मुंबई। मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी)स्टेशन पर बुधवार को दोपहर में अचानक आग लग जाने से यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया है। रेलवे प्रशासन ने टर्मिनस के प्लेटफार्म एक पर ओवरहेड वायर की बिजली काट दी गई है। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
जानकारी के अनुसार आज दोपहर को एलटीटी के प्लेटफार्म एक पर स्थित कैंटीन में अचानक आग लगी। धीरे-धीरे आग प्लेटफार्म एक पर ही स्थित बुकिंग आफिस, आरक्षण केंद्र तक फैल गई। इस घटना के बाद रेलवे पुलिस ने तत्काल यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। मध्य रेलवे प्रशासन और फायर ब्रिगेड के जवान खबर लिखे जाने तक आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं।