियंस ने इस मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम की तरफ से पारी की शुरुआत करने उतरे कप्तान रोहित शर्मा और इशान किशन ने तेजी के तेजी के साथ रन बनाना शुरू किया। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 30 रनों की साझेदारी देखने को मिली। रोहित शर्मा को 11 के निजी स्कोर पर नवीन उल हक ने पवेलियन भेजते हुए मुंबई की टीम को पहला झटका दिया।
मुंबई को दूसरा झटका भी जल्द 38 के स्कोर पर इशान किशन के रूप में लगा जो 15 रन बनाकर यश ठाकुर को अपना विकेट थमा बैठे। मुंबई की टीम पहले 6 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 62 रनों के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही।
रोहित शर्मा और इशान किशन के पवेलियन लौटने के बाद मुंबई इंडियंस की पारी को कैमरून ग्रीन और सूर्यकुमार यादव ने मिलकर संभाला। दोनों ने 10 ओवरों का खेल खत्म होने तक टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 98 रनों तक पहुंचा दिया। मुंबई को इस मैच में 11वें ओवर में 2 लगातार झटके लगने से रन गति पर ब्रेक लग गया। नवीन उल हक ने पहले सूर्यकुमार यादव को 33 रनों की निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा और उसके बाद कैमरून ग्रीन को 41 के निजी स्कोर पर आउट किया। ग्रीन और सूर्या ने तीसरे विकेट के लिए 38 गेंदों में 68 रनों की साझेदारी की।
105 के स्कोर पर 4 विकेट खो चुकी मुंबई इंडियंस की पारी को तिलक वर्मा और टिम डेविड की जोड़ी ने संभालने की जिम्मेदारी उठाई। दोनों ने मिलकर स्कोर को 15 ओवरों के अंत तक 131 रनों तक पहुंचा दिया। दोनों के बीच में 5वें विकेट के लिए 33 गेंदों में 43 रनों की साझेदारी देखने को मिली। टिम डेविड इस मैच में 13 गेंदों में 13 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौटे।
मुंबई की टीम को 148 के स्कोर पर 5वां झटका लगा। इसके बाद आखिरी ओवरों में टीम लगातार अंतराल में विकेट गंवाती चली गई जिससे तेज गति से रन नहीं बन सके। तिलक वर्मा 22 गेंदों में जहां 26 रन बनाकर आउट हुए वहीं क्रिस जॉर्डन भी 7 गेंदों में 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे। नेहल वढेरा ने जरूर 12 गेंदों में 23 रन बनाए. मुंबई 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 182 रनों के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही। लखनऊ की तरफ से नवीन उल हक ने 4 जबकि यश ठाकुर ने 3 जबकि मोहसिन खान ने 1 विकेट हासिल किया।
आईपीएल: पहले क्वालीफायर में सीएसके का मुकाबला गुजरात टाइटंस से , एलिमिनेटर में मुंबई और लखनऊ आमने सामने
नई दिल्ली । आईपीएल का रोमांच अब अपने चरम की और बढ़ रहा है। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ गुजरात टाइटन्स की जीत के साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली चारो टीमों की स्थिति साफ हो गई । प्लेऑफ में पहुँचने वाली गुजरात के अलावा अन्य तीन टीमें हैं लखनऊ सुपर जाइंट्स , चेन्नई सुपर किंग और मुम्बई इंडियंस
क्वालीफायर 1 गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मंगलवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं, बुधवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम में लखनऊ सुपरजाइंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच एलिमिनेटर खेला जाएगा।
क्वालिफायर 1 की हारने वाली टीम और एलिमिनेटर में जीतने वाली टीम शुक्रवार को गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्वालीफायर 2 में आमने-सामने होंगी।
आईपीएल 2023 का फाइनल मैच क्वालीफायर 1 और क्वालीफायर 2 के विजेता के बीच 28 मई को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
