लखनऊ। उत्तर प्रदेश में रामपुर जिले की स्वार विधानसभा सीट और मीरजापुर जिले की छानबे सुरक्षित सीट पर उप चुनाव के लिए मतदान शुरु हो गया है। शांतिपूर्ण वोटिंग के लिए दोनों विधानसभा क्षेत्रों में भारी संख्या में स्थानीय और केंद्रीय पुलिस बल तैनात किया गया है।
शांतिपूर्ण और सुरक्षित मतदान के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय से स्वार और छानबे विधानसभा क्षेत्र में 48 कंपनी पुलिस बल मुहैया कराया गया है। इसमें 40 कंपनी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल और आठ कंपनी पीएसी शामिल है।
इसके अलावा स्थानीय पुलिस के 259 निरीक्षक एवं उपनिरीक्षक, 2163 मुख्य आरक्षी एवं आरक्षी तथा 1497 होमगार्ड भी तैनात किए गए हैं। मतदान के बाद स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों को तैनात करने का निर्देश है।