रांची। रोहित शर्मा और शुभमान गिल की उपयोगी हाफ सेंचुरी की बदौलत भारत ने चौथे टेस्ट मैच में पांच विकेट से इंग्लैंड को हराकर सीरीज में 3 – 1 से अजेय बढ़त ले ली।
टॉस जीतकर इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 353 रन बनाए थे। जिसके जवाब में भारत की पहली पारी 307 रन पर सिमट गई। इसके बाद इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 145 रन ही जोड़ सके। चौथी पारी में भारत के सामने 192 रनों का लक्ष्य था, जिसे टीम ने पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत को मिली जीत भारतीय टीम ने 192 रनों को पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत की दूसरी पारी में शुभमन गिल और ध्रुव जुरेल ने मिलकर एक अहम साझेदारी निभाई। भारत ने चौथे टेस्ट मैच को चौथे दिन के दूसरे सेशन में ही अपने नाम कर लिया। भारत की तरफ से ध्रुव जुरेल ने इस मुकाबले में कमाल का प्रदर्शन किया।
भारत ने बनाई अजेय बढ़त
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच को गंवाने के बाद भारतीय टीम लगातार तीन मुकाबले में जीत हासिल कर चुकी है। लगातार तीन मैचो में जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम अब इस सीरीज को अपने नाम कर लिया है। पांच मैचो की इस सीरीज में भारतीय टीम 3-1 से आगे हो गई है। भारत की कोशिश सीरीज के आखिरी मुकाबले को भी अपने नाम करने की होगी।
रोहित ने बनाया रिकॉर्ड
रांची टेस्ट जीतने के बाद रोहित शर्मा ने पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया है। राहुल द्रविड़ की कप्तानी में टीम इंडिया ने कुल 8 टेस्ट मैच जीते थे। वहीं इस जीत के बाद रोहित शर्मा ने भारत के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर की बराबरी कर ली है। सुनील गावस्कर ने बतौर कप्तान भारत के लिए 9 टेस्ट मैच जीतने का कारनामा किया था।
बता दें कि भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने वाले कप्तानों की लिस्ट में विराट कोहली सबसे टॉप पर है। विराट कोहली की कप्तानी में भारत को 40 टेस्ट में जीत मिली है। वहीं महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने 27 टेस्ट मैच जीतने में सफल रही है।