कोलकाता । आईपीएल 2023 के 68वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को ईडन गार्डन्स में खेले गए एक रन से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही लखनऊ सुपर जाएंट्स प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई है। कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने जीत के लिए 177 रनों का लक्ष्य था, लेकिन 20 ओवर में 7 विकेट पर महज 175 रन बना सकी।
लखनऊ सुपर जाएंट्स की ओर से मिले 177 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत शानदार रही। कोलकाता के दोनों ओपनर जेसन रॉय और वेंकटेश अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी की और पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े। टीम को पहला झटका अय्यर के रूप में लगा, जिसने 24 रन बनाए। इसके बाद कप्तान नीतीश राणा 8 रन और रहमानुल्लाह गुरबाज 10 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए। पारी के दसवें ओवर में सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय भी 45 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। जहां एक छोर से विकेट गिरते रहे वहीं दूसरे छोर पर रिन्कू सिंह ने मोर्चा संभाला और नाबाद 67 रन की पारी खेली। रिन्कू ने 20वें ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर क्रमश: छक्का, चौका और छक्का जड़ा। बावजूद इसके कोलकाता की टीम एक रन पीछे रह गई। लखनऊ की ओर से रवि बिश्नोई और यश ठाकुर को दो-दो सफलता मिली, जबकि क्रुणाल पांड्या और क्रिशनप्पा गौतम ने एक-एक विकेट झटके।
इससे पहले, टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए 176 रन बोर्ड पर बनाए। लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए निकोलस पूरन ने सबसे ज्यादा 58 रन बनाए। 30 गेंदों की अपनी पारी में 4 चौके और 5 छक्के लगाए। इसके अलावा, ओपनर क्विंटन डीकॉक ने 28 रन, प्रेरक मांकड ने 26 और आयुष बदोनी ने 25 रनों का योगदान दिया। कोलकाता के लिए सुनील नारायणा, शार्दुल ठाकुर और वैभव अरोड़ा को दो-दो विकेट मिले, जबकि हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती के खाते में एक-एक विकेट आया।
आईपीएलः लखनऊ ने मुम्बई को अंतिम ओवर में 11 रन नहीं बनाने दिए , 5 रन से हराया, जिन्दा है प्लेऑफ की उम्मीदें
लखनऊ । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2023) के 63वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने मुंबई इंडियंस को 5 रन से हरा दिया है। अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में मिली जीत के साथ लखनऊ ने प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा है। इस मैच के हीरो तेज गेंदबाज मोहसिन खान रहे, जिन्होंने आखिरी ओवर में मुंबई के लिए जरूरी 11 रन को डिफेंड किया।
लखनऊ की ओर से मिले 178 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम को कप्तान रोहित शर्मा और इशान किशन ने बेहतरीन शुरुआत दी। दोनों के बीच 94 रन की साझेदारी हुई। पारी के दसवे ओवर में रोहित शर्मा (37 रन) के रूप में टीम को पहला झटका लगा। फिर 12वें ओवर की पहली गेंद पर ईशान किशन भी 59 रन बनाकर आउट हो गए। सूर्यकुमार यादव भी जल्दी पवेलियन लौट गए, उन्होंने 7 रन बनाए। आखिर में नेहल वढेरा 16 रन और टिम डेविड 32 रन का योगदान किया। मुंबई को आखिरी ओवर में जीत के लिए 11 रन की दरकार थी लेकिन तेज गेंदबाज मोहसिन खान ने बल्लेबाजों को सिर्फ पांच रन ही लेने दिए, जिससे लखनऊ ने मैच को पांच रन से जीत लिया। लखनऊ की तरफ से रवि बिश्नोई और यश ठाकुर ने दो-दो विकेट लिए, जबकि मोहसिन खान के एक विकेट मिला। इस जीत के साथ लखनऊ ने प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को भी जिंदा रखा है।
