गाजियाबाद। लोनी के प्रेमनगर स्थित प्राथमिक विद्यालय में बुधवार को मिड डे मील का दूध पीने से 25 बच्चों की हालत बिगड़ गयी। उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। बच्चों को सिर में दर्द, पेट में दर्द और उल्टी की शिकायत हुई। सूचना मिलने पर प्रशासन अमले में हड़कम्प मच गया। सूचना मिलने पर एसडीएम लोनी अरुण दीक्षित व सीएमओ शंखधर अस्पताल में पहुंचे और बच्चों से मिले। सीएमओ के मुताबिक सभी बच्चों की हालत खतरे से बाहर हैं। उनका इलाज चल रहा है। सूचना प्रकार खाद्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और सैंपल भरे।
मिली जानकारी के अनुसार प्राथमिक विद्यालय प्रेम नगर लोनी में 513 बच्चे पढ़ते हैं। प्रेम नगर समेत आसपास कॉलोनी के बच्चे यहां पढ़ते हैं। अभिभावकों ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे मिड डे मील का दूध आया था। स्कूल स्टाफ ने बच्चों को दूध पीने के लिए बोला था। बच्चों का कहना है कि पीने में दूध कड़वा था। बच्चों ने मना किया लेकिन फिर भी उन्हें दूध पिलाया गया। कुछ बच्चों ने स्कूल के स्टाफ द्वारा पिटाई होने के डर से कड़वा दूध पिया। कुछ बच्चों को मौके पर ही उल्टी होने लगी। कुछ बच्चों को सिर में दर्द और पेट में दर्द होने लगे। सभी बच्चों की तबीयत खराब होने पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। बीमार बच्चों को एंबुलेंस के से लोनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। लोगों की भीड़ एकत्रित होने पर पुलिस फोर्स बुलाया गया।