रामपुर। स्वार विधानसभा सीट के उपचुनाव के नतीजे ने एक बार फिर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां को जिले की सियासत में जबरदस्त झटका दिया है। स्वार सीट से भाजपा गठबंधन के प्रत्याशी शफीक अहमद ने 8824 वोट से जीत हासिल की है। शफीक भाजपा गठबंधन की पार्टी अपना दल एक के चुनाव चिह्न पर चुनाव मैदान में उतरे थे।
रामपुर लोकसभा सीट और रामपुर शहर विधानसभा सीट के उपचुनाव में हार का सामना करने वाले आजम खां को स्वार विधानसभा सीट के उपचुनाव में सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान की जीत की काफी उम्मीद थी। शनिवार को आए चुनाव नतीजों से उन्हें झटका लगा है। सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान को भाजपा गठबंधन के प्रत्याशी शफीक अहमद ने हराकर जीत हासिल की है।
बीते 27 साल में पहली बार स्वार सीट पर आजम खां की रणनीति बेअसर साबित हुई है। स्वार विधानसभा सीट से आजम खां के पुत्र अब्दुल्ला आजम चुनाव जीतते रहे हैं। उम्र संबंधी विवाद में फंसने के कारण अब्दुल्ला आजम को अदालत से सजा होने के बाद अपनी विधानसभा सदस्यता गंवानी पड़ी थी। सीट खाली होने के कारण इस पर उपचुनाव हुआ है।