इससे पहले, टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत काफी खराब रही। टीम ने 35 के स्कोर पर ही अपने 3 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद कप्तान क्रुणाल पांड्या और मार्कस स्टोइनिस ने एक पार्टनरशिप की और 59 गेंदों में 82 रन जोड़े। 16वें ओवर में क्रुणाल पांड्या 49 रनों की पारी खेलने के बाद रिटायर हर्ट हो गए। हालांकि मार्कस स्टोइनिस ने आखिरी के 4 ओवरों में निकोलस पूरन के साथ मिलकर 60 रनों की साझेदारी की। जिसकी मदद से टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 177 रनों तक पहुंच सका। स्टोइनिस ने 47 गेंदों में 89 रनों की नाबाद पारी खेली। मुंबई के लिए जेसन बेहरनड्राफ ने दो विकेट और पीयूष चावला को एक विकेट मिला।
नई दिल्ली । केएल राहुल की जगह करुण नायर को आईपीएल के शेष बचे मैचों के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स टीम में शामिल किया गया है। घायल हो जाने के कारण लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के कप्तान केएल राहुल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 से बाहर हो गए हैं।
भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच के दौरान क्षेत्ररक्षण के दौरान राहुल को जांघ में चोट लगी थी। एलएसजी में राहुल की जगह लेने वाले करुण ने अब तक 76 आईपीएल मैच खेले हैं और उनके नाम पर 1496 रन हैं। वह 50 लाख रुपये में एलएसजी में शामिल होंगे।
बता दें कि लखनऊ की टीम आईपीएल अंक तालिका में 11 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। लखनऊ ने अब तक 10 मैच में खेले हैं, जिसमें से उसे 5 में जीत और 4 में हार मिली है। एक मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था।
लखनऊ । आईपीएल में बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हो रहे मैच में बारिश ने खलल डाल दिया। मैच बीच में रोकना पड़ा और दोनों ही टीमों को बराबर एक-एक अंक दे दिया गया। इससे दर्शकों को भी निराश होना पड़ा।
20-20 ओवर के हो रहे इस मुकाबले में चेन्नई के खिलाफ लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवर में सात विकेट पर 125 रन बना लिए, लेकिन इसके बाद बारिश आ गई और फिर मैच दोबारा नहीं हो सका। निकोलस पूरन 30 बॉल में 20 रन बनाकर आउट हुए। पूरन के बल्ले से कोई बाउंड्री नहीं लगाई। बदोनी शानदार लय में दिखे, उन्होंने 33 गेंदों पर तूफानी 59 रन की अहम पारी खेली।
लखनऊ के लिए स्पिनर्स की मददगार पिच पर युवा आयुष बदोनी ने शानदार पारी खेली। बदोनी ने सिर्फ 30 गेंदों में अर्धशतक जड़ा और अपनी टीम को बेहद खराब स्थिति से निकाला। इस दौरान इकाना की धीमी पिच पर चार जोरदार छक्के जड़े, जबकि दो चौके भी लगाये। लखनऊ जायंट्स ने 17वें ओवर में 15 रन आए। इस दौरान महेश दीक्षणा के इस ओवर में आयुष बदोनी ने एक चौका और एक छक्का जड़ा।
इससे पहले लखनऊ के बल्लेबाज पूरी तरह से संघर्ष करते हुए नजर आये। 14 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर 5 विकेट पर 62 रन ही बना सकी। 10वें ओवर में 44 के स्कोर लखनऊ सुपर जायंट्स ने पांचवां विकेट गंवा दिया। युवा करण शर्मा 9 रन बनाकर आउट हुए। मोईन अली ने उन्हें अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया। इस मैच में केएल राहुल नहीं खेल रहे हैं। सातवें ओवर में रवींद्र जडेजा ने लखनऊ सुपर जायंट्स को बड़ा झटका दिया।
जडेजा ने मार्कस स्टोइनिस को बोल्ड आउट किया। 34 के स्कोर पर लखनऊ का चौथा विकेट गिरा। छठे ओवर में महीश दीक्षणा ने लखनऊ को दो झटके दिए. दीक्षणा ने पहले मनन वोहरा को आउट किया और फिर कप्तान क्रुणाल पांड्या को भी पवेलियन भेज दिया. पावरप्ले पूरी तरह से चेन्नई के नाम रहा।
नई दिल्ली । लखनऊ सुपर जायंट्स ने एक कांटे के मैच में बुधवार को राजस्थान रॉयल्स को भले ही हरा दिया हो लेकिन निर्धारित समय में कम ओवर डालने के लिए कप्तान केएल राहुल पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। राहुल पर यह जुर्माना बुधवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के मैच के दौरान धीमी ओवर गति के कारण लगाया गया है।
