धर्मशाला। पांच मैचों की टेस्ट सीरिज का आखिरी मुकाबले में भारत ने इंगलैंड पर बड़ी जीत दर्ज की है। भारतीय टीम ने पारी और 64 रनों से धर्मशाला टेस्ट को तीसरे दिन ही अपने नाम कर लिया है। इंगलैंड की टीम दूसरी पारी में 195 रनों पर ही सिमट गई। इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए सीरिज को 4-1 से अपने नाम कर लिया है।
इंगलैंड की दूसरी पारी में बलेबाजी पूरी तरह फलाॅप रही। एक मात्र बल्लेबाज जो रूट ने सबसे अधिक 84 रन बनाकर इंगलैंड को कुछ हद तक 195 के स्कोर तक पंहुचाने में अहम भूमिका निभाई। हालांकि अन्य बल्लेबाज कुछ खास नही कर पाए और जल्दी जल्दी पैवेलियन लौटते रहे। इंगलैंड की ओर से 100वां टेस्ट खेलने वाले जाॅनी बेयरेस्टो ने 39 रनों की पारी खेली। इसके अलावा टाॅम हार्टली 20 और ओली पोप ने 19 और शोएब बशीर ने 13 रनों का योगदान दिया।
गौरतलब है कि इंगलैंड ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। इंगलैंड की पहली पारी महज 218 रनों पर ही सिमट गई थी। जबाव में भारत ने कप्तान रोहित शर्मा ने 103 और शुभमन गिल 110 रनों की बदौलत भारत ने 477 रन बनाए जिसके चलते टीम इंडिया ने इंगलैड पर 259 रनों की लीड बनाई। लेकिन दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी इंगलैंड टीम की बल्लेबाजी काफी खराब रही और आखिर में पूरी टीम 195 रनों पर आलआउट हो गई।
भारत की ओर से आज रविचंद्रन अश्विन ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट लिए जबकि कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह को दो-दो तथा रविंद्र जडेजा को एक विकेट मिला।
india beat england
रांची। रोहित शर्मा और शुभमान गिल की उपयोगी हाफ सेंचुरी की बदौलत भारत ने चौथे टेस्ट मैच में पांच विकेट से इंग्लैंड को हराकर सीरीज में 3 – 1 से अजेय बढ़त ले ली।
टॉस जीतकर इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 353 रन बनाए थे। जिसके जवाब में भारत की पहली पारी 307 रन पर सिमट गई। इसके बाद इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 145 रन ही जोड़ सके। चौथी पारी में भारत के सामने 192 रनों का लक्ष्य था, जिसे टीम ने पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत को मिली जीत भारतीय टीम ने 192 रनों को पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत की दूसरी पारी में शुभमन गिल और ध्रुव जुरेल ने मिलकर एक अहम साझेदारी निभाई। भारत ने चौथे टेस्ट मैच को चौथे दिन के दूसरे सेशन में ही अपने नाम कर लिया। भारत की तरफ से ध्रुव जुरेल ने इस मुकाबले में कमाल का प्रदर्शन किया।
भारत ने बनाई अजेय बढ़त
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच को गंवाने के बाद भारतीय टीम लगातार तीन मुकाबले में जीत हासिल कर चुकी है। लगातार तीन मैचो में जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम अब इस सीरीज को अपने नाम कर लिया है। पांच मैचो की इस सीरीज में भारतीय टीम 3-1 से आगे हो गई है। भारत की कोशिश सीरीज के आखिरी मुकाबले को भी अपने नाम करने की होगी।
रोहित ने बनाया रिकॉर्ड
रांची टेस्ट जीतने के बाद रोहित शर्मा ने पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया है। राहुल द्रविड़ की कप्तानी में टीम इंडिया ने कुल 8 टेस्ट मैच जीते थे। वहीं इस जीत के बाद रोहित शर्मा ने भारत के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर की बराबरी कर ली है। सुनील गावस्कर ने बतौर कप्तान भारत के लिए 9 टेस्ट मैच जीतने का कारनामा किया था।
बता दें कि भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने वाले कप्तानों की लिस्ट में विराट कोहली सबसे टॉप पर है। विराट कोहली की कप्तानी में भारत को 40 टेस्ट में जीत मिली है। वहीं महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने 27 टेस्ट मैच जीतने में सफल रही है।
विशाखापट्टनम। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम भारत ने 106 रनों से हरा दिया। टेस्ट मैच डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने बाजी मारकर सीरीज में धमाकेदार वापसी कर ली है। सीरीज का पहला मैच इंग्लैंड ने जीता था, लेकिन अब भारतीय टीम ने ये मैच जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। ये टेस्ट में भारत की इंग्लैंड के खिलाफ 32वीं टेस्ट जीत है। टीम इंडिया ने एक टीम के खिलाफ इससे ज्यादा टेस्ट मैच नहीं जीते हैं। इंग्लैंड के अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी भारत ने 32 टेस्ट जीते हैं। दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा।
विशाखापट्टनम टेस्ट का चौथा दिन काफी रोमांचक रहा। इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 332 रनों की दरकार थी और उसके हाथों में 9 विकेट बचे हुए थे। लेकिन आर अश्विन और जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी के चलते टीम इंडिया ने इस मैच को अपने नाम किया। इस पारी में भारत की ओर से आर अश्विन ने 3 विकेट और जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट लिए।
इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। टीम इंडिया की पहली पारी 396 रन पर खत्म हुई थी। इस पारी में यशस्वी जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी की थी और 209 रन बनाए थे। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया था और इंग्लैंड की पहली पारी 253 रनों पर ढेर कर दी थी। इस दौरान जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 6 विकेट अपने नाम किए थे। वहीं, कुलदीप यादव ने तीन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया और 1 विकेट अक्षर पटेल के नाम रहा था।
दूसरी पारी में चमके शुभमन गिल
दूसरी पारी में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल के बल्ले से एक बेहतरीन पारी देखने को मिली थी। उन्होंने 147 गेंदों पर 104 रन बनाए थे। लेकिन भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में 255 रन बनाकर सिमट गई थी। ऐसे में टीम इंडिया ने इस मैच में इंग्लैंड को चौथी पारी में 399 रनों का टारगेट दिया था। लेकिन इंग्लैंड की टीम इससे पहले ही ऑल आउट हो गई।