आईपीएल की न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित आचार संहिता के तहत टीम का सीजन का यह पहला अपराध था, इसलिए राहुल पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।
मैच की बात करें तो इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने काइल मेयर्स (51) के अर्धशतक और केल राहुल (39), मार्कस स्टोइनिस (21) व निकोलस पूरन (29) की पारियों की बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट पर 154 रन का स्कोर बनाया।
जवाब में राजस्थान की टीम यशस्वी जायसवाल (44) और जोश बटलर (40) की आतिशी पारियों के बावजूद 20 ओवर में 6 विकेट पर 144 रन ही बना सकी और 10 रन से मैच हार गई।
मुंबई । रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) पर सोमवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के 15वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना लगाया गया है।
आईपीएल की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, “आईपीएल की आचार संहिता के तहत न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित यह टीम का सीजन का पहला अपराध था, इसलिए कप्तान फाफ डु प्लेसिस पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।”
इसके अलाववा लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज आवेश खान को आचार संहिता के उल्लंघन के लिए फटकार लगाई गई है। आवेश ने आईपीएल की आचार संहिता के लेवल 1 के अपराध 2.2 को मानते हुए सजा स्वीकार कर लिया है। आचार संहिता के स्तर 1 के उल्लंघन के लिए, मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होता है।
बेंगलौर। चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर को मैच की अंतिम बॉल पर रोमांचक मुक़ाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने एक विकेट से हरा दिया। मैच के आख़िरी ओवर में लखनऊ के दो विकेट ज़रूर गिरे लेकिन अंततः टीम एक विकेट से मैच जीतने में कामायब रही। मैन ऑफ द मैच निकोलस पूरन रहे ।
लखनऊ की इस जीत के हीरो रहे निकोलस पूरन। वेस्ट इंडीज की तरफ से खेलने वाले निकोलस पूरन ने लगभग अविश्वसनीय बल्लेबाज़ी करते हुए महज 19 गेंद पर ताबड़तोड़ 62 रन ठोक दिए। अपनी इस पारी में उन्होंने चार चौके और सात छक्के मारे। 325 से ज़्यादा की स्ट्राइक रेट के साथ उन्होंने बेंगलौर के हाथों से जीत छीन ली. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने महज 15 गेंद पर अपनी हॉफ़ सेंचुरी पूरी की। यह इस आईपीएल सीज़न का सबसे तेज़ अर्धशतक है। हालांकि वे टीम को जीत दिलाने तक क्रीज़ पर नहीं टिके लेकिन उनकी पारी की वजह से एक अविश्वसनीय जीत हासिल करने में कायमाब रही।
इस तरह लखनऊ सुपर जाएंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर टूर्नामेंट में तीसरी जीत हासिल कर ली है। इस जीत के साथ ही यह टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। लखनऊ सुपर जाएंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ के सामने 213 रन का लक्ष्य रखा। आरसीबी और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए इस मैच में आरसीबी के बल्लेबाजों ने दमदार बल्लेबाजी की। टीम ने इस मैच में सिर्फ 2 विकेट गंवाए। पारी की शुरुआत करने आए विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ने पहले ही ओवर से तेज़ गति से रन बनाने शुरु कर दिए। दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 96 रनों की साझेदारी हुई। विराट कोहली ने 44 गेंदों पर 61 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान 4 चौके और 4 छक्के भी जड़े। विराट के आउट होने के बाद कप्तान फाफ ने और तेजी से बल्लेबाजी शुरू कर दी। वहीं पहले विकेट के बाद मैदान पर आए मैक्सवेल ने भी शानदार पारी खेली। उन्होंने 3 चौके और 6 छक्को की मदद से 29 गेंदों पर 203.45 की स्ट्राइक रेट से 59 रन बनाए। इसके जवाब में लखनऊ ने नौ